‘इतनी सी बात है’ कि हमें अरिजीत सिंह से प्यार है और ये सिर्फ हम नहीं वो सब जानते हैं जिन्हें अरिजीत के गाए हुए गाने सुनने के बाद अपने प्यार से फिर प्यार हो जाता है। ‘अज़हर’ फिल्म के इस नए गाने को अरिजीत सिंह की आवाज़ मिलने के बाद यह गाना अब तक के सबसे रोमांटिक गानों में शुमार हो गया है और इस गाने में हैं इमरान हाशमी और प्राची देसाई की जोड़ी जो इस गाने को और भी romantic बना रही हैं।
https://youtu.be/t7buUbo_1Qs
यह भी पढ़ें: #Aww: इस Couple ने दिखाया प्यार जताने का सबसे खूबसूरत तरीका
यह भी पढ़ें: कैसे बताएं उसे कि आपका दिल धड़कता है ‘उसके’ लिए
ADVERTISEMENT