ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
अपने ब्रेकफास्ट को इन रेसिपीज़ के साथ बनाएं हेल्दी और टेस्टी

अपने ब्रेकफास्ट को इन रेसिपीज़ के साथ बनाएं हेल्दी और टेस्टी

जैसा कि आपको पता ही होगा कि अाजकल ब्रेकफास्ट करना सेहत के लिए बहुत जरूरी माना जाता है। अगर यह ब्रेकफास्ट हेल्दी हो तो कहने ही क्या। आज हम आपको बेंगलौर के ग्रैंड मसक्यूर होटल के एक्ज़ीक्यूटिव शेफ गोपाल झा की हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपीज़ बता रहे हैं, जो हेल्दी होने के साथ- साथ बहुत टेस्टी भी हैं।

कैलीफोर्नियन ब्रेकफास्ट बेनिडिक्ट

Californian Breakfast Benedict

सामग्री – ब्रोश लोफ (Brioche loaf) की 2 मोटी स्लाइस, एवोकैडो पेस्ट 1 बड़ी चम्मच, अंडे 2, शिमला मिर्च 50 ग्राम, नटमेग पाउडर एक चुटकी, फायलो पेस्ट्री शीट 1, मौसमी फल 100 ग्राम, होलैन्डाइज़ सॉस।

कैलीफोर्नियन ब्रेकफास्ट बेनिडिक्ट की विधि

ADVERTISEMENT

सबसे पहले ब्रेड स्लाइसेज़ को टोस्ट करें और इन्हें गर्म ही रहने दें।

एक छोटे से बर्तन में पानी उबालें और अंडों को तोड़ कर इन्हें पोच होने दें।

ब्रोश ब्रेड पर ग्रिल किये हुए टमाटर की स्लाइस रखें और इसपर नटमेग के साथ शिमला मिर्च के टुकड़े डालें।

बिलकुल टॉप पर एवोकैडो पेस्ट और पोच किये हुए अंडों को डालें।

ADVERTISEMENT

ऊपर से जरूरत के अनुसार होलैन्डाइज़ सॉस डालें और फ्रूट्स फाइलो बास्केट कप के साथ इसे सर्व करें।

स्पिनेच ऑमलेट विद नाचोज़

Spanish omlette with nachos   spicy salsa

सामग्री – प्याज 1 चम्मच, हरी मिर्च 1 चम्मच, लहसुन 3 कलियां, हरी प्याज 1 बड़ा चम्मच, पीली और लाल शिमला मिर्च 1 बड़ा चम्मच, उबले आले के टुकड़े 1 बड़ा चम्मच, अंडे 3, नमक और काली मिर्च स्वादानुसार, पीसा डि गैलो 2 चम्मच, गुवाकामोल 1 बड़ा चम्मच, सार क्रीम 1 बड़ा चम्मच, नाचोज़ 10।

स्पिनेच ऑमलेट विद नाचोज़ बनाने की विधि

ADVERTISEMENT

एक फ्राइंग पैन को मध्यम ऑच पर रखकर प्याज, हरी मिर्च और लहसुन फ्राई कर लें।

इसमें थोड़ी सी काली मिर्च और नमक मिलाएं। अब इसको एक ओर रख दें।

आलू का बेस बनाकर ऊपर से कटे हुए आलू के टुकड़े रखें और इसे पैन में डाल दें। ऊपर से अंडे डालें।

अब इसके टॉप पर पिज़्जा की टॉपिंंग्स की तरह वेजीटेबल्स डालें और थोडी सी काली मिर्च छिड़कें।

ADVERTISEMENT

इसमें अब टोमैटो कैचप और टबास्को सॉस डालें। चाहें तो पारमाज़न चीज़ भी डाल सकते हैं। अब ऊपर से इस बर्तन को ढक  कर थोड़ी देर ऑच पर ही रहने दें, ताकि चीज़ अच्छी तरह से पिघल जाए।

अंत में नाचोज़ ऊपर डालकर पीसा डि गैलो और गुवाकामोल से सजाएं, सार क्रीम सबसे ऊपर डालकर सर्व करें।

इन्हें भी देखें –

खास आपके लिए कच्ची कैरी की स्वादिष्ट और लाजवाब रेसिपीज़

ADVERTISEMENT

मैंगो ड्रिंक्स की ये आसान रेसिपीज़ बनाएं और दोस्तों की तारीफ पाएं

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बनाएं ये 5 स्वादिष्ट तिरंगी रेसिपीज़…

घर पर बाजार जैसे वेज मोमोज बनाने की विधि

साउथ इंडियन स्टाइल में इडली रेसिपी

ADVERTISEMENT
07 Sep 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT