वेडिंग गेस्ट बनने वाली हैं तो हर फंक्शन के लिए लें जान्हवी कपूर के इन साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन
घर में किसी की शादी हो या फिर किसी दोस्त की शादी का इंविटेशन आ जाए, ऐसे में सबसे पहले मन में यही ख्याल आता है कि इस खास मौके पर तैयार कैसे होना है, क्या पहनना होगा और ओवरऑल लुक कैसा हो। अगर इस साल वेडिंग सीजन पर आप भी किसी कजिन या दोस्त की शादी अटेंड करने वाली हैं और मेहंदी, संगीत से लेकर रिसेप्शन तक अपना लुक प्लान कर रही हैं, तो जान्हवी कपूर के इन साड़ी लुक्स को तुरंत बुक मार्क करें।
वेडिंग नाइट

शादी के दिन अपने लुक को कांजीवरम साड़ी के साथ प्योर ट्रेडिशनल लुक अपना सकती हैं। इसके लिए जान्हवी कपूर के इस लुक को बुकमार्क करें। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ सिल्वर जरी वाला ब्लू साड़ी स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ हेयरस्टाइल में जूड़ा बनाया था। उन्होंने इस लुक को गजरा और हेवी कुंदन झुमकों से कंप्लीट किया था।
कॉकटेल पार्टी या रिसेप्शन

कॉकटेल पार्टी या रिसेप्शन में ऑल व्हाइट साड़ी हमेशा स्टैंड आउट लुक के लिए परफेक्ट होता है। जान्हवी की तरह व्हाइट साड़ी के साथ स्ट्रपलेस ब्लाउज से अपने लुक को हॉट टच दे सकती हैं। आप इस लुक के लिए हेवी सीक्विन ऑव व्हाइट साड़ी और बैकलेस ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं।
संगीत

संगीत के लिए एक्ट्रेस की तरह सीक्विंन ब्लाउज के साथ डार्क ग्रीन प्रिंटेड साड़ी स्टाइल करें। इस लुक को कंप्लीट करते हुए हेवी ईयररिंग का चुनाव करें।
हल्दी

हल्दी का फंक्शन आमतौर पर दिन में ही होता है और ऐसे मौके के लिए जान्हवी कपूर का ये यलो साड़ी लुक परफेक्ट है। व्हाइट लेसी बॉर्डर और व्हाइट थ्रेड वर्क वाले ब्लाउज के साथ आप एक्ट्रेस की तरह यलो साड़ी में ग्लो कर सकती हैं।
मेहंदी

मेहंदी अटेंड करने वाली हैं तो जान्हवी कपूर की तरह ग्रीन लाइट साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट में स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल करें। इस तरह की साड़ी मेहंदी के लिए परफेक्ट है क्योंकि इन्हें मैनेज करना ईजी होता है और ये मेस फ्री होती हैं।