बॉलीवुड में अपने दम पर अपनी जगह बना चुकी कंगना रनौत अकसर बॉलीवुड फैमिली और स्टार किड्स का मजाक उड़ाते दिखती हैं। आलिया भट्ट से लेकर अनन्या पांडे तक, कंगना किसी को भी अपने टारगेट में ले सकती हैं और खुलकर मजाक उड़ाने से भी पीछे नहीं हटती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया में कंगना का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें उन्होंने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में जाकर अनन्या पांडे को बिना नाम लिए बॉलीवुड बिम्बो बुलाया था।
दरअसल कपिल के शो पर अनन्या पांडे ने अपनी प्रतिभाओं में एक प्रतिभा ये भी बताई थी कि वो अपनी जीभ से अपनी नाक के टिप को छू सकती हैं। जब कंगना शो पर आई और कपिल ने उनसे पूछा कि उनके लिए बॉलीवुड बिम्बो कौन होता है तो कंगना ने अनन्या की तरह अपनी जीभ से नाक छूने की कोशिश करते हुए कहा कि जो लोग ऐसा करते हैं वो ही बॉलीवुड बिम्बो होते हैं। सोशल मीडिया पर कंगना के फैन पेज पर एक यूजर ने दोनों वीडियो को साथ में क्लब कर दिया है और ये वीडियो लोग बहुत देख रहे हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, सिर्फ कंगना ही ऐसा कर सकती हैं।
काम की बात करें तो कंगना ने हाल ही में अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग खत्म की है। इस पॉलिटिकल ड्रामा में कंगना ने खुद इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है और फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर के साथ महिमा चौधरी भी अहम भूमिका में दिखेंगी। जहां तक अनन्या पांडे के काम की बात है तो एक्ट्रेस ड्रीम गर्ल 2 के साथ-साथ अपने अपकमिंग वेब शो के लिए भी चर्चाओं में हैं।
ये भी पढ़े-
कंगना रनौत ने कॉमेडी शो में बॉलीवुड स्टार किड्स का उड़ाया मजाक, कहा ”उबले अंडे जैसे लगते हैं”
कंगना रनौत चाहती हैं कोई भी ना बने उनके जैसा, कहा- ‘मैं बहुत अलग तरीके से जीती हूं’