दिवाली 5 दिनों तक चलने वाला त्योहार है और इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस के साथ होती है। धनतेरस के आते ही एक तरफ जहां लोग अपनों को धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं (Diwali Wishes in Hindi) भेजना शुरु कर देते हैं। धनत्रयोदशी के नाम से भी जाने जाने वाले धनतेरस पर सोना, चांदी और पीतल की वस्तुएं खरीदना बहुत शुभ माना जाता है और हर कोई अपनी क्षमता अनुसार इस दिन खरीदारी करता है। लेकिन इसके साथ अपनों को लोग धनतेरस की हार्दिक शुभकामना (dhanteras wishes in hindi) भेजना नहीं भूलते हैं। धनतेरस को ‘राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस’ भी घोषित किया गया है। क्या आप जानते हैं कि धनतेरस क्यों मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र-मंथन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। यह त्योहार उन्हीं को समर्पित है। धनतेरस के दिन बाजार ग्राहकों से भरे रहते हैं। इस खास अवसर पर आप भी अपनों को भेजिए धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं (dhanteras ki hardik shubhkamnaye)। इसके साथ ही लोग इस दिन धनतेरस के कोट्स (dhanteras quotes in hindi) भी एक दूसरे को फॉरवर्ड करते रहते हैं। दिवाली पर कविता हिंदी में
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं | Dhanteras ki Hardik Shubhkamnaye 2022
धनतेरस के दिन खरीदी हुई वस्तु को दीवाली पर गणेश-लक्ष्मी जी को चढ़ाने की प्रथा भी है। कहते हैं ऐसा करने पर लक्ष्मी जी का आशीर्वाद हमेशा घर पर बना रहता है। इस दिन के धार्मिक महत्व को देखते हुए इस दिन दोस्तों और परिवार के लोगों को धनतेरस पर बधाई भेजना भी अब आम है (happy dhanteras wishes quotes in hindi)। एक कथा के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान जब भगवान धन्वन्तरि प्रकट हुए थे तो उनके हाथो में अमृत से भरा कलश था। भगवान धन्वन्तरि चूंकि कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए ही इस अवसर पर बर्तन खरीदने की परंपरा है। समय के साथ लोग इस दिन सोने और चांदी से बने आभूषण भी खरीदने लगे। इस दिन कुछ भी खरीदने के पहले लोगों के पास ये जानकारी भी जरूर होनी चाहिए कि धनतेरस पे क्या ख़रीदे और क्या नहीं। सोशल मीडिया और इंटरनेट पर आपको एक से बढ़कर एक धनतेरस की शुभकामनाएं(unique dhanteras wishes in hindi) मिलेंगी। पढ़िए ऐसे ही चुनिंदा धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं (dhanteras ki shubhkamnaye in hindi) जिन्हें आप लोगों को भेज सकते हैं-
1- दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
2- रोशनी और खुशी के इस पावन पर्व पर
ईश्वर आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करे
घर में सुख सम्पन्नता बरसाए,
खूब पटाखे चलाइये, मिठाईयांं खाईये और खुशी मनाइये।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
3- खुशियों की सौगात हो,
मां लक्ष्मी का आगाज हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
4- लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें.!
5- दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका
हर एक अरमान हो मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
आती है दिवाली से एक दिन पहले
6- करती है पैसो की बारिश
कहेते हे हम इसको धनतेरस
ये तो है बड़ी सुहानी।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
Aap sabhi ko dhanteras ki hardik shubhkamnaye in hindi | आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये हिंदी में
धनतेरस पर अपने दोस्तों को सीधे सपाट अंदाज में धनतेरस की धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये देना चाहते हैं तो कुछ अच्छे संदेश के साथ दोस्तों को कहें आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं(Aap sabhi ko dhanteras ki hardik shubhkamnaye in hindi)।
1. यह धनतेरस आपको अधिक से अधिक सफलता की ओर यात्रा के रूप में धन और समृद्धि प्रदान करे। शुभ धनतेरस!!
2. यह धनतेरस उत्सव आपको समृद्धि और प्रचुरता प्रदान करे। अनंत खुशियाँ आपके द्वार पर आती हैं। आपके जीवन में बहुत उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। शुभ धनत्रयोदशी!
3. प्रिय देवी लक्ष्मी और प्रिय कुबेर महाराज! धनत्रयोदशी के दिव्य अवसर पर इस संदेश के प्राप्तकर्ता को अच्छे स्वास्थ्य, अच्छे धन और सौभाग्य का आशीर्वाद दें। शुभ धनतेरस!
4. पूरे घर में चावल के आटे और सिंदूर के पाउडर से छोटे-छोटे पदचिन्ह बनाएं और माता लक्ष्मी के लंबे समय से प्रतीक्षित आगमन का संकेत देने के लिए रात भर दीपक जलाते रहें। आपको और आपके पूरे परिवार को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
5. आइए धनतेरस के त्योहार पर परंपरा के अनुसार कुछ सोना-चांदी खरीदें और इस खास दिन को मनाएं… आपको धनतेरस की शुभकामनाएं।
6. दीये घंटों चमकते हैं, सूरज एक दिन के लिए चमकता है, लेकिन आपके लिए मेरी इच्छाएं हमेशा के लिए चमकने वाली हैं। धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
7. धनतेरस का पर्व आपके दिल और घर को खुशियों से रोशन करे और इसे खुशियों और सफलता की चमक से भर दे…. आपको धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
8. यह धनतेरस नई आशाओं, अनदेखे रास्तों और विभिन्न दृष्टिकोणों के साथ नए सपनों को रोशन करे। आपका जीवन उज्ज्वल और सुंदर हो, और सुखद आश्चर्य और क्षणों से भरा हो। शुभ धनतेरस!
9. धनतेरस के अवसर पर, आपके जीवन का प्रत्येक दिन भगवान धन्वंतरि द्वारा उज्ज्वल और आशीर्वादित हो। सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
10. बचपन की यादों से भरा त्योहार, यादों से भरा आसमान, मिठाइयों से भरा मुंह, दीयों से भरा घर और खुशियों से भरा दिल। शुभ धनतेरस!
Dhanteras Wishes in Hindi 2022 | धनतेरस की शुभकामनाएं
कहा जाता है कि धनतेरस के दिन वस्तु खरीदने से उसमें तेरह गुणा वृद्धि होती है। धनतेरस की शाम घर के बाहर मुख्य द्वार पर और आंगन में दीप जलाने की प्रथा भी है। कहते हैं जो प्राणी धनतेरस की शाम यम के नाम पर दक्षिण दिशा में दीया जलाकर रखता है उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती है। इसके अलावा धन्वन्तरि को देवताओं का चिकित्सक भी माना जाता हैं इसलिए चिकित्सकों के लिए धनतेरस का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। तो अब जब आप जानते हैं कि धनतेरस क्यों खास है तो अपने सोशल ग्रुप में सभी को धनतेरस पर शुभकामनाएं और कोट्स( happy dhanteras wishes quotes in hindi) भेजना न भूलें। धनतेरस के इस शुभ अवसर पर अपनों को भेजिए धनतेरस विशेष (dhanteras wishes in hindi text)।
1- धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार
जीवन में लाएं खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार
सभी कामना करे आपकी स्वीकार
धनतेरस की बधाई।
2- धनतेरस का शुभ दिन आया
सबके लिए खुशियां लाया
लक्ष्मी-गणेश विराजे घर में
सदा रहे सुखों की छाया
धनतेरस की हार्दिक बधाई।
3- लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज
धनतेरस की हार्दिक बधाई।
4- धन धान्य भरी है धनतेरस;
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक
आओ मिल करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
5- धन धान्य से भरी हो धनतेरस
माता लक्ष्मी हैं इसकी प्रेरक,
आओ मिल करें पूजन उनका
जो हैं जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की शुभकामनाएं
6- आर्शीवाद बड़ो का,
प्यार दोस्तों का,
दुआएं सबकी,
करुणा रब की,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाए….!!!!
8. दीप जले तो रोशन आपका जहां हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो।
9. बढ़े आपका कारोबार
मिले आपको खुशियां अपार
मां लक्ष्मी आए आपके द्वार
मुबारक हो आपको धनतेरस का त्योहार
10. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप और धनवान हों
Happy Dhanteras 2022
11. श्री राम जी आपके घर सुखों की बरसात करें
दुखों का नाश करें, प्रेम की फुलझड़ी और अनार
आपके घर को रोशन करें
रोशनी के दीये आपके घर में खुशियां लाए।
हैप्पी धनतेरस
12. धनतेरस की सबको बधाई
सदा रहे घर में लक्ष्मी की परछाई।
प्रेम मोहब्बत से रहना सब
क्यूंकि धन के रूप बरसता है रब
धनतेरस की हार्दिक बधाई।
unique dhanteras wishes in hindi | धनतेरस की कुछ अलग शुभकामनाएं हिंदी में
धनतेरस के मौके पर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए आप कुछ मजेदार संदेश (happy dhanteras funny wishes in hindi) या बिलकुल अलग, क्रिएटिव मेसेज (creative dhanteras wishes in hindi) भी भेज सकते हैं।
1. सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई
2. आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो!
शुभ धनतेरस 2022
3. धनदौलत से भले ही गरीब रहो
मगर दिल से हमेशा अमीर रहो
क्योंकि धन दौलत खत्म हो जाते हैं
दिल की अमीरी नहीं
हैप्पी धनतेरस
4. मेहनत कर्म करने वाले पर
रहे लक्ष्मी जी की कृपा सदा,
लाखों खर्च करने के बाद भी
पैसा बचता ही रहे सदा
धनतेरस की शुभकामनाएं
5. आती है दिवाली से पहले
करती है पैसों की बारिश
कहते हैं हम इसको धनतेरस
ये तो है बड़ी सुहानी, बड़ी मस्त
हैप्पी धनतेरस 2022
6. घर की करें सफाई
फूल और कंदिल से घर को सजाएं
सुन्दर सी रंगोली बनाएं
मां लक्ष्मी आने को हैं तैयार
हैप्पी धनतेरस
7. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप और धनवान हों
धनतेरस की शुभकामनाएं
8. दिनो दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
9.धन-धान्य भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिलकर करें उनका पूजन,
जो हैं जीवन की उद्धारक.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
10. घनर-घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्योहार,
भेंट में आए उपहार ही उपहार.
धनतेरस की हार्दिक बधाई।
happy dhanteras wishes quotes in hindi | धनतेरस की शुभकामनाएं और उद्धरण
धनतेरस पर दोस्तों को आप हर साल धनतेरस की शुभकामनाएं और उद्धरण जरूर भेजते होंगे। इस साल अपने अपनों को भेजें ये खूबसूरत संदेश (best wishes on dhanteras in hindi)। इन संदेशों में आप शुभकामनाएं, कोट्स, शायरी (dhanteras wishes shayari in hindi) आदि भेज सकते हैं।
1. आती ही दिवाली से एक दिन पहले
करता है पैसे की बारिश
कहते ही हम इस्को धनतेरस
ये तो वह बड़ी सुहानी बड़ी मस्त..
आपको और आपके परिवार को धनतेरस 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।
2. अपने घरों और दिलों को स्वच्छ करें, मोमबत्तियों से सजाएं, रंगोली बनाएं और दीये जलाएं क्योंकि देवी लक्ष्मी आने वाली हैं। शुभ धनतेरस!!
3. दीये घंटों चमकते हैं, सूरज एक दिन के लिए चमकता है, लेकिन आपके लिए मेरी इच्छाएं हमेशा के लिए चमकने वाली हैं। धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
4. धनतेरस पर आपके घर धन की वर्षो हो
देवी लक्ष्मी का वास हो
खुशी और सफलताओं से महके घर आंगन
और मां का आशीर्वाद सदा आपके साथ हो।
हैप्पी धनतेरस
5. महालक्ष्मी का हाथ हो,
धन दौलत की बरसात हो,
रहे न दरिद्र कोई धरा पर,
ऐसा ही आशीर्वाद हो…
धनतेरस की शुभकामनाएं
6. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी की कृपा सदा रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों,
Happy Dhanteras 2022
Dhanteras ki wishes in hindi | धनतेरस की विशेष
धनतेरस के दिन शाम में पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन जैसे-जैसे शाम होता है, वैसे-वैसे बाजार में रौनक छाने लगती हैं। यदि आप भी दोपहर से शाम के बीच धातु की खरीदारी करते हैं तो सुबह के समय ही दोस्तों को भेजें धनतेरस की शुभकामनाएं(dhanteras wishes in hindi text)। अगर व्हाट्सऐप पर दोस्तों को संदेश भेजना पसंद है तो अपने हर दोस्त को एक संदेश जरूर भेजें(whatsapp dhanteras wishes in hindi)।
1. सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई….
2. धन की ज्योति का प्रकाश,
पुलकित हो धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए ख़ास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस.
धनतेरस की हार्दिक शुभ कामनाएं
3. यह धनतेरस इतना खास हो,
घर आपके लक्ष्मी का वास हो,
दूर ना हो कोई सब आपके पास हो..
शुभ धनतेरस…
4. दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।
5. दिनोंदिन बढ़ता जाए आपका व्यापार,
परिवार में रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा धन की बौछार ऐसा हो
आपका धनतेरस का त्यौहार..
6. धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे
खुशियों की छाया!
धनतेरस की हार्दिक बधाई आपको!
7. दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती सा आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो।
धनतेरस की बधाई!
8. सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई!
9. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो!
आपको धनतेरस की बधाई!
10. आपके घर में धन की बरसात हो
शान्ति का वास हो
संकटों का नाश हो
लक्ष्मी का वास हो
हैप्पी धनतेरस 2022
Shubh dhanteras wishes in hindi | शुभ धनतेरस की शुभकामनाएं
अगर आप हिंदी में दोस्तों को धनतेरस की शुभकामनाएं (dhanteras wishes in hindi text) देना चाहते हैं तो हम शुभ धनतेरस की शुभकामनाएं आपके लिए खास लेकर आए हैं। पांच दिनों तक मनाए जाने वाले दिवाली के मौके पर दिवाली और इसके पहले मनाए जाने वाले धनतेरस पर दोस्तों को बधाई और बेस्ट विशेज भेजें (diwali and dhanteras wishes in hindi)।
1. आपके घर में धन की बरसात हो
शान्ति का वास हो
संकटों का नाश हो
लक्ष्मी का वास हो
2. लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतना धन,
कि आप चिल्लर पाने को तरसे.
हैप्पी धनतेरस!
3. धन की ज्योति का प्रकाश,
पुलकित हो धरती, जगमग आकाश,
प्रार्थना है आप के लिए ख़ास, धनतेरस के शुभ दिन,
पूरी हो आपकी हर आस.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
4. सिर पर आपके मां लक्ष्मी का हाथ हो,
चारो तरफ से आप पर धन की बरसात हो.
शुभ धनतेरस!
5. सफलता कदम चूमती रहे
ख़ुशी आसपास घुमती रहे
आपका यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए
लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए
हैप्पी धनतेरस!
Dhanteras Quotes in Hindi 2022 | धनतेरस की बधाई हिंदी में
धनतेरस दिवाली के दो दिन पहले मनाया जाता है। कहा जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वन्तरि और मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था, यही वजह है कि धनतेरस को भगवान धन्वन्तरि और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। जैन आगम में धनतेरस को धन्य तेरस या ध्यान तेरस भी कहते हैं। इस दिन तदु पुराने बर्तनों को बदल कर नए बर्तन भी खरीदते हैं। इस खास अवसर पर पढ़िए धनतेरस कोट्स (happy dhanteras wishes quotes in hindi)।
1- धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
2- सफलता कदम चूमती रहे,
खुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये,
लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये.
धनतेरस की शुभकामनाएं
3- प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,
धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
4- सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई
धनतेरस की हार्दिक बधाई
5- धनतेरस की है सबको बधाई
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई,
प्रेम मोहब्बत से रहना सब
क्योंकि धन के रूप में बरसता है रब।
6- असुर पराजय, देवता विजय दिवस,
लक्ष्मी वास, लक्ष्मी कृपा, जय घोष दिवस,
अमृत पायो देवता और जीवन पायो राजकुमार,
सुख-समृधि-धन-वृद्धि-देव दिवस
धनतेरस की आपको ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
Dhanteras motivational quotes in hindi | धनतेरस की प्रेरक शुभकामनाएं हिंदी में
धनतेरस के मौके पर अपने दोस्तों को मोटिवेशनल कोट्स (dhanteras quotes in hindi) भी भेजें जा सकते हैं। ये कोट्स आपके दोस्तों का दिन बनाने के लिए अच्छे हैं और उनके चेहरे पर स्माइल आएगा। साथ ही आप पांच दिनों के इस त्योहार पर कुछ खास तरीकों के पकवान से भी अपने अपनों के चेहरे पर स्माइल ला सकती हैं और इसके लिए आप धनतेरस से लेकर भाईदूज तक डिनर या लंच में बनाएं रोज एक खास डिश।
1. माँ लक्ष्मी आपके सभी दुखो का करे नाश,
इस धनतेरस आपके जीवन में खुशियां आये बहुत खास।
2. कहे चाहे कोई कुछ भी धन तो है ही सबका ही
चहेता धनवान बनने का खवाब यहाँ हर कोई हैं देखता।
3. धन की ज्योत का प्रकाश, पुलकित धरती जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है आप के लिए ख़ास,
धनतेरस के शुभ दिन पूरी हो हर आस।
4. धन की ज्योत का प्रकाश, पुलकित धरती जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है आप के लिए ख़ास,
धनतेरस के शुभ दिन पूरी हो हर आस।
5. खूब मीठे-मीठे पकवान खाए सेहत में चार चाँद
लगाए लोग तो सिर्फ गए हैं चाँद तक आप उस
से भी ऊपर जाये धनतेरस की
आप सब को ढेरो शुभकामनाये।
Shubh dhanteras quotes in hindi | शुभ धनतेरस हिंदी में उद्धरण
1. धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश
आज ये प्रार्थना है, आपके लिए खास
धनतेरस की शुभ दिन, पूरी हो हर आस।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
2. धनतेरस का ये त्योहार
जीवन में लाए खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी कामना करे आपकी स्वीकार
हैप्पी धनतेरस
Dhanteras funny quotes in hindi | धनतेरस की मजेदार शुभकामनाएं हिंदी में
धनतेरस पर खरीदारी की धूम और बाजार में महंगाई पर कई लोग दोस्तों को एक से एक धनतेरस की मजेदार शुभकामनाएं हिंदी में भेजते हैं। अगर आपको भी ऐसे संदेश भेजना पसंद है तो पढ़े ये जोक्स-
1. यारों धनतेरस पर लड़कियां बहुत रुलाती हैं, सुनारों को धनवान और हमें कंगाल बनाती हैं।
2. बिना धन के धनतेरस पर धन को तरसते हैं, कुबेर भी ऐसे हैं जो सिर्फ अमीरों पर बरसते हैं।
3. आपको इतना धन मिले की कंफ्यूज हो जाओ कि अकाउंट खोले या बैंक। हैप्पी धनतेरस।
4. धनतेरस पर जग और मग दोनों लें, इस तरह आपकी दिवाली भी जगमग हो जाएगी।
5. धनतेरस पर तकिया खरीद सकते हैं क्या? आखिर वो भी सोने की चीज है।
Dhanteras Status in Hindi 2022 | धनतेरस स्टेटस
धनतेरस शुभकामना संदेश अगर आप अपने हर कॉन्टैक्ट को शेयर नहीं कर पा रहे हैं तो सोचना क्या है अपने स्टेटस और स्टोरी में आप इन धनतेरस से जुड़े स्टेटस (Dhanteras Status in Hindi) लगाएं।
1- दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका
हर एक अरमान हो मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
शुभ धनतेरस।
2- धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस ।
धनतेरस की हार्दिक बधाई।
3- दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
4- पुलकित धरती, जगमग आकाश
आज है प्रार्थना आप के लिए यह खास,
धनतेरस के शुभ दिन पर पूरी हो हर आस
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
5- आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो;
मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो;
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरस!
dhanteras wishes status in hindi | धनतेरस की शुभकामनाएं स्टेटस
1. लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज।
धनतेरस की शुभकामनाएं
2. महालक्ष्मी का हाथ हो
धन दौलत की बरसात हो,
रहे न दरिद्र कोई धरा पर
ऐसा ही आशीर्वाद हो…
धनतेरस की शुभकामनाएं
3. दिन-प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में सदा हो प्यार की बरसात
सुख-समृद्धि आए आपके द्वार
मंगलमय हो आपको धनतेरस का त्योहार
Happy Dhanteras 2022
4. धनतेरस आपके जीवन में लाए खुशियां अपार
रिद्धि सिद्धि गणपति विराजें आपको द्वार
Happy Dhanteras 2022
Dhanteras Message in Hindi 2022 | धनतेरस पर बधाई सन्देश
धनतेरस भारत के विभिन्न भागों में अलग-अलग तरह से मनाया जाता है। ग्रामीण इलाकों में, किसान अपने मवेशियों को अच्छे से सजाकर उनकी पूजा करते हैं। महाराष्ट्र में लोग सूखे धनिया के बीज को पीसकर गुड़ के साथ मिलाकर एक मिश्रण बनाकर ‘नैवेद्य’ तैयार करते हैं। वहीं पश्चिमी भारत के व्यापारिक समुदाय के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है। धनतेरस के इस विशेष पर्व पर पढ़िए धनतेरस बधाई सन्देश (Dhanteras Message in Hindi)।
1- दीपक में रोशनी, रोशनी में प्रकाश,
पुलकित है धरती, जगमग है आकाश,
पटाखों का शोर, दीयों की कतार,
विराजे मां लक्ष्मी आपके द्वार
2- लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
3- रोशनी और खुशी के इस पावन पर्व पर
ईश्वर आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करे
और घर में सुख सम्पन्नता बरसाए,
खूब पटाखे चलाइये, मिठाइयां खाईये और खुशी मनाइये। शुभ धनतेरस!
4- त्योहार धनतेरस का फिर से है आया
सबके लिए है खुशियां लाया
मां लक्ष्मी और गणपति विराजें घर आपके
ऐसी है हमारी मंगल कामना
धनतेरस की बधाई।
5- ये धनतेरस खुशी से निकले,
दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।
6. खूब मीठे-मीठे पकवान खाएं
सेहत में चार चांद लगाएं
लोग तो सिर्फ गए हैं चांद तक
आप उससे भी ऊपर जाएं
धनतेरस की आप सबको ढेर सारी बधाइयां
7. आपके घर में धन की बारिश हो
लक्ष्मी जी का वास हो,
धन धान्य की कभी कमी न हो,
सेहत और सुख अपरंपार हो।
हैप्पी धनतेरस
8. दिन प्रतिदिन बढ़े आपका व्यापार
घर में हो सुख संमृद्धी अपरंपार
होती रहे सदा धन की बौछार
धनतेरस की सबको बधाई
सदा बनी रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई।
9. धनतेरस का दिन है आया
प्रेम मोहब्बत से रहना सब
क्यूंकि आज के दिन खुशियों और धन बनकर
खुब बरसते हैं रब।
10. मां लक्ष्मी और भगवान धनवंतरी की रहे
हम सबपर कृपा अपार
दिन रात बढ़े आपका व्यापार
सबसे पाएं आप भरपूर प्यार
हैप्पी धनतेरस
dhanteras text message in hindi | धनतेरस के लिए बधाई सन्देश
1. आया धनतेरस का त्यौहार
इस पावन मौके पर विनती है प्रभू से
कि धन और संपदा की होती रहे आप पर सदा बौछार।
2. लक्ष्मी का साथ हो, सरस्वती का हाथ हो
गणेश जी की कृपा रहे
घर में खुशियों बेशुमार हो।
धनतेरस की बधाई
3. महालक्ष्मी का नूर आप पर बरसे
हर शिखर पर आपका नाम चमके
संकट का नाश और शांति का वास हो…
घनतेरस की हार्दिक बधाई।
4. प्रेम हो विश्वास हो धन की बौछार हो,
महालक्ष्मी का घर में वास हो,
आपके सर पर उन्नति का ताज हो,
धनतेरस की बहुत-बहुत बधाइयां
5. धनतेरस के शुभ अवसर पर,
सोने जैसा चमके आपका भाग्य,
सफलता आपके चूमे कदम,
और घर परिवार में हो सुख का विस्तार।
धनतेरस की बहुत-बहुत बधाइयां।
dhanteras shayari in hindi | धनतेरस के लिए शायरी हिंदी में
धनतेरस पर एक दूसरे को विश करते हुए आप हिंदी शायरी (dhanteras shayari in hindi) को भी यूज कर सकते हैं।
1. दिनोंदिन बढ़ता जाए आपका व्यापार,
परिवार में बना रहे हमेशा प्यार,
होती रहे सदा धन की बौछार,
बताइए कैसे मना रहे हैं,
धनतेरस का त्यौहार..
2. दिवाली से एक दिन पहले आकर
करती है पैसो की बारिश
कहेते हे हम इसको धनतेरस।
ये त्योहार कर देता है हमें मस्त।
3. धन आप पर इतना बरसे,
कभी आप पैसों को ना तरसे।
वैभव की हो बौछार.
मुबारक हो आपको धनतेरस का त्योहार।
4. बाजारों में हो रहा है शोर
है धनतेरस की महक चारों ओर।
खुशियां एकदम पुरजोर है
त्योहार का ऐसा जोर है।
5. इस धनतेरस धन का हो आपको लाभ
खुशियों का हो आपके घर में वास,
निरोगिता हो आपके साथ,
सुख समृद्धि से भरपूर हो आपका साल,
सेहत हो आपका दमदार,
बस ऐसा ही मंगलमय हो आपका
धनतेरस का त्योहार।
dhanteras suvichar in hindi | धनतेरस पर सुविचार हिंदी में
धनतेरस पर अपने खास लोगों को धनतेरस से जुड़े सुविचार (dhanteras suvichar in hindi) भी भेज सकती हैं।
1. कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशिया आसपास घुमती रहे
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार
ऐसा हो आपके लिए धनतेरस का त्यौहार.
धनतेरस की हार्दिक बधाई
2. इन दीपों से रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक काम हो,
माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर,
धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो,
धनतेरस की हार्दिक बधाई!!
3. आप सबसे संबंध ही हमारा
सबसे बड़ा धन है,
उन संबंधों को नमन
स्नेह सदा बनाए रखे ।
हैप्पी धनतेरस
4. सच्चा धन क्या है?
जानते हो क्या?
अरे तुम्हें जो आजीविका
के साथ साथ शांति भी दे
जो जीवन के साथ साथ
5. अंतर में भी उल्लास भर दे
अतः इस धनतेरस आप सबको भी
सच्चा धन प्राप्त हो!!
धनतेरस की हार्दिक बधाई
ये भी पढ़े-
2022 Dhanteras Par Kya Kharide | धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए– धनतेरस के मौके पर हम यहां आपको बताने वाले हैं, कि धनतेरस (dhanteras 2022) के मौके (धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए) पर आपको क्या खरीदना चाहिए।
धनतेरस क्यों मनाया जाता है और इससे जुडी कुछ खास बाते – धनतेरस को धनत्रयोदशी और धन्वंतरि त्रयोदशी भी कहा जाता है। इसके नाम में ही इसकी तारीख़ और अहमियत छिपी है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
dhanteras quotes in hindi, dhanteras wishes in hindi, happy dhanteras wishes in hindi, dhanteras status in hindi, happy dhanteras in hindi, dhanteras message in hindi, dhanteras greetings in hindi, happy dhanteras hindi, dhanteras ka status, dhanteras sms in hindi, happy dhanteras message in hindi, quotes for dhanteras in hindi, message on dhanteras in hindi, धनतेरस की शुभकामनाएं, धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं, धनतेरस शुभकामनाएं, धनतेरस की बधाई , धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश, धनतेरस शुभकामना सन्देश, धनतेरस शुभकामना संदेश, Happy dhanteras wishes quotes in hindi, best quotes on dhanteras in hindi, quotes on dhanteras in hindi, dhanteras wishes quotes in hindi, dhanteras motivational quotes in hindi, shubh dhanteras quotes in hindi, dhanteras funny quotes in hindi, unique dhanteras wishes in hindi, dhanteras wishes in hindi, wishes happy dhanteras in hindi, happy dhanteras wishes in hindi, dhanteras ki wishes in hindi, shubh dhanteras wishes in hindi, whatsapp dhanteras wishes in hindi, wishes on dhanteras in hindi, best dhanteras wishes in hindi, dhanteras wishes status in hindi, diwali and dhanteras wishes in hindi, happy dhanteras funny wishes in hindi, creative dhanteras wishes in hindi, best wishes on dhanteras in hindi, dhanteras wishes shayari in hindi, dhanteras status in hindi, dhanteras wishes status in hindi, dhanteras ki shubhkamnaye in hindi, aap sabhi ko dhanteras ki hardik shubhkamnaye in hindi, dhanteras ki hardik shubhkamnaye in hindi, dhanteras shubhkamnaye in hindi, dhanteras message in hindi, dhanteras text message in hindi, dhanteras shayari in hindi, dhanteras suvichar in hindi, dhanteras ki badhai in hindi