आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म देने के बाद अपनी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दें, एक्ट्रेस ने पिछले हफ्ते ही बेटी को जन्म दिया है। इसके बाद हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नए कॉफी मग की तस्वीर शेयर की है, जिसके ऊपर ‘मम्मा’ लिखा हुआ है और वह अपने मां बनने पर काफी प्राउड फील कर रही हैं।
आलिया, अपने घर वास्तु में कप के साथ पोज करते हुए दिखाई दीं। तस्वीर में उनका कप फोक्स्ड है और वह बैकग्राउंड में हैं और आउट ऑफ फॉक्स है। हालांकि, हम बता सकते हैं कि उन्होंने ब्लैक पैंट्स और पिंक जैकेट पहनी हुई है। पोस्ट के कैप्शन में आलिया ने लिखा, ‘It me’। आलिया की इस पोस्ट पर कई फैंस ने रिएक्ट किया है और उन्होंने आलिया से अपनी बेबी की तस्वीर शेयर करने के लिए भी कहा है।
एक फैन कमेंट करते हुए लिखते हैं, कि ”आप हमें अपने बेबी की पिक दिखाइए। हम वो तस्वीर देखना चाहते हैं”। वहीं अन्य ने आलिया को ”मम्मा भट्ट” बुलाया। तो तीसरे ने लिखा, ”आपकी शानदार जर्नी की दुआ है।”
आलिया भट्ट ने अपने बेटी के जन्म की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, और हमारी जिंदगी की सबसे अच्छी खबर आ गई है। हमारा बेबी यहां है और क्या मेजिगल गर्ल है वो। हम ऑफिशियली प्यार से उमड़ रहे हैं। Blessed and obsessed PARENTS!!!! लव लव लव आलिया और रणबीर। बता दें कि 6 नवंबर को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 12.05 मिनट को दोपहर में बेटी का स्वागत किया था।
गौरतलब है कि कपल ने इस साल जून में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। ब्रह्मास्त्र कपल ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी और दोनों ने मुंबई में रणबीर कपूर के घर पर ही इंटीमेट वेडिंग की थी।
बता दें कि आलिया और रणबीर कुछ वक्त पहले ही sci-fi एक्शन फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 शिवा में दिखाई दिए थे और इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था। अयान मुखर्जी की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में दिखे थे। इसके बाद जल्द ही रणबीर कपूर डायरेक्टर लव रंजन की अगली फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह संदीप रेडेडी की गेंगस्टर ड्रामा फिल्म एनिमल में भी रशमिका मंदाना के साथ नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें:
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर गूंजी किलकारियां, कपूर खानदान ने बेटी का किया स्वागत
Alia Ranbir Baby Girl Name : डिलीवरी से पहले ही आलिया भट्ट ने सोच लिया था अपनी बेटी का नाम, जानिए पूरी डिटेल