केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके एक फिटनेस चैलेंज शुरू किया था, जिसे बॉलीवुड के सलमान, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जैसे अनेक सेलिब्रिटीज ने फॉलो किया। यह फिटनेस चैलेंज अनेक सेलिब्रिटीज के साथ- साथ जनता में भी बहुत पॉपुलर हुआ। यहां तक कि छोटे- छोटे बच्चों की ओर से भी वीडियो शेयर करके फिटनेस चैलेंज किये जाने लगे। इसी कड़ी में अब स्टार्स के फिटनेस चैलेंज के बाद स्टार किड्स एक दूसरे को फिटनेस चैलेंज देते नजर आ रहे हैं।
राहिल ने की वॉल क्लाइंबिंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम हैंंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनका बेटा राहिल वॉल क्लाइंबिंग कर रहा है। राहिल को वॉल पर चढ़ने में उसके कोच और मॉम जेनेलिया उसकी मदद कर रहे हैं। जेनेलिया खुद भी राहिल के पीछे वॉल पर क्लाइंब करके उसे और ऊपर जाने के लिए इंस्पायर कर रही हैं। वॉल क्लाइंब करने के बाद इस वीडियो में राहिल बच्चा पार्टी के अपने साथियों को भी फिटनेस चैलेंज के लिए नॉमिनेट करते हैं। उन्होंने जहां करीना और सैफ के बेटे तैमूर अली को चैलेंज किया है वहीं उनके साथ- साथ सलमान की बहन अर्पिता के बेटे आहिल, तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य और करण जौहर के बच्चों यश और रूही को भी चैलेंज किया है। देखें यह वीडियो -
बच्चा फिट तो देश फिट
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जेनेलिया ने लिखा है कि राहिल ने अपने बाबा का फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट किया है और वह आगे पूरे बच्चा गैंग को चैलेंज कर रहा है। साथ ही जेनेलिया ने एक नया हैशटैग #BachceFitTohDeshFit यानि ‘बच्चा फिट तो देश फिट’ डाला है।
करण जौहर हुए नरवस
राहिल के इस फिटनेस चैलेंज के जवाब में करण जौहर ने ट्वीट किया है, ‘OMG, इसे देखो, ये तो रॉकस्टार है लेकिन मैं तो अपने बच्चों के साथ ऐसा करवाने की बात सोच कर भी नरवस हूं।’
OMG!!! Look at him!!!! He’s a rock star!!!! Am nervous to even attempt this with mine😂😂😂 https://t.co/nihN0wVjyz
— Karan Johar (@karanjohar) August 29, 2018
रितेश देशमुश ने दिया था राहिल को चैलेंज
इससे पहले राहिल के पापा रितेश देशमुख ने फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए क्लाइंबिंग का वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अपने दो साल के बेटे राहिल को चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया था। रितेश के इसी चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए अब उनके बेटे का यह वीडियो जेनेलिया ने पोस्ट किया है।
युग देवगन भी एक्सेप्ट कर चुके हैं फिटनेस चैलेंज
आपको बता दें कि इससे पहले अजय देवगन और काजोल के बेटे युग देवगन भी यह फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट करके अपना खतरनाक स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं। देखें –
Yug Devgan challenges Young India for #HumFitTohIndiaFit Fitness Challenge.@narendramodi @Ra_THORe pic.twitter.com/tNbMvUciwU
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 28, 2018
इन्हें भी देखें –
1. इन सेलिब्रिटीज ने चैलेंज एक्सेप्ट कर सोशल मीडिया पर डाले कमाल के फिटनेस वीडियो
2. वायरल वीडियो: युग देवगन का चैलेंज एक्सेप्ट करके इन बच्चों ने भी डालें अपने क्यूट स्टंट वीडियो
3. फिटनेस की दीवानी इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के वीडियो देखकर आप भी ले लीजिए कुछ प्रेरणा
4. रक्षाबंधन के दिन सबसे ज्यादा पैम्पर किये जाने वाले स्टार किड बने तैमूर, देखें पिक्चर्स