बिग बॉस सीजन 16 का आगाज हो चुका है। इस पॉपुलर रियालिटी शो में कई पॉपुलर सेलेब्स की एंट्री हुई है। लेकिन अब इस कड़ी में एक और जानी-मानी हस्ती का नाम जुड़ गया है। जी हां, अब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने जा रहे हैं। द कपिल शर्मा शो छोड़कर अब कृष्णा बिग बॉस में नजर आयेंगे। लेकिन इस कहानी में एक ट्विस्ट है, वो ये कि कृष्णा बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं बल्कि एक बेहद दिलचस्प रोल निभाते नजर आयेंगे।
दरअसल, हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि एक अंदाज में दिखाई देंगे। खबरों के मुताबिक उन्होंने इस शो को साइन कर लिया है। बिग बॉस में एंटरटेंमेंट ऐड करने के लिए कृष्णा अपने खास मजाकिया अंदाज में शो के एक सेक्शन को होस्ट करते नजर आयेंगे। बिग बज के इस खास सेग्मेंट में कृष्णा शो से बाहर होने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती- मजाक, खेल खेलते और ढेर सारी बातचीत करते दिखेंगे। कृष्णा ने इस खबर की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की है।
बिग बज के सेग्मेंट को होस्ट करने के लिए कृष्णा बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बताया, ”बिग बॉस अपने पहले सीजन से ही दर्शकों का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो रहा है। मुझे खुशी है कि मुझे बिग बज को होस्ट करने का मौका मिला है। यहां मैं बिग बॉस के घर से बाहर आए कंटेस्टेंट्स की क्लास लूंगा और घर के अंदर की खबरों को दर्शकों तक पहुंचाउंगा।”
कृष्णा ने आगे कहा, ”घर के अंदर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की क्लास लेंगे और घर के बाहर मैं। नए फॉर्मेट के साथ, मैं इस शो को नये लेवल तक ले जाउंगा। मुझे विश्वास है कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स खुलकर घर के अंदर की कहानियां सुनाएंगे और मेरी मौजूदगी इस शो में कुछ एक्स्ट्रा मसाला और तड़का लेकर आएगी।”
आपको बता दें, बिग बज के लॉन्च के साथ बिग बॉस के प्रशंसकों को बिग बॉस के घर में पर्दे के पीछे होने वाले पागलपन और रोमांच को जानने और देखने का मौका मिलेगा। इस शो की शुरुआत 9 अक्टूबर से हर रविवार सिर्फ और सिर्फ वूट ऐप पर होगी।
Bigg Boss 16 Day 3 Promo: BB ने इन तीन ‘महान कंटेस्टेंट्स’ को दी सजा
Bigg Boss 16 Episode 1 : बिग बॉस में टूटा वेक अप कॉल का नियम, हर फाइट के सेंटर में दिखी अर्चना
खत्म हुआ इंतजार, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापस लौट रही हैं दायाबेन दिशा वकानी