गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi shayari) का त्योहार बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है। ये हिंदुओं के मुख्य त्योहारों में से एक है लेकिन इसे देश के कुछ राज्यों में ही बहुद अधिक धूमधाम के साथ मनाया जाता है। मुख्य रूप से महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। दरअसल, भगवान गणेश के जन्मदिन पर इस त्योहार को मनाया जाता है और इस वजह से गणेश चतुर्थी को गणपति महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है। हर साल भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी (ganpati bappa shayari) का त्योहार मनाया जाता है। साल 2021 में यह त्योहार 10 सितंबर को मनाया जाएगा। बता दें कि ये महोत्सव 10 दिनों तक बेहद ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। आप भी इस साल अपने दोस्तों और परिजनों को इन शायरी के साथ गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं दें।
Table of Contents
- गणेश चतुर्थी पर शायरी | Ganpati Bappa Shayari
- गणपति विशेष शायरी | ganesh chaturthi wishes shayari
- गणेश वंदना शायरी | Ganesh ji Shayari Hindi
- गणपति शायरी | Ganpati Shayari
- हैप्पी गणेश चतुर्थी शायरी | Happy Ganesh Chaturthi Shayari Hindi
- गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं शायरी | ganesh chaturthi ki shubhkamnaye shayari
गणेश चतुर्थी पर शायरी | Ganpati Bappa Shayari
हिंदू धर्म में किसी भी नए कार्य की शुरुआत करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। भगवान गणेश की पूजा से आपको सुख, समृद्धि और यश प्राप्त होता है। माना जाता है कि गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करने से बिगड़े काम बन जाते हैं। भगवान गणेश संकटों को दूर करते है। इस वजह से हम आपके लिए गणेश चतुर्थी (ganesh ji shayari in hindi) के मौके पर हम आपके लिए कुछ शायरी (ganpati shayari) लेकर आए हैं। जानिए श्री गणेश चतुर्थी पूजा विधि और व्रत कथा व महत्व
1. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
2. गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
3. गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
4. सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
5. आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
6. भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
7. कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
8. गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं!
हैप्पी गणेश चतुर्थी
9. सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी..
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
10. भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
गणपति विशेष शायरी | ganesh chaturthi wishes shayari
महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी (गणेश चतुर्थी पर शायरी) का पर्व बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां लोगों द्वारा जगह-जगह पंडाल लगाए जाते हैं और 10 दिनों तक नियमित रूप से भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। महाराष्ट्र का लालबाग के राजा का पंडाल बेहद ही मशहूर है। यहां हर साल गणेश चतुर्थी पर विशेष इंतजाम किए जाते हैं और धूमधाम से ये पर्व मनाया जाता है। इस साल आप भी गणेश महोत्सव (गणेश चतुर्थी पर शायरी) पर अपने दोस्तों और परिजनों को ये शायरी भेजें और उन्हें शुभकामनाएं दें।
1. आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।।
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।
2. आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो..
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
3. गणेश की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है गणेशा के द्वार;
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है..
जय श्री गणेश
4. गणेश गजानन की ज्योति से नूर मिलता है,
हम सबके दिलों को बेहद सुरूर मिलता है,
जो भी दिल से जाए गणपति के द्वार हर भक्त को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है..
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
5. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
6. गणपति जी का सर पर हाथ हो; हमेशा उनका साथ हो;
खुशियों का हो बसेरा; करें शुरुआत बप्पा के गुणवान से मंगल फिर हर काम हो!
गणेश चतुर्थी की शुभकामना
7. धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
”गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।।
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।।
8. भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
9. गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
10. पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना। यही मेरी
गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
How To Celebrate Ganesh Chaturthi In Hindi
गणेश वंदना शायरी | Ganesh ji Shayari Hindi
गणेश चतुर्थी (गणेश चतुर्थी 2021) के मौके पर आपको सुबह के समय स्नान करके गणपति व्रत का संकल्प करना चाहिए। इसके बाद आपको दोपहर के समय गणपति की मूर्ति या फिर चित्र को लाल कपड़े पर रखकर, गंगाजल छिड़कने के बाद उनका आह्वान करना चाहिए। भगवान गणेश (गणेश वंदना शायरी) को पुष्प, सिंदूर, जनेऊ और घास चढ़ाइए। अब गणपति जी को मोदक लड्डू चढाएं और पूजा अर्चना करें। गणेश जी की कथा सुनें और गणेशा चालीसा और अंत में आरती के साथ पूजा खत्म करें।
1. मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
2. सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
3. आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
4. गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं
गणपति बप्पा मोर्या
5. एक दो तीन चार.. गणपति की जय जय कार
पांच छे सात हाथ.. गणपति है सबके साथ।।
6. गणपति बाप्पा आये हैं साथ खुशहाली लाये हैं
गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के गीत गाये हैं।
7. गणेश चतुर्थी के पवन पर्व पर विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण…
8. अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ,
अब आंख्ने खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं
9. नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी को आप अपनो के पास रहे
10. गणराया तुझ्या येण्याने
सुख, समृध्दी, शांती, आरोग्य लाभले
सर्व संकटाचे निवारण झाले
तुझ्या आशिर्वादाने यश लाभले
असाच आशीर्वाद राहू दे…
गणेशचतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा
गणपति शायरी | Ganpati Shayari
भगवान श्रीगणेश (गणेश चतुर्थी शायरी) को मोदक बेहद ही पसंद हैं। इस वजह से गणेश चतुर्थी पर लोग मोदक का भोग लगाते हैं। साथ ही गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्र में कई सितारें अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत करते हैं। आज के समय में कई सितारें तो स्वंय घर पर इको फ्रेंडली गणपति बप्पा की मूर्ति बनाते हैं और उनकी पूजा अर्चना करते हैं। ऐसे में आप भी गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने परिजनों को ये गणपति शायरी भेजें।
1. अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई बधाई के साथ
अब आँखें खोलो देखो मैसेज
आया है गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओ के साथ
2. रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार
3. ढोल-ताशों का जोर है
भजन में भक्त भाई-विभोर है
चारो ओर नजर घुमाओ
गणपति बप्पा मोरया का ही शोर है
4. सुख संपत्ति मिले, मिले खुशी शांति अपार
आपका जीवन सफल हो,
जब आप आए गणेश जी के दरबार !!
5. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
6. आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आख़िर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं |
7. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा;
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को;
अपने हर भक्त से प्यार है!
8. सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
Happy Ganesh Chaturthi
9. जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देव
गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया !!!
ॐ गम गणपतये नमः॥ ॐ गम गणपतये नमः॥
10. खुशियो की सौगात आए,
गणेश जी आपके पास आए,
आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर
जो गणेश जी अपने साथ लाए.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी गणेश चतुर्थी शायरी | Happy Ganesh Chaturthi Shayari Hindi
गणेश चतुर्थी एक ऐसा त्यौहार है जो आस-पड़ोस और समाज को एकता के बंधन में बांधता है। सभी उम्र के लोग एक साथ इस उत्सव को मनाते हैं और Happy Ganesh Chaturthi Shayari शेयर करते हैं। इसके लिए कुछ और बेहतरीन शायरी हम यहाँ दे रहे हैं।
- गणपति हैं भगवान हमारे, प्रिय हमें वो जान से प्यारे, घर में लाएं सुख अपार, हाथ जोड़ें समस्त संसार।
- जीवन पर रहे कृपा तुम्हारी, श्रद्धा से हम करते तैयारी, पूरे परिवार के साथ, आए हम शरण तिहारी।
- रिद्धि-सिद्धि के साथ पधारो गौरी सुत गणेश, सुख के बरसे बादल मिट जाए दुःख कलेश। Happy Ganesh Chaturthi
- पुष्प चढ़ें पान चढ़ें मेवा चढ़ें, देवा, गणपति जी आ गए चलो करें सेवा।Happy Ganesh Chaturthi
- चन्द्र जैसा मुख तुम्हारा गणपति महाराज, दीजिए सुख शान्ति पूरे कीजै काज।
- आपके घर बरसे शुभ मंगल लाभ, शुभकामनाएं आपको बना रहे प्रताप। Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं शायरी | ganesh chaturthi ki shubhkamnaye shayari
गणेश चतुर्थी के दिन शुभकामनाएँ देने के लिए आपको प्रेम और आस्था से भरे हुए शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इस तरह के सन्देश आपके संबधों में अपनापन और मधुरता बढ़ा सकते हैं। इसके लिए पढ़ें कुछ और गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं शायरी।
- शुभकामनाएं आपको भेज रहे सरकार, मुबारक हो आपको गणपति का त्यौहार, घर में रहे शान्ति और बढ़े व्यापार, भाई-बंधू समाज में बना रहे सत्कार।
- सुबह की किरण ये लाई सन्देश, आज पधारेंगें श्री गणेश, रहेंगें ना अब दुःख और कलेश, बचेगी केवल खुशियाँ शेष।
- शिव के लाडले गणेश, गौरा का हैं मान, चतुर्थी को करते हैं धरती को प्रस्थान, हम अर्पित करते उनको सम्मान, आपको पर्व की शुभेच्छा श्रीमान।
- आज मौसम में भी थोड़ी सी आस्था समाई है, गणपति की सवारी सबके घर को आई है, सबने हाथों में ईष्ट की प्रतिमा उठाई है, धरम बना कर्म,श्रद्धा की कमाई है।
- मोदक बने,सजी आरती, शुरू हुआ त्यौहार, गणपति तो आ रहे, हम भी भेज रहे हैं प्यार।
तो ये थी कुछ शानदार Ganesh Chaturthi Shayari, आशा है आप यहाँ से कॉपी-पेस्ट के जरिए ये सन्देश अपने प्रियजनों को भेज सकेंगें। इस बार गणेश चतुर्थी शुभकामनाओं के साथ थोड़ा सा प्यार और सम्मान भी अपने दोस्तों के साथ साझा करें। गणेश उत्सव आपके लिए शुभ हो, इसी कामना के साथ हम आपके लिए ऐसी ही बेहतरीन शुभकामना सन्देश लाते रहने का वादा करते हैं। इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने में हमारी मदद करें।
ये भी पढ़ें,
Happy Ganesh Chaturthi Wishes In Marathi
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।
Tags- Best Ganesh Chaturthi Shayari Hindi, गणेश चतुर्थी शायरी, गणेश चतुर्थी पर शायरी, Ganpati Bappa Shayari, गणपति विशेष शायरी, ganesh chaturthi wishes shayari, गणेश वंदना शायरी, Ganesh ji Shayari Hindi, गणपति शायरी, Ganpati Shayari, हैप्पी गणेश चतुर्थी शायरी, Happy Ganesh Chaturthi Shayari Hindi, गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं शायरी, ganesh chaturthi ki shubhkamnaye shayari, Best Ganesh Chaturthi Shayari Hindi, गणेश चतुर्थी शायरी, गणेश चतुर्थी पर शायरी, Ganpati Bappa Shayari, गणपति विशेष शायरी, ganesh chaturthi wishes shayari, गणेश वंदना शायरी, Ganesh ji Shayari Hindi, गणपति शायरी, Ganpati Shayari, हैप्पी गणेश चतुर्थी शायरी, Happy Ganesh Chaturthi Shayari Hindi, गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं शायरी, ganesh chaturthi ki shubhkamnaye shayari, Best Ganesh Chaturthi Shayari Hindi, गणेश चतुर्थी शायरी, गणेश चतुर्थी पर शायरी, Ganpati Bappa Shayari, गणपति विशेष शायरी, ganesh chaturthi wishes shayari, गणेश वंदना शायरी, Ganesh ji Shayari Hindi, गणपति शायरी, Ganpati Shayari, हैप्पी गणेश चतुर्थी शायरी, Happy Ganesh Chaturthi Shayari Hindi, गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं शायरी, ganesh chaturthi ki shubhkamnaye shayari