Army और आर्मी में काम करने वाला हर शख्स हम सारे भारतीयों के दिल के बहुत करीब है। लेकिन इन army men का भी एक support system है और वो है इनकी फैमिली!! इन्हीं की तरह मजबूत इरादे और हौंसला रखती है। आखिर क्या सोचती होगी एक सैन्य अधिकारी की पत्नी? कैसा लगता होगा उस बेटे को जिसके पिता सरहद पर दुश्मनों से लोहा लेते हैं? उस बेटी के लिए अपने पिता से अलग कैसा लगता होगा जिसे नहीं पता कि वो फिर उन्हें देख पाएगी या नहीं? अगर आपने कभी इन बातों पर गौर नहीं किया है तो अब कीजिए। भारतीय सेना के परिवारों की ज़ुबानी सुनिए उनके दिल की बात…इस वीडियो में। की फैमिली आर्मी के बारे में क्या सोचती है यह जानना काफी interesting होगा। आज यह Indian Army men की special message वीडियो देख कर आप भी कह उठेंगे कि I love Indian Army!
https://youtu.be/vn8I1byra7I
यह भी पढ़ें: ये 13 बातें वही समझेंगे जो घर के बड़े बच्चे हैं
यह भी पढ़ें: 7 छोटी और प्यारी बातें जो आपको खुशी और खूबसूरती दोनों देती हैं