जान्हवी कपूर ने ब्लू गाउन में फ्लॉन्ट किया अपना ऑवरग्लास फिगर, मरमेड जैसी दिखी एक्ट्रेस
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इंडस्ट्री की उन यंग एक्टर्स में से एक हैं जो लाइफ को सिर्फ फिल्मों या फैशन तक सीमित नहीं रखती हैं। जान्हवी किसी भी यंगस्टर की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना और दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करना बहुत एंजॉय करती हैं, लेकिन जब भी जान्हवी अपने हाई फैशन अदाएं लोगों को दिखाती हैं तो उन्हें नोटिस न कर पाना पूरी तरह से असंभव हो जाता है। एक्ट्रेस का ऐसा ही रूप हाल ही में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान दिखा और एक्ट्रेस का ये स्टनिंग लुक चर्चाओं में है। Video: जान्हवी कपूर बनी शांतिप्रिया, दीपिका की फिल्म ओम शांति ओम का झूमर सीन किया रिक्रिएट
जान्हवी ने इस इवेंट के लिए एक प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लू गाउन पहना था जिसमें उनका परफेक्ट ऑवरग्लास फिगर आसानी से फ्लॉन्ट हो रहा था।

फाल्गुनी शेन पिकॉक के इस कस्टम मेड स्ट्रैपलेस गाउन में रिस्क नेकलाइन इसे बोल्ड टच दे रहा था। एक्ट्रेस ने इस एक्वा ब्लू कलर के शिमरी गाउन के साथ मैच करते हुए शीयर एम्बेलिश्ड ग्लव्स भी यूज किया था और उनका पूरा लुक मरमेड जैसा दिख रहा था।

इस फ्लोर लेंथ गाउन के साथ जान्हवी ने अपने एक्सेसरीज को कम से कम रखते हुए सिर्फ कान में स्टड्स और कुछ रिंग यूज किए थे। एक्ट्रेस ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में न्यूट्रल ग्लॉसी लिप्स और फॉल्स आईलैशेज और लाइट आई मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
ये भी पढ़े-
जान्हवी कपूर अपनी ब्लू बनारसी साड़ी में दिला रही हैं श्रीदेवी की याद, देखें PICS
वेडिंग गेस्ट बनने वाली हैं तो हर फंक्शन के लिए लें जान्हवी कपूर के इन साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन