आपके रिश्ते की बात चल रही है..और लड़की से मिलने के लिए लड़का ही देर से पहुंचा..शायद ये पहला ही impression खराब कर दे? हमको भी ऐसा ही लगा था लेकिन यह वीडियो देखकर लगा कि नहीं, ऐसा नहीं है! जो जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं उनके मिलने में ऐसी अड़चनें काम नहीं करती। प्रकाश और दिव्यन्या की यह अरैंज मैरिज का वीडियो देखकर इस बात पर यकीन हो जाता है। किस तरह इनकी ये मीटिंग अरैंज कराई गई और एक अरैंज किया हुआ रिश्ता गहरे प्यार में बदल गया! इन दोनों को एक दूसरे में अपना प्यार मिला और जिंदगी पूरी हो गई। इनकी यह अरैंज मैरिज देखकर हमें भी किस्मत पर भरोसा होने लगा है। इस वीडियो को देखकर आपको भी हो जाएगा।
यह भी देखें: #Aww! दुल्हन को देखते ही दुल्हे का यह ‘WOW’ Reaction!!
यह भी देखें: #Awww… प्यार में डूबे Couple की ये मस्ती भरी शादी!!