बिग बॉस 16 में दिन पर दिन ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है और दर्शकों को यह काफी पसंद भी आ रहा है। इसी बीच बिग बॉस में कल के एपिसोड में शालिन भनोट एक बार फिर आपा खोते हुए दिखाई दिए और घर से बाहर जाने की बात करते हुए नजर आए। हालांकि, फिर शालिन क्या फैसला लेते हैं और घर में क्या होता है, यह जानने के लिए आपको हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस 16 के 28 दिसंबर के एपिसोड में क्या-क्या हुआ।
अर्चना और विकास के बीच होती है लड़ाई
एपिसोड के शुरुआत में ही अर्चना और विकास के बीच लड़ाई होते हुए नजर आती है। दोनों के बीच किचन में लड़ाई होती है और दोनों इस दौरान एक दूसरे को काफी गलत बोलते हैं। दोनों की लड़ाई के बीच में घरवालों को खाना मिलने का इंतजार करना पड़ता है। इसके बाद प्रियंका चहर चौधरी भी कहती हैं कि वह अर्चना के हाथ का खाना नहीं खाएंगी क्योंकि वह सबके लिए बहुत गलत-गलत चीजें बोलती हैं। वह कहती हैं कि मैं उनके हाथ का खाना नहीं कहूंगी क्योंकि वह दिल की गंदी हैं और वह मेरे लिए कितना गलत-गलत बोलती हैं। वह कहती हैं कि हम अपने लिए खुद खाना बना कर खा लेंगे। शालिन भनोट भी कहते हैं कि हमें इज्जत की रोटी चाहिए।
घर से बाहर जाने की बात करते हैं शालिन
शालिन भनोट, अर्चना की बातों से काफी आहत हो जाते हैं और गार्डन एरिया में जाकर कैमरा में देखते हुए कहते हैं कि मुझे यहां नहीं रहना है मुझे कंफेशन रूम में बुलाइए। इसके बाद जब साजिद खान उनके पास जाते हैं और पूछते हैं तो वह रोने लगते हैं और कहते हैं कि वह मेरी मां के लिए पता नहीं क्या-क्या बोल रही हैं। इसके बाद साजिद खान अंदर आते हैं। साजिद खान प्रियंका और अर्चना दोनों की बातें सुनते हैं। वहीं शालिन रोते हुए अपनी बात बिग बॉस के सामने रखते हैं और टीना उन्हें शांत करने की कोशिश करती हैं।
शालिन को समझाते हैं शिव और निमृत
निमृत और शिव मिलकर शालिन को समझाते हैं और कहते हैं कि अगर कोई है ऐसा तो आपको भी ऐसा बनने की जरूरत नहीं है। वहीं दूसरी ओर सौंदर्या, अर्चना को समझा रही होती हैं कि आप किसी को मत बोलो ना तो वह कहती हैं कि मुझे इमेज की चिंता नहीं है तो मैं तो बोलूंगी। इतना ही नहीं प्रियंका भी बाद में शालिन को समझाते हैं। वहीं शालिन कहते हैं कि यहां कोई भी किसी को भी कुछ भी कह सकता है।
सौंदर्या और श्रीजीता एक दूसरे को करते हैं किस
सौंदर्या और श्रीजीता, शिव और अब्दू के साथ बैठे होते हैं और दोनों एक दूसरे को किस करते हैं। इसके बाद दोनों अब्दू और शिव को किस करने के लिए कहते हैं लेकिन दोनों ऐसा नहीं करते हैं। इसके बाद सौंदर्या शिव और अब्दू दोनों को गाल पर किस करती हैं।
महीन से अपने दिल की बात शेयर करती हैं टीना
टीना दत्ता, महीन के साथ बैठकर अपने दिल की बात करती हैं और साथ ही महीन के मन की बात भी बोलती हैं। टीना कहती हैं कि तुम यहां बैठ कर बस लड़कों को देखती रहो लेकिन बता दूं कि यहां कोई भी लड़का अच्छा नहीं है।
अब्दू की सब्जी की हुई दिक्कत
गलती से विकास अब्दू की सब्जी खा लेते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि विकास को नहीं पता होता है कि कटोरी में रखी सब्जी उनकी होती है और इस वजह से वह उनकी सब्जी खा लेते हैं और बाद में निमृत बताती हैं कि वो अब्दू की सब्जी थी जिसमें मसाला नहीं था।
माहीन से बात करते हुए रो पड़ती हैं टीना
टीना दत्ता, माहीन से बात करते हुए रोने लग जाती हैं और कहती हैं कि उन्हें जूजू की काफी याद आ रही है। इसके बाद वह कहती हैं कि इस घर में कोई अपना नहीं है और सब खेल रहे हैं।
विकास से माफी मांगती हैं अर्चना
अर्चना और विकास किचन में होते हैं और तब अर्चना उन्हें सॉरी बोलती हैं। विकास कहते हैं कि मुझे लगा कि तू अच्छी लड़की है और इसलिए मैंने तुझे अपने दिल की बात कही है। इसके बाद अर्चना कहती हैं कि मेरी बात का ऐसा मतलब नहीं था और मैं तुम्हें हर्ट नहीं करना चाहती थी और इसलिए सॉरी।
टीना और शालिन अपनी मिसअंडरस्टैंडिंग पर करते हैं बात
टीना और शालिन एक बार फिर से घर में साथ में बैठे हुए नजर आए और इस दौरान दोनों साथ में बात करते हुए नजर आए। टीना बताती हैं कि उन्हें शालिन की कौन सी बात बुरी लगी। इसके बाद शालिन कहते हैं कि मैं तो बस मजाक कर रहा था और फिर टीना कहती हैं कि आपके पास घर में सबकी केयर करने का सबसे बात करने का वक्त है लेकिन मेरे लिए नहीं है।
अंकित को याद कर के रो पड़ीं प्रियंका
प्रियंका और शालिन साथ में बैठे होते हैं और तब अंकित के बारे में बात करते हुए वह रो पड़ती हैं।
टीना ने कहा शालिन ने मेरा मजाक बना कर रख दिया है
प्रियंका से शालिन को लेकर अपने रिश्ते पर दिल की बात करती हैं टीना। वहीं शालिन भी विकास को बताते हैं कि दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं।
MYGLAMM के इस FREE GIFT के साथ एक स्टार की तरह हो GLAMM Up