आप चाहे कितनी बड़ी क्यों न हो गयी हों या फिर कितनी अलग क्यों न हो गयी हों, अपने आपको देखने का नज़रिया कभी नहीं बदलना चाहिए। आप पहले भी खूबसूरत थी और अभी भी खूबसूरत हैं और हमेशा ही रहेंगी Beautiful! आपकी आंखें, आपके बाल, आपका शरीर सब कुछ आपको हर दिन खुल के जीने का मौका देता है और आपको उन्हें जीना है क्योंकि यही ज़िंदगी तो बनाती है हमें Beautiful! ‘Unblushed’ की #FindYourBeautiful की नई inspiring video वीडियो में राधिका आप्टे की तरह आप भी ढूंढ सकते हैं अपनी खूबसूरती। हर बात में, हर काम में और हर शख्स में है खूबसूरती बस जरुरत है तो खुद को जानने की और दूसरों की बातों को छोड़ कर आगे बढ़ने की। लाइफ में एक बार तो वह काम करना ही चाहिए जिससे आपको डर लगता है क्योंकि डर हमेशा आपको आगे बढ़ने से रोकता है।
https://youtu.be/MtjS1lsO3JM
यह भी पढ़ें: हर लड़की की Body में होते हैं ये 10 बदलाव उसके 20’s में
यह भी पढ़ें: आपकी Body कुछ कह रही है.. क्या आप सुन रही हैं?