‘ये है मोहब्बतें’ फेम दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया इन दिनों बालाजी टेलीफिल्म्स के टीवी शो ‘कयामत की रात’ में नजर आ रहे हैं। टीवी की दो लोकप्रिय एक्ट्रेसेस, दलजीत कौर और करिश्मा तन्ना, इस शो में विवेक का साथ दे रही हैं। हालांकि, इन तीनों की केमिस्ट्री देखकर लग रहा है कि ये अब सिर्फ को- स्टार्स नहीं हैं… ।
क्या कयामत लाएगी यह सवारी!
किसी टीवी शो में साथ काम करते हुए कलाकार अक्सर एक- दूसरे के करीब आ जाते हैं। डैशिंग एक्टर विवेक दहिया भी अपनी एक्ट्रेस पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी से ‘ये है मोहब्बतें’ के सेट पर ही मिले थे। अब फिलहाल वे शो ‘कयामत की रात’ में सुपरनैचुरल एक्टिविटीज का सामना करते हुए नज़र आ रहे हैं। एकता कपूर के इस शो में क्या होता है, यह तो आप जानते ही हैं, हम आपको दिखाते हैं पर्दे के पीछे की कहानी! विवेक दहिया स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं और आजकल उनकी बाइक पर सवारी कर रही हैं करिश्मा तन्ना।
करिश्मा तन्ना का बोल्ड अंदाज
‘बिग बॉस’ फेम करिश्मा तन्ना ‘कयामत की रात’ के अलावा सुपरहिट सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 3’ में भी अपने जलवे बिखेरते नजर आ रही हैं। इससे पहले वे ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आई थीं। इन दिनों करिश्मा तन्ना अपने करियर के अलावा किसी दूसरी वजह से भी सुर्खियों में छाई हुई हैं।
दरअसल, करिश्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ पूल फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वे बोल्ड स्विमसूट में गजब ढा रही हैं।
उफ! करिश्मा का करिश्मा
‘बिग बॉस’ के घर में करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की नजदीकियों के चर्चे आम हुए थे। उसके बाद वे डांस शो ‘झलक दिखला जा’ में भी नजर आई थीं। करिश्मा तन्ना के फैंस को उनका बिकिनी वाला पूल फोटोशूट बेहद पसंद आया है।
खास बात है कि जहां आजकल एक्ट्रेसेस को उनके हर फोटोशूट के लिए ट्रोल्स का शिकार होना पड़ रहा है, वहीं करिश्मा के फैंस ने उनके पोस्ट पर काफी पॉज़िटिव कमेंट्स लिखे हैं। इसका मतलब साफ है कि ‘नागार्जुन – एक योद्धा’ से लेकर ‘नागिन’ तक का उनका सफर शानदार है।
दर्शकों ने तो टीवी की इस ‘नागिन’ पर अपना प्यार बरसा दिया है, आपकी क्या राय है?
ये भी पढ़ें :
विवेक दहिया को मिला शादी का प्रपोजल, दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया जवाब
अब सिंगर बनना चाहती हैं टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी !
फिटनेस के लिए क्रेजी है ‘ये है मोहब्बतें’ की यह ‘नागिन’, देखें वीडियो
ग्रीस में मिनी ब्रेक एंजॉय कर रही है यह ‘नागिन’