बिग बॉस 16 के हर दिन के साथ शो में लोगों के बीच रह रहकर टेंन उठ रहे हैं। शो के दसवें दिन श्रीजिता और गोरी की नोंक झोंक ने माहौल इतना बिगाड़ दिया कि बिग बॉस को लोगों को याद दिलाना पड़ा कि उनके घर में हर जाति, धर्म, हर जगह के लोगों को रहने का हक है और यही पूरे देश में रहने का तरीका है। साथ ही भेदभाव भरे माहौल के लिए उन्होंने झगड़े में सबसे अधिक एक्टिव लोगों को दंड के रूप में नॉमिनेट कर दिया।
शालीन की नाराजगी
बिग बॉस ने शालीन को ट्रीट करने के लिए एक चिकित्सक भेजा था, लेकिन शालीन ने उनसे बात करने से सीधे मना कर दिया।
डायनिंग टेबल पर फाइट
अर्चना ने सीधे-सीधे खाना खाते हुए शालीन पर कमेंट करते हुए कहा कि अगली बार घर से निकल जाओगे। इस पर वहीं बैठी सौंदर्या ने शालीन के फेवर में कहा है। ये तूतू मैंमैं इस लेवल पर गई कि अर्चना ने सौंदर्या को कहा, मारते मारते भूत बना दूंगी। सौंदर्या ने इसपर अर्चना की क्लास, स्टैंडर्ड जैसी बातें कहीं। लगाउंगी खींच के कई बार कहा। वैसे अर्चना के भड़कने के पहले सौंदर्या ने उन्हें चिढ़ाते हुए कर्मा इज बिच कहा था। इसके पहले अर्चना ने ये भी कहा कि मार मारकर मोर बना दूंगी।
सौंदर्या-गौतम और इंग्लिश
सैंदर्या जब अपनी और अर्चना की लड़ाई के बारे में गौतम को बता रही थी उस वक्त बिग बॉस ने उन्हें कई बार इंग्लिश में बात करने के लिए रोका था। हालांकि सौंदर्या पर बिग बॉस की बात का कोई असर पड़ता नहीं दिखा और एक बार वो बिग बॉस के टोकने से चिढ़ती हुई भी नजर आई। इसको साथ ही सौंदर्या और गौतम के बीच अच्छी केमिस्ट्री भी शो के दौरान नजर आई। सौंदर्या और गौतम के बाच पूरे ग्रुप के अलावा अलग से भी स्पार्क दिखा जहां वो शालीन, टीना सभी के बारे में बात करते दिखे।
दाल, सब्जी से बात शुरू होकर स्टैंडर्ड तक गई बात
गोरी ने किचन में दाल और सब्जी मांगी और श्रिजीता ने कहा कि ग्यारह लोगों का खाना अभी बची है। फिर गौरी हाथ पोछने के लिए आई तो श्रीजिता ने उन्हें कही्ं और जाने कहा,जिसपर गोरी चिढ़ गई। इस पर स्टैन चढ़ गए कि सब उनपर मत चढ़ो। मुंह लगाने लायक नहीं है ये श्रीजिता ने कहा, इस पर गौरी ने भी कहा कि हां हम सब एक ही जगह साथ में हैं, हम भी हैं और तुम भी यही्ं हो। गोरी भी चुप होने को तैयार होना चाहिए। गोरी के बॉडी लैंग्वेज को सभी लड़कियों ने कहा कि वो गलत था। स्टैन ने घर में ग्रुप होने के बारे में कहा और ये भी कहा कि सब उसपर चढ़ गए। स्टैन ने बोला कि कोई नहीं कह सकता कि पढ़े लिखे नहीं है, गांव के हैं , हम शहर के हैं। और ये सब इंडिया में नहीं चलेगा।
स्टैन और गोरी ने दिया तूल
स्टैन और गोरी ने स्टैंडर्ड, पढ़े लिखे और अमीर गरीब, इन सभी शब्दों को कई बार रिपीट किया है।
गोरी के जेस्चर पर चर्चा
गोरी के जेस्चर को लेकर कई लोगों ने उन्हें सलाह दिया। प्रियंका और शिव दोनों ने गोरी को समझाया। टीना और सभी लड़कियों को गोरी का जेस्चर गलत लगा था।
हो गया नॉमिनेशन
Nominate huye #GoriNagori, #MCStan, #SreejitaDe, @iamTinaDatta aur @BhanotShalin. 🥺
— ColorsTV (@ColorsTV) October 11, 2022
Who do you want to see safe? Tell us in the comments! 👇🏻#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/NYzgX6t3ZQ
बिग बॉस ने साफ-साफ कहा कि घर में हर जाति, हर धर्म और हर तरह के लोग रहेंगे। बिग बॉस ने गौतम से पूछा कि भेदभाव भरी इन बातों के लिए किन लोगों को इस झगड़े के लिए दंड स्वरूप नॉमिनेट किया जाना चाहिए। गौतम ने गोरी, स्टैन, श्रीजिता और टीना का नाम लिया। इसके साथ ही बिग बॉस ने अपने द्वारा नॉमिनेटेड शालीन, गोरी, स्टैन, श्रीजिता और टीना को नॉमिनेट किया।
भेदभाव के बाद साथ में काम
बिग बॉस ने नॉमिनेटेड सदस्यों को कहा कि वो साथ में राशन बांटे। इन चारों के अलावा घर के सभी लोगों ने अपनी-अपनी जरूरत इन लोगों को बताई। हालांकि शो में आगे जाकर किसको कितना आटा मिला इसपर काफी बहस हुई। इसे प्रियंका ने उठाया कि उन्हें कम आटा चावल क्यों मिला। इस पर भी एक पॉइंट पर गोरी घिरती दिखी थी।
अब्दू, अर्चना और निम्रत
ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि शो में लाइट मोमेंट्स अक्सर अब्दू के आने पर ही दिखते हैं। इस बार भी अब्दू ही लोगों को लाइट मूड में एंटरटेन करते दिखे। ऐसे ही एक लाइट मोमेंट में अर्चना ने अब्दू से कहा कि वो अब्दू के लिए निम्रत से बेहतर हैं क्योंकि वो ज्यादा लंबी हैं और उनका वजन ज्यादा है। इस पर निम्रत ने कहा कि नहीं अर्चना हमेशा लड़ेगी, मैं अब्दू को ज्यादा प्यार करूंगी।
अर्चना ने फिर शुरू किया हंगामा
खाना बनते हुए हुए अर्चना किचन में अपनी चाय बनाने पहुंच गई। उन्होंने सीधे कहा कि कोई माई का लाल मुझे रोक नहीं सकता है। अर्चना, गोरी ने कहना शुरू किया कि अभा तो खाना कट ही रहा है, जबकि किचन से टीना,सौंदर्या पहले ही निकल गए थे। हालांकि गौतम ने साफ कहा कि ये सब अर्चना को नहीं करना चाहिए। अर्चना के सपोर्ट में स्टैन और गोरी किचन के पास खड़े हो गए। अर्चना ने घर में हंगामा करने में कोई असर नहीं छोड़ी और फिर सबको चिढ़ाया भी।
समान चोरी पर चर्चा
गौतम ने कहा कि उन्होंने बिगल बॉस से कहा है कि एक रूम से सामान चोरी हुआ है। गोरी ने रिएक्ट किया कि लोग उनपर चोरी करने का आरोप। इस पर गोरी रोते भी नजर आई।
शो के अंत में एसा लगा कि आने वाले समय में टीना दत्ता की गौतम या शालीन के साथ कुछ खास केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है। और शो में इत तरह की केमिस्ट्री देखने के लिए हम सभी बेकरार हैं।
ये भी पढ़े-
Bigg Boss 16 Day 11 Promo: गोरी नागोरी को श्रीजिता ने कहा स्टैंडर्ड लेस, इसपर छिड़ गया घर में बवाल
Bigg Boss 16 Day 9 Highlights: गौतम के कैप्टन बनते ही शालीन को मिला दंड