BB16 एक्स कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा को सलमान के बाद मिली अनुपम खेर से तारीफ, साजिद खान की फिल्म में दिख सकती हैं एक्ट्रेस
बिग बॉस 16 में अपने बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा कुछ दिनों पहले ही घर से एविक्ट हुई हैं। टिकट टू फिनाले वीक की शुरूआत के ठीक पहले ही एक्ट्रेस को घर से बाहर आना पड़ा था। उस समय घरवालों ने उन्हें घर में सबसे कम इंवॉल्वमेंट के लिए घर से बेघर किया था, लेकिन सौंदर्या को इस सफर में सलमान खान की तारीफ भी मिली थी। कौन हैं सौंदर्या शर्मा? जानें उनकी बायोग्राफी, परिवार, नेट वॉर्थ और अन्य बातें
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर सलमान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान उन्हें सबसे ज्यादा स्मार्ट और बुद्धिमान कहते हैं। साथ ही वो एक्ट्रेस को शातिर भी कहते हैं और ये भी कि ये अच्छी बात है।एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, आपको पता है कि ये सही है जब सलमान खान खुद आपकी तारीफ करते हैं।
सौंदर्या के इस वीडियो को ट्वविटर पर रिट्वीट करते हुए अनुपम खेर ने भी सौंदर्या की तारीफ की है और लिखा है, डियर सौंदर्या, तुम्हारी जर्नी एक डॉक्टर से लेकर रांची डायरीज तक, फिर रक्तांचल और फिर बिग बॉस की एक प्रतिभागी बनने तक कई उतार चढ़ाव से भरी रही है। लेकिन तुमने हर स्थिति में अपने सम्मान और डटे रहने की प्रवृत्ति को नहीं छोड़ा। तुम्हारे आने वाले सभी प्रोजक्ट्स के लिए शुभकामनाएं। बढ़े चलो।
Dear @soundarya_20 ! Your journey from being a doctor to acting in #RanchiDiaries to #Raktanchal to being a participant in #Bigboss has had its ups and downs. But you have always maintained your dignity & survival instincts. Good luck with your upcoming projects. बढ़े चलो!! 👍🥊 https://t.co/lQ3wXLGCHo
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 31, 2023
सौंदर्या ने अनुपम खेर को इस ट्वीट के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा है कि हमेशा तारीफ करने मोटिवेट करने के लिए धन्यवाद कहा है। अनुपम खेर और सौंदर्या साथ में फिल्म रांची डायरी में काम कर चुके हैं।
साजिद खान की फिल्म में सौंदर्या
बिग बॉस में मंडली के सदस्यों और दूसरी तरफ अर्चना का अच्छी दोस्त रही सौंदर्या को लेकर ये चर्चाएं भी हैं कि शो के एक्स कंटेस्टेंट साजिद खान ने अपनी फिल्म के एक गाने के लिए एक्ट्रेस को साइन किया है।
सौंदर्या शर्मा बिग बॉस के घर में शुरू से ही किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रही। उनकी गौतम विज से नजदीकियों को लेकर उन्हें घर में फेक भी कहा गया था और लड़ाई झगड़ों में घरवालों ने उनकी बोल्ड पर्सनैलिटी और मॉडर्न अप्रोच को हमेशा टार्गेट किया था।
बिग बॉस की अदालत में सौंदर्या शर्मा और गौतम विग का रिलेशन बना मुद्दा, देखें Video
शालीन-टीना के रिलेशनशिप को जज करने के लिए ट्रोल हुई सौंदर्या शर्मा, क्या ऐसी कैरेक्टर शेमिंग सही है