जान्हवी कपूर अपनी ब्लू बनारसी साड़ी में दिला रही हैं श्रीदेवी की याद, देखें PICS
जान्हवी कपूर हाल ही में बनारसी साड़ी में दिखाई दीं और उन्हें इस अवतार में देखने के बाद हम तो Sundar Sundar, wo hassena badi sundar sundar गाना गुनगुनाने लग गए हैं। हालांकि, यह उनका ड्रीमी गेज है, जिसे देखने के बाद हमें तो उनकी मां श्रीदेवी की याद आ गई। यह लुक आने वाले वेडिंग सीजन के लिए भी एकदम परफेक्ट है और हम तो उनके इस लुक को बुकमार्क कर रहे हैं।

ग्रेसफुल गेज एंड ड्रेप
जान्हवी कपूर ने हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म मिली के प्रमोशन के लिए ब्लू रैविशिंग बनारसी साड़ी पहनी थी। उनके इस लुक को तान्या घावरी ने स्टाइल किया था और जान्हवी ने अपनी साड़ी को सॉलिड स्लीवलेस बैकलेस ब्लाउज और ऑवरसाइज कुंदन झुमका के साथ पेयर किया था। अपने लुक को एक्ट्रेस ने परफेक्टली छोटी सी काली बिंदी और गजरे के साथ पेयर किया था और उनका यह लुक देसी ग्लैम वाइब दे रहा है।

हमें एक्ट्रेस के ये नो-मेकअप-मेकअप लुक भी काफी अच्छा लग रहा है। जान्हवी ने न्यूड मेकअप बेस, थिक विंग्ड आइलाइनर और ब्राउन आइलाइनर और न्यूड लिप्स के साथ मेकअप लुक को कंप्लीट किया है।