ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की दयाबेन ने सीरियल में वापसी के लिए रखी थी ये बड़ी शर्त

“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की दयाबेन ने सीरियल में वापसी के लिए रखी थी ये बड़ी शर्त

सब टीवी के मशहूर सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के फैंस की लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सीरियल में लम्बे समय से गायब सबकी फेवरिट दयाबेन यानि दिशा वकानी अब वापसी कर रही हैं। इस बात की पुष्टि खुद सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी ने की। आपको बता दें कि दिशा वकानी लम्बे समय से मैटरनिटी लीव पर थीं और अब जब कि वो वापस आ रही हैं तो उनके साथ शर्तों की एक लम्बी लिस्ट है, जिसे सीरियल मेकर्स ने मान लिया है।

18947948 425637214470413 6667711868322185216 n

क्या है दयाबेन की शर्तें

दरअसल दयाबेन का किरदार दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसी लोकप्रियता को देखते हुए अब तक दिशा वकानी को हर एपिसोड के लिए 1 लाख 25 हजार रुपये की फीस मिलती थी। मगर अब दिशा ने इस फीस को बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार रुपये करने की डिमांड रख दी है। साथ ही महीने में सिर्फ 15 दिन और 11 बजे से 6 बजे तक ही काम करने की शर्त भी रखी है। माना जा रहा है कि ये शर्तें उन्होंने अपनी बेटी और फैमिली को समय देने के लिए रखी है, जिससे वो ज्यादा से ज्यादा समय अपनी बेटी और परिवार के साथ बिता सकें।

1234

ADVERTISEMENT

मेकर्स ने मानी शर्त

दिशा वकानी अका दयाबेन की ये शर्तें मानना मेकर्स के लिए मजबूरी है। क्योंकि उनका किरदार लोगों के दिलो- दिमाग पर कुछ इस कदर छाया हुआ है कि फैंस दिशा की जगह किसी और एक्ट्रेस को दयाबेन का किरदार निभाते हुए स्वीकार नहीं कर पाएंगे। यही वजह है कि “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के मेकर्स ने दिशा वकानी की सारी शर्तें मान ली हैं। जल्द ही आपको सीरियल में एक बार फिर दयाबेन “हे मां माता जी” करती हुई नजर आएंगी।

36085271 167961237396873 2906165637741019136 n

पिछले साल दिया बेटी को जन्म

आपको बता दें कि दिशा वकानी ने साल 2015 में चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पांड्या से शादी कर ली थी, जिसके बाद पिछले साल नवंबर में उन्होंने बेटी को जन्म दिया। तब से ही दयाबेन का किरदार सीरियल से नदारद था। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी बेटी की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं, जिन्हें उनके फैंस ने काफी पसंद किया था। अब एक साल बाद अपनी मैटरनिटी लीव पूरी कर दिशा वकानी सीरियल में फिर से नजर आएंगी।

Disha Vakani Daughter

ADVERTISEMENT

इमेज सोर्सः Instagram

ये भी पढ़ें

सीरियल “नामकरण” की इस एक्ट्रेस ने अपनी बॉडीशेमिंग पर कह डाली ये बड़ी बात!

अपने पसंदीदा टीवी सीरियल की बहुओं से सीखें न्यूड मेकअप की आर्ट

ADVERTISEMENT

तस्वीरों में देखें, पहले सीरियल से अब तक, कितनी बदल चुकी हैं आपके पसंदीदा टीवी सीरियल्स की बहुएं

दिव्यांका त्रिपाठी के ये खूबसूरत फेस्टिव आउटफिट्स आपको भी बना देंगे दीवाना

26 Sep 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT