इंडियन टेलीविजन का सबसे दमदार और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। यूं तो बिग बॉस का हर सीजन अलग थीम और अलग अंदाज में ही होता है। लेकिन बताया जा रहा है कि बिग बॉस सीजन 12 कुछ अलग ही तेवर में नजर आने वाला है। इस बार शो में कंटेस्टेंट्स जोड़ियों में आएंगे, लेकिन इसमें ट्विस्ट यह है कि यहां पति-पत्नी या बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड की जोड़ियां नहीं, ‘सास-बहू’, ‘चाचा-भतीजा’, ‘सीनियर- जूनियर ‘ जैसी जोड़ियां नजर आएंगी।
खबरों के मुताबिक इस बार मेकर्स शो में बोल्ड कंटेंट लाने के बारे में सोच रहे हैं। यही वजह है कि शो में इस बार एक पॉर्न स्टार की जोड़ी भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकती हैं। घर में ब्रिटिश पॉर्न स्टार डैनी डी और उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की भी एंट्री होने वाली है। माहिका ‘रामायाण’ और ‘एफआईआर’ जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है। घर में हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए यह जोड़ी अब तक की सभी सेलिब्रिटीज से ज्यादा फीस चार्ज कर रही है। शो में इससे पहले पॉर्न स्टार सनी लियोन की भी एंट्री हो चुकी है और डैनी डी दूसरे पॉर्न स्टार होंगे जो बिग बॉस के शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे।
टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस माहिका शर्मा
ब्रिटेन के एडल्ट फिल्म एक्टर डैनी डी
अब तक दो प्रोमो हो चुके हैं रिलीज
आपको बता दें कि जैसे- जैसे शो के रिलीज होने के दिन पास आ रहे हैं वैसे- वैसे कयासों से पर्दा उठता जा रहा है। अब तक बिग बॉस सीजन 12 के दो प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं जिसमें ये तो साफ हो गया है कि इस बार की जोड़ियां बिग बॉस के घर में बवाल मचाने वाली हैं।
बिग बॉस का पहला प्रोमो
बिग बॉस का इस बार का सीजन कैसा होगा ? यही इस प्रोमो वीडियो में सलमान बताने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में सलमान खान एक टीचर के अंदाज में सूट- बूट पहने क्लास रूम में एंट्री मारते हैं और कहते हैं कि इस साल शो की ABCD सबकुछ बदल जाएगा। देखिए वीडियो –
बिग बॉस का दूसरा प्रोमो
इसमें सलमान खान एक मामा-भांजे की स्टोरी बता रहे हैं। इस प्रोमो में भांजा अपने मामा से पूछे बिना कोई काम नहीं कर रहा है। शादी के लिए लड़की के नाम पूछने पर भी वह अपने मामा से आज्ञा ले रहा है। खाना- पीना नहाना और धोना सब मामा जी के कहने पर ही किया जा रहा है। इस प्रोमो के जरिये सलामन बताना चाहते हैं कि ऐसी जोड़ी भी आपको इस सीजन में देखने को मिल सकती है। देखिए वीडियो –
Mama-bhanja ya chacha-bhatija. Kaunsi jodi chamkegi is saal @BiggBoss ke ghar mein? Dekhiye @beingSalmankhan ke saath jald hi sirf @colorstv par! @nadiachauhan @iamappyfizz @oppomobileindia #BB12 pic.twitter.com/mrAo9tzmMv
— Raj Nayak (@rajcheerfull) August 18, 2018
शो की ओपनिंग में होगा कॉमनर्स का खुलासा
आपको बता दें कि पिछले कुछ सीजन की तरह इस सीजन में भी सेलिब्रिटीज के साथ आम लोग भी नजर आयेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ‘बिग बॉस’ सीजन 12 दिसंबर को ही खत्म हो जाएगा, जिसकी वजह सलमान खान का फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में बिजी होना है। इस बार शो में 3 कॉमनर और 3 सेलिब्रिटीज जोड़ी होंगी। कुल 21 कंटेस्टेंट्स में से ये 12 कंटेस्टेंट होंगे। बाकी बचे 9 कंटेस्टेंट में से 3 सेलिब्रिटीज और 6 कॉमनर होंगे। वो 6 कॉमनर कंटेस्टेंट्स कौन होंगे ? इस बात का खुलासा सलमान खान शो की ओपनिंग पर ही करेंगे।
इन्हें भी पढ़ें –
1. OMG क्या आपने देखा है बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट लोकेश का ये नया लुक
2. कहीं आप भी अपने स्मार्टफोन पर तो नहीं देखते हैं पॉर्न मूवी
3. अनाथ आश्रम के बच्चों संग प्रियंका ने किया डांस, मंगेतर निक ने शेयर किया वीडियो
4. ब्लू व्हेल के बाद अब मासूमों की जान ले रहा है ये मोमो गेम