न्यूली वेड अथिया शेट्टी और केएल राहुल अपनी केमिस्ट्री से शादी के पहले से ही फैन्स के लिए रिलेशनशिप गोल्स सेट करते आए हैं। अब कपल ने एक मैगजीन को दिए अपने रिलेशनशिप टेस्ट में एक दूसरे के बारे में काफी मजेदार और बिलकुल नई बातों का खुलासा किया है।
वोग इंडिया के लिए शूट किए गए वीडियो में जब अथिया राहुल से पूछती हैं कि वो अपने घर में सबसे करीब किसके हैं और किससे वो डरती हैं तो राहुल कहते हैं कि वो अपनी मम्मी के बहुत करीब हैं और उनके घर में सब उनसे डरते हैं। अथिया खुद किसी से नहीं डरती हैं। इसपर अथिया ने कहा भी कि अच्छा लगा जानकर। शादी के बाद पहली बार अपने पति के साथ डिनर डेट पर पहुंचीं अथिया शेट्टी, लोगों ने LOOK को लेकर किया ट्रोल

इसी रिलेशनशिप टेस्ट में अथिया से जब ये पूछा गया कि उनमें और राहुल में अच्छा ड्राइवर कौन है, तो एक्ट्रेस ने बताया कि राहुल अच्छे ड्राइवर हैं।
केएल राहुल अपने टैटूज के लिए जाने जाते हैं और इस बारे में जब अथिया से उन्होंने पूछा कि उन्होंने कितने टैटू करवाए हैं और उनका कौन सा टैटू उनके लिए बहुत खास है, तो अथिया ने कहा कि मुझे नहीं पता लगभग 75 टैटू होंगे, लेकिन मुझे लगता है कि जो इसे बहुत पसंद होगा वो या तो इसके पेट डॉग का टूटू होगा या फिर उस लाइटहाउस का जो इसके बचपन से जुड़ा है। इसपर राहुल हां कहते हुए कहते हैं कि लेकिन अथिया को मेरे सभी टैटू से नफरत है।
अथिया और केएल राहुल ने तीन साल रिलेशनशिप में रहने के बाद 23 जनवरी 2023 में शादी की है। दोनों की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल भी हुई थी।
शादी के बंधन में बंधे अथिया शेट्टी और KL राहुल, खूबसूरत मैसेज के साथ दोनों ने शेयर की Pics
चिकनकारी लहंगा और नानी की एंटीक ईयररिंग में अथिया शेट्टी का मेहंदी लुक है बेहद खूबसूरत, देखिए Pics