त्वचा को एक्सफोलिएट करना बहुत ही जरूरी होता है। इससे आपकी त्वचा के डेड सेल्स हट जाते हैं और आपको चमकती हुई त्वचा प्राप्त होती है। हमारी त्वचा की बहुत सारी लेयर्स होती हैं और इसकी सबसे बाहरी परत धूल, मिट्टी, प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणों से संपर्क में आती हैं। ऐसे में त्वचा को साफ रखने के लिए इसे नियमित रूप से साफ करना जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपको एक्सफोलिएशन (Exfoliation) को अपने ब्यूटी रिजीम का हिस्सा बना लेना चाहिए। इससे आपकी त्वचा की डेड लेयर निकल जाती है और त्वचा वापस से चमकदार बन जाती है।
दरअसल, बाजार में ऐसी बहुत सारी ब्रांड्स हैं, जो अलग-अलग तरह के स्क्रब ऑफर करती है लेकिन इसके लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है। अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बेसन (Besan) से आप किस तरह से अपने चेहरे को स्क्रब कर सकती हैं।
इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 टेबलस्पून बेसन और 2 टेबलस्पून ओट्स का पाउडर डालें। दोनों को अच्छे से मिला लें और इसमें थोड़ा सा शहद और नींबू मिला लें। अपने चेहरे को गीला करें और फिर उस पर इस पेस्ट से स्क्रब करें। पेस्ट से चेहरे पर जेंटल मसाज करें। ये मिश्रण त्वचा से तेल को कम करने का भी काम करेगा। साथ ही ये आपके पोर्स को भी साफ करेगा, जिससे आपको निखरी त्वचा प्राप्त होगी।
आपके चेहरे से धूल-मिट्टी को निकालने के लिए बेसन और दूध साथ में काम करते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 टेबलस्पून बेसन, 1 टीस्पून दूध और 1 टीस्पून पिसे हुए ओट्स डालें। तीनों चीजों को अच्छे से मिला कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से अपने चेहरे की मसाज करें। आप चाहें तो इस स्क्रब का इस्तेमाल अपने शरीर पर भी कर सकती हैं।
इस स्क्रब का इस्तेमाल आप अपने चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में 1 टेबलस्पून हल्दी को 2 टेबलस्पून बेसन में डालें और थोड़ा सा पानी डालकर दोनों का मिश्रण बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और स्क्रब करें। जब भी आपको लगे कि पेस्ट सूख गई है तो थोड़े से पानी का इस्तेमाल करें। इसके बाद ठंडे पानी से अपना मुंह धो लें।