एक्सटेंशन मिलने के बाद से ही बिग बॉस के घर में कापी उथल-पुथल होता दिख रहा है। शो में जैसा कि पहले साजिद की मंडली और अर्चना ने आपस में तय किया था कि वो अंकित को घर से बाहर करेंगे और बिग बॉस के एविक्शन ट्विस्ट में ये काम हो भी गया तो घर में प्रियंका चहर चौधरी को देखना वाकई दिलचस्प होगा। आइए जानते हैं कि कल बिग बॉस के घर में क्या क्या हुआ-
अंकित प्रियंका को समझाते हैं
अंकित के गले लगकर प्रियंका खूब रोती हैं और ये बोलती हैं कि नॉमिनेशन से क्यों नहीं निकाला। प्रियंका फूट-फूट कर रोती हैं। अंकित कहते हैं कि सात हफ्ते की बात है, जबकि प्रियंका कहती हैं कि मुझे मेंटली तैयार होने का भी मौका नहीं मिला। अंकित बोलते भी हैं कि क्या कर रही हो यार, ये गेम शो है। तुम इतना क्या कर रही हो। प्रियंका बार-बार यही कहती हैं कि मैं प्रीपेयर्ड नहीं थी। अंकित थोड़ा परेशान भी होते हैं।
बहुत खुश दिखी अर्चना
अर्चना कहती हैं कि जब वो जा रहा है कि तो हम सब चाहते थे कि वो जाए तो इसे दिखाने में क्या हर्ज है। अर्चना से अपनी खुशी छुपाई ही नहीं जा रही थी। वो दलेर मेहंदी का गाना गाती और नाचती रहती हैं।साथ ही कहती हैं,” अब देखेंगे ये किसका कंधा पकड़ती है।”
बारह हफ्ते सिर्फ इनके रोमांस में गया है। अब हो सकता है कि प्रियंका की अच्छाई भी सामने आ गई। स्टैन उन्हें समझाते हैं कि ऐसा नहीं करो ये सिर्फ गेम है। इसपर अर्चना सबसे कहती हैं कि सबलोग तो चाहते थे कि वो जाए। अंदर से बहुत खुश हो बस दिखा नहीं रहे हो। स्टैन, निमृत सभी कहते हैं ऐसा नहीं है।
पहले लड़े फिर लगे गले अंकित प्रियंका
अंकित प्रियंका को अपना ब्रेसलेट पहनाते हैं क्योंकि प्रियंका जिद करती हैं। फिर अंकित कहते हैं कि यार तुम्हें मुझे याद ही क्यों करना है। इसपर अंकित कहते हैं कि तुम ओवर रिएक्ट क्यों कर रही हो। दोनों ब्रेसलेट पर लड़ते हैं और फिर गले मिलते हैं। और कहते हैं कि तुम क्यों इमोशनल हो रही हो, ये इमोशनल होने की जगह है। अंकित बाहर आकर सबसे मिलते हैं और जाते जाते हंसते हुए कहते हैं इसे तंग मत करना। टीना, शालीन प्रियंका को भी गले लगाते हैं।
घरवाले प्रियंका की करते हैं केयर
श्रीजिता प्रियंका से कहती हैं कि अर्चना तुम्हें गले लगाना चाहती है। फिर दोनों बात करना शुरू करते हैं और अर्चना ने फिर से प्रियंका से कहा कि अब तुम्हारा नया जन्म होगा। प्रियंका और टीना साथ में खाना खाती हैं और टीना कहती हैं कि काश हम पहले दोस्त बन जाते। अंकित के जाने से मुझे बहुत दिक्कत हुई।
लड़े श्रीजिता और विकास
सुबह सुबह विकास और श्रीजिता का आपस में बहस करते हैं। विकास श्रीजिता को लोमड़ी कहते हैं जबकि श्रीजिता ने उन्हें कहा कि घर में और लोग भी हैं। विकास कहते हैं कि तुम मेरे लिए हो ही नहीं। श्रीजिता उन्हें डस्ट पार्टिकल, चोमू कहते हैं। पीछे से स्टैन कमेंट करते हैं कि कैमरा देखकर फाइट करने का।
शालीन और प्रियंका टीना पर बात करते हैं
प्रियंका पूछती हैं कि टीना के साथ सब कैसा है तो इसपर शालीन भनोट कहते हैें कि मैं अपने दिल से बहुत कर चुका हूं। प्रियंका बोलती हैं कि उसके एक्सपेक्टेशन कुछ और हैं , तो शालीन कहते हैं कि मैंने अपना सौ प्रतिशत दिया है।
स्टैन ने किया रैप
स्टैन विकास, टीना को बताते हैं कि जब बूबा से उनका झगड़ा हुआ तो उन्होंने ये गाना उसे सुनाया था। फिर स्टैन ने अपना रैप उन्हें सुनाया। बाद में टीना ने शालीन की पुरानी बातों को लेकर स्टैन के सामने उनकी बुराई की। ये भी कि वो बार-बार सॉरी बोल देता है और प्रियंका के साथ भी बात करता है। मैं स्टक हो गई हूं और शालीन सबको जा जाकर मेरा इमेज खराब करता है और सबके सामने खुद सती सावित्रि बनता है। वो खुद विक्टिम बनता है और मेरा इमेज खराब है।
साजिद ने टीना को कहा पीपल प्लीजर
साजिद खान ने टीना को कहा कि तुम पीपल प्लीजर हो और चाहती हो तुमको सब पसंद करें। टीना ने कहा कि हां मैं चाहती हूं कि लोग मुझे पसंद करें। साजिद समझाते हैं कि तुम अचानक नॉमिनेट होते ही लड़ने लगती हो। पहले लोग तुमको तुम्हारे कैरेक्टर के नाम से जानते थे, लेकिन अब वो तुम्हें टीना दत्ता के नाम से जानते हो।
सुंबुल कहती हैं कि हां मैं फहमान को प्यार करती हूं
सुंबुल से शिव कहते हैं कि तुम उसका फहमान का टीशर्ट क्यों सूंघती हो। साजिद कहते हैं कि क्या तू उससे प्यार करती हो, इस पर सुंबुल कहती हैं कि हां मैं उससे प्यार करती हैं लेकिन वो डेटिंग टाइप वाला नहीं। साजिद, शिव उन्हें बहुत चिढ़ाते हैं। इसी बातचीत में सुंबल ये भी बताती हैं कि उन्होंने फहमान की चार नहीं, एक टीशर्ट चुराई थी।
प्रियंका कहती हैं ऐसा लग रहा है अब घर आई हूं
साजिद अंकित को याद करते हुए कहते हैं कि वो फिल्मों की बातें तो करता था, वो बड़ी चीजों के लिए बना है। इस पर प्रियंका आगे कहती हैं कि मैं यहां आज अपना पहला दिन महसूस कर रही हूं।
सुंबुल-शालीन को लेकर निमृत ने कही ये बात
शालीन सुंबुल से अपनी रोटी और चिकन के बारे में बात करते हैं। वो इशारे में हां कहती हैं कि कर दूंगी। निमृत बाहर आकर साजिद को ये बातें बताती हैं कि वो शालीन से बात करना चाह रही थी मगर मुझे देखकर चुप हो गई। साजिद बात बात में इस बारे में बिना निमृत का नाम लिए ही सुंबुल से इस बारे में कटाक्ष जड़ दिया।
लोगों को हंसाने आए शेखर सुमन
शेखर सुमन घर आकर घरवालों को हंसाए भी और साथ-साथ में बातचीत पर कटाक्ष भी मारे। शेखर सुमन सभी घरवालों के लिए जो भी बोलते हैं उसे बताने के लिए कार्ड यूज करते हैं। जब वो अंकित का नाम लेकर प्रियंका को गाना सुनाते हैं तो प्रियंका के फेस पर आंसू आ जाते हैं।
विकास शिव के बारे में अर्चना से करते हैं बातें
विकास ने अर्चना को बताया कि कैसे शिव पहले मराठी बिग बॉस में वॉयलेंट हो चुका है। दोनों की बातचीत इस निष्कर्ष पर पहूंचते हैं कि साजिद शिव से अर्चना का नाम इसलिए जोड़ रहे हैं कि क्योंकि वो अर्चना का वोट बैंक अपनी तरफ करना चाहते हैं। बात दें ये बात वहां से उठी जब अर्चना के एम पी के बारे में साजिद ने कहा कि उन्हें लगता है कि बाहर दोनों अच्छे दोस्त बन सकते हैं और एम पी का मतलब है मराठी पर्सन।
अर्चना शिव से इसपर बात करती हैं
अर्चना शिव से उन्हें मराठी बिग बॉस के बारे में पूछती हैं कि तुम्हें जब वॉयलेंस के लिए पिछले शो में उस कंटेस्टेंट ने माफी दी थी तो मेरे लिए आपने ऐसा क्यों नहीं किया था। शिव कुछ बोलते उसके पहले ही बिग बॉस ने हस्तक्षेप करते हुए घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाकर विकास की क्लास लगाई।
अब्दु वापस आए
घर में रात 9 बजे अब्दु के आते ही घरवालों में खुशी की लहर फैल गई। सबसे मिलने के बाद निमृत ने कुछ समय बाद साजिद से कहा कि अब्दु का बिहेवियर कोल्ड लगा। निमृत ने ये भी कहा कि उसने मुझे देखा ही नहीं। साजिद ने ये बात अब्दु को कहा भी। अब्दु ये बात नहीं मानते हैं, लेकिन ये भी सच है कि उन्होंने घर में घुसते ही शिव से कहा था कि यू आर द बेस्ट। बाद में स्टैन, शिव, साजिद, निमृत सभी इस पर डिसकस करते हैं।
MYGLAMM के इस FREE GIFT के साथ एक स्टार की तरह हो GLAMM Up