और आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है, जी हां फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं और दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की पिक्स वायरल हो रही हैं। कपल की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं और हम दावा कर सकते हैं कि आप भी दोनों की इन पिक्स के फैन होने वाले हैं। लो की सगाई से लेकर ब्राइडल गोल्स सेट करने तक हम शिबानी और फरहान की शादी की छोटी से छोटी डिटेल पर नजर जमाए हुए थे और हमारे सब्र का फल हमें मिला है क्योंकि दोनों की तस्वीरें बहुत ही खूबसूरत हैं। एक और जहां फरहान पिक्स में ब्लैक सूट में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं शिबानी रेड गाउन में दिखाई दे रही हैं।
दोनों की पिक्चर परफेक्ट वेडिंग थी, जिसमें केवल उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। लेकिन कम लोगों की मौजूदगी में भी शिबानी ने अपने लुक को एकदम परफेक्ट ब्राइडल लुक दिया है। ब्राइड ने अपने ऑफ-शोल्डर गाउन को ड्रीमी मेकअप और सॉफ्ट कर्ल के साथ कंप्लीट किया है। उनके मिनिमल लुकिंग गाउन के अलावा उनके मिनिमल मेकअप ने भी फैंस का दिल जीत लिया है। शिबानी के ब्राइडल लुक की कुछ चीजों ने हमारा दिल जीत लिया है और हमें ये कहना पड़ेगा कि उनकी वेडिंग किसी ड्रीम से कम नहीं थी।
जानकारी के मुताबिक कपल अपनी शादी को बेसिक ही रखना चाहते थे। यहां तक कि दोनों ने ट्रेडिशनल निकाह और मराठी सेरेमनी की जगह केवल एक दूसरे के साथ कसमें ही ली हैं।
शिबानी ने तो हम सभी के सोशल मीडिया को प्यार से भर दिया है और उनकी तस्वीरों ने हमारे दिल में खास जगह बना ली है। इंस्टाग्राम पर देखकर हम बता सकते हैं कि कपल को दोनों को PDA में भरोसा है। दोनों एक दूसरे के बहुत बड़े सपोर्टर हैं और एक दूसरे को हमेशा चियर करते हैं।
दोनों को हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें:
फरहान-शिबानी की हल्दी सेरेमनी में दिखे ये सितारे, होने वाली दुल्हन की बहन ने लूट ली महफिल
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर इस दिन करेंगे मराठी रीति-रिवाजों से शादी, जानें डिटेल्स