शादी तो हो गई (finally!) और थैंक गॉड आप फ्री हुईं हल्दी-मेहंदी और रस्मों के उन तमाम ताम-झाम से। एक नई और एक्साइटिंग जिंदगी आपका इंतज़ार कर रही है। ऐसे में एक नई-नवेली दुल्हन बहुत कुछ सोचती है। कुछ नये ख़्वाब बुनती है और कुछ पुराने दिन समेटती है। शादी के सारे फंक्शन खत्म होने के बाद ये वो ख्याल हैं जिन्हें सोचते ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी-
1. थैंक गॉड! अब फुर्सत मिल गई उस 20 किलो के घाघरे और 10 किलो के मेकअप से!
शादी की तमाम रस्मों के बाद आप आज़ाद हैं अपने भारी भरकम कपड़ों और गहनों से खुद को अलग कर एक सिंपल सी साड़ी पहनने के लिए। (cool & light!)
2. मुक्ति मिली फोटो-फाइल भरी मुस्कुराहटों से!
सभी रिश्तेदारों, दोस्तों और हर 10 सेकेंड में बिजली की तरह गिरने वाले कैमरा-क्लिक अब आपका पीछा नहीं करेंगे। सच में कितना मुश्किल होता है न, लगातार बेवजह मुस्कुराते रहो।
3. क्या ये मेहंदी कभी छूटेगी?
कुछ लोग मेहंदी से दूर भागते हैं। शादी वाले दिन तो मेहंदी दुल्हन का सबसे खूबसूरत श्रृंगार होता है पर उसके बाद जब आप जींस-स्कर्ट जैसे वेस्टर्न आउटफिट में बाहर जाते हैं तो हाथों की ये मेहंदी मुसीबत बन जाती है।
4. हनीमून का एक्साइटमेंट!
शादी तो हो गई, अब हनीमून की बारी है। शादी का सबसे एक्साइटिंग और खूबसूरत गिफ्ट!
5. Wow! फाइनली मैं सो सकती हूं!
वो सारी रस्में खत्म हुईं जिनके लिए आपको रातभर जागरण करना पड़ता था। अब आप ले सकती हैं एक लंबी गहरी नींद।
6. बैक-मसाज चाहिए.. क्या सासु मां समझेंगी?
सबके पैर छूते-छूटे कमर टूट गई है इसलिए अगर मम्मीजी यानि आपकी सासु मां नहीं भी समझती हैं तो आप किसी बहाने से बाहर जाएं और बैक-मसाज लें, आपको वाकई इसकी ज़रूरत है।
7. क्या अब कॉफी लेने के लिए भी ‘तैयार’ होना पड़ेगा?
शादी खत्म हुई है पर मेहमान नहीं! तो ज़ाहिर है आप अपने सेक्सी गाउन में बाहर नहीं जा सकती। ठीक से तैयार होकर बाहर निकलना फिलहाल नहीं टल सकता।
8. चेकलिस्ट- साड़ी, पल्लू, बाल, लिपस्टिक… Uff!
आपके दिमाग में ये हमेशा चलता रहेगा कि आप ठीक तो लग रही हैं न! ओह! वो दिन जब आप झोले जैसे पैंट्स और बिखरे बालों में कहीं भी निकलती थीं।
9. पूरी ज़िंदगी उसके साथ! Hmmm …
आप भले ही अपने हसबैंड डियर से बेहद प्यार करती हों पर ये बात आपको एक बार ज़रूर चौंकाएगी कि अब आपके ऑप्शन खत्म हो गए हैं।
10. O.M.G.! क्या पूरी जिंदगी इतने लोगों के लिए खाना बनाना पड़ेगा!
दिमाग चलाओ और सासू माँ को पटाओ! एक बेहतरीन कुक जो आपको भी खाना बनाना सिखा ही देंगी। तो जब सीख नहीं जाती तब तक तो मिल गई न छुट्टी! 😉
11. क्या सबको पता है, रात में क्या हुआ!
ज़रूरी नहीं, पर अंदाज़ा सबको है।
12. अब वो शरारती पल… जब हम चाहें!
आप जब चाहें वो खूबसूरत पल दोबारा जी सकती हैं। Come on! आप नए कपल हैं।
13. मुझे अपनी सबसे करीबी दोस्त से बात करनी है, पर वक्त ही नहीं है!
शादी की रात और आपका मिस से मिसेज़ बनना। ऐसा बहुत कुछ है जिसे आप अपनी बेस्ट फ्रेंड से शेयर करने के लिए एक्साइटेड हैं पर क्या करें ये रिश्तेदार आपको छोड़ते ही नहीं।
14. विश्वास नहीं होता, हमारी शादी हो गई!
इतने महीनों की प्लानिंग और इतने फंक्शन…सबकुछ कितनी जल्दी हो गया न। विश्वास ही नहीं होता कि अब आप ‘Mr. & Mrs.’ बन गये हैं। gifs: tumblr.com, giphy.com