ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
ओ साथी रे…! जानें बॉयफ्रेंड के बिना जिंदगी बेकार होती है या फिर मस्त- मस्त !!

ओ साथी रे…! जानें बॉयफ्रेंड के बिना जिंदगी बेकार होती है या फिर मस्त- मस्त !!

किशोरावस्था यानि टीन एज एक ऐसी एज होती है जब आपको अपोजिट सेक्स वाला कोई खास पसंद आने लगता है। सपनों में वो, ख्वाबो- ख्यालों में वो और आपकी हर धड़कन में वही बस जाता है। ऐसे में अकेले न कुछ खाने का मन करता है और न ही कुछ करने का। अक्सर ऐसे दिनों में आपका मन पढ़ाई- लिखाई में भी नहीं लगता। यह फीलिंग ही कुछ ऐसी खास होती है… इसे ही कहते हैं पहले प्यार की फीलिंग। हालांकि अगर आपकी यह फीलिंग दोतरफा है तो यह आपसी प्यार में बदल जाता है और फिर दोनों तरफ से कुछ न कुछ चलता ही रहता है।

boyfriend

फिर एक समय ऐसा आता है जब प्यार की यह अंगड़ाई कुछ- कुछ हकीकत की दुनिया में उतरती है और फिर दोनों ओर से ईगो, मेरा- तुम्हारा और किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगता है। इसके बाद आते हैं जुदाई के पल। हालांकि जुदाई के पल भी कई बार काफी हसीन होते हैं लेकिन अगर यह झगड़ा ज्यादा बढ़ जाता है तो फिर कमिटमेंट खत्म हो जाता है तो कई बार प्रेमी युगल एक दूसरे के दुश्मन भी बन जाते हैं। ऐसे में कई बार अलग होना खटकता भी है लेकिन यही तो जिंदगी है…। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आखिर क्या अंतर होता है बॉयफ्रेंड के साथ वाली जिंदगी और बॉयफ्रेंड के बिना वाली जिंदगी में… क्योंकि दोनों ही ओर कुछ अच्छा तो कुछ बुरा होता ही है।

ओ साथी रे….तेरे बिना भी क्या जीना…बॉयफ्रेंड के बिना बेकार है जिंदगी क्योंकि…

1. आपके पास कोई ऐसा नहीं है जिससे आप अपने दिल की बात कह सकें और उसके दिल की बात सुन सकें।
2. माथे पर प्यार से किस करने वाला कोई नहींं है।
3. गले लगाकर यह कहने वाला कोई नहीं है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा।
4. देर रात तक जगकर फोन पर बातें करने वाला कोई नहीं है।

ADVERTISEMENT

boyfriend 2
5. सुबह- सुबह गुड मॉर्निंग मैसेज करके जगाने वाला कोई नहीं है।
6. देर तक आपके साथ लंबी- लंबी वॉक करने वाला कोई नहीं है।
7. आपकी किसी भी प्रॉब्लम को अच्छी तरह से सुनकर सॉल्व करने वाला कोई नहीं है।
8. पैम्पर करने वाला कोई नहीं है।
9. डेट करने के लिए कोई नहीं है।
10. अच्छे- अच्छे गिफ्ट और फूल देने वाला कोई नहीं है।

ये जीवन है…. बॉयफ्रेंड के बिना मस्त है जिंदगी क्योंकि…

no boyfriend

1. अब फोन की बैटरी दो दिन तक चल जाती है
2. अब वेक्सिंग- थ्रेडिंग के लिए हर 15 दिनों में पार्लर जाना अब जरूरी नहीं है, यानि नो टॉर्चर।
3. ऐसा कोई डर नहीं है कि कोई देख लेगा तो क्या कहेगा।
4. बॉयफ्रेंड जो चाहे, वैसा ही बोलने का भी कोई प्रेशर नहीं है।
5. उसके सामने हमेशा मैच्योर बिहेव करने का कोई टेंशन नहीं है।
6. अच्छी नींद और देर तक सोती रह सकती हूं।

no boyfriend 1
7. उसके लिए कुछ अच्छा और टेस्टी बनाने का टेंशन खत्म।
8. क्या पहनूं जो उसे अच्छा लगे… इस टेंशन की भी छुट्टी। पाजामा या शॉर्ट्स पहनने की आजादी..
9. किसी के साथ भी घूम- फिर मौज- मज़ा कर सकते हैं, कोई डर नहीं।
10. किसी की बर्थडे या दूसरी डेट्स याद रखने का प्रेशर भी खत्म।
11. वेटलॉस के लिए जिम जाने का टॉर्चर भी नहीं रहा अब।

ADVERTISEMENT

यानि बॉयफ्रेंड के बिना यानि टेंशन के बिना जिंदगी ज्यादा मस्त है…ऑसम है…

क्या आपके साथ भी ऐसा ही है? और अगर आप इनमें कुछ पॉइंट्स और जुड़वाना चाहती हैं तो हमें जरूर लिख कर भेजें। हम आपके पॉइन्ट्स भी इनमें जरूर जोड़ेंगे।

आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप से कीजिए अपने पसंदीदा समान की शॉपिंग और वो भी 30% की छूट के साथ। यह ऑफर सिर्फ 30 जुलाई तक ही मान्य है। POPXO SHOP पर जाएं और POPXO30 कोड के साथ पाएं आकर्षक छूट।

इन्हें भी देखें –

1. आलिया के ये फिल्मी किरदार सिखाते हैं कैसे करें जिंदगी से प्यार

ADVERTISEMENT

2. #मेरा पहला प्यार: प्यार के बावजूद दूरियां बढ़ाने की मजबूरी

3. बॉयफ्रेंड से शादी कर रही हैं तो तैयार रहें इन 7 बड़े बदलाव के लिए

24 Jul 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT