हमारी बॉलीवुड फिल्मों का हमारे मूड पर बहुत ज्यादा और बहुत जल्दी असर होता है। फिर चाहे हमें उदास करना हो, हंसाना हो, रुलाना हो या फिर रोमांटिक बनाना हो…हमारी फिल्में ये सारे काम चुटकियों में कर देती हैं। अपनी इसी सुपर पॉवर से ये फिल्म और इनके गाने हमारी पर्सनल लाइफ में आई बोरियत को भी चुटकियों में गायब कर देती हैं!! तो अब अपना दिल संभाल कर बैठ जाइए…क्योंकि हम लाए हैं आपके लिए कुछ ऐसे ही प्यार में मदहोश करने वाले सेक्सी गानों की एक लिस्ट जिन्हें देखकर आपको अपने पार्टनर की याद आ जाएगी!! ये गाने आपको रिचार्ज भी कर देंगे, और अगर आपको अपना रिश्ता कुछ डल और बोरिंग-सा लग रहा है तो ये गाने इतने सेक्सी हैं कि आपका वो पुराना रोमांस भी वापस ले आएंगे! तो पेश हैं…बोल्ड और सेक्सी सॉन्ग के कुछ चुनिंदा ऑप्शन –
1.मोहब्बत बरसा देना तू…
बेड पर जाने से बस चंद मिनट पहले इस सांग को प्ले करें… रोमांस तो जैसे हवाओं में घुलने लगेगा! रिश्ते में एक वक्त ऐसा भी आता है जब आपको ऊब होने लगती है या आप खुद को पहले की क्रेजी फील नहीं करतीं। ऐसे में ज़रूरत होती है थोड़ा नमक ऐड करने की। ये सेक्सी गाना नमक के साथ ही दूसरे मसाले भी ऐड करने का काम करेगा। प्ले तो कीजिए…
2. वजह तुम हो
मेरी जिंदगी में तुमसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट कुछ भी नहीं है… ज़रूरी तो नहीं कि आप यह बात हर बार उसे बोलकर ही बताएं, इमोशन जता देना इससे कही ज्यादा इफेक्टिव होता है। यह सेक्सी सॉन्ग उन गानों में से है जिसे चलाते ही आपके फीलिंग्स पार्टनर तक खुद ब खुद चले जायेंगे बिना आपके कुछ कहें।
3.सांसों को जीने का इशारा मिल गया
आज घर में केवल आप और वो ही हैं!! तो स्वीटहार्ट क्यों न इस मौके को कैश किया जाए?? …और कैश कैसे करना है ये जानने के लिए बस एक बार इस सेक्सी गाने को प्ले कर लीजिए। विश्वास कीजिये, आप कोई अगला सवाल नहीं पूछेंगी!
https://www.youtube.com/watch?v=BpyRhwru21w
4. तुम्हें अपना बनाने का जुनूं सर पे है
आप नॉटी बनने की शुरुआत तो कीजिए… ये फोरप्ले के लिए बेस्ट सेक्सी गाना साबित होगा!
5.आज फिर तुम पर प्यार आया है
हर रोज पास तो होते हैं, लेकिन साथ नहीं हो पाते!! ये केवल आपकी नहीं, बदलती लाइफस्टाइल की भी गलती है। छोड़िए ये सब। आज आपको केवल उसके साथ होना है और उसे भी यही फील कराने में ये सेक्सी सॉन्ग आपकी पूरी हेल्प करेगा।
6. आशिक बनाया आपने
वो फील कितना क्यूट होता है न जब कोई आपको कहे कि आपने उसे आशिक बना दिया है!! ठीक वैसा फील आज आप उसे दीजिए। बात ज़ज्बातों की हो तो क्या फर्क पड़ता है कि यह सेक्सी गाना मेल वॉइस् में है!!
7. मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी की कैमिस्ट्री
सोए इमोशन जगाने में म्यूजिक बड़ा रोल प्ले करता है। तो आपको जरूरत है वैसा म्यूजिक प्ले करने की। मल्लिका और इमरान की केमिस्ट्री और बैकग्राउंड म्यूजिक मिलकर ऐसा महौल बनाते हैं कि खुद को रोक पाना इम्पॉसिबल होगा!!
यह भी पढ़ें: साल की सबसे रोमांटिक Melody – बाजीराव मस्तानी का “आयत…”!!
यह भी पढ़ें: Bedroom में ये 9 चीजें कभी न करें!