अलाया एफ को ब्यूटी और वेलनेस से जुड़ी हर चीज बहुत पसंद है और उनका इंस्टाग्राम पेज इसका सबूत भी देता है। मेकअप इंस्पीरेशन के लिए अलाया एफ हमारी पसंदीदा सेलेब हैं क्योंकि उनके पास सही में स्किल्स हैं और वह अपनी स्किन और हेल्थ का काफी ध्यान रखती हैं। अपनी लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने अपना एव्रीडे मेकअप रूटीन फैंस के साथ शेयर किया है और यह मेकअप हर तरह के मौके के लिए बहुत ही अच्छा है।
एक्ट्रेस का ये मेकअप लुक नैचुरल है और इसके लिए उन्होंने कुछ हैक्स और जेन जी ट्रेंड को फॉलो किया है, जिन पर वाकई मेरा ध्यान गया है। तो चलिए आपको अलाया एफ के इस मेकअप ट्यूटोरियल के बारे में डिटेल में बताते हैं।
गोल्ड से करती हैं अलाया स्किन को तैयार
अलाया अपने मेकअप रूटीन की शुरुआत स्किन को रेडी करने से करती हैं। इसके लिए वह गोल्ड-इंफ्यूस्ड फेशियल एलिक्सिर का इस्तेमाल करती हैं और इससे स्किन की मसाज करती हैं। इससे उनकी स्किन मॉइश्चराइज होती है और स्किन को तुरंत ही ब्राइटनिंग इफेक्ट मिलता है और इससे ग्लोई बेस भी बनता है। एक वॉटर बेस्ड गोल्ड इंफ्यूस्ड एलिक्सिर जो प्राइमर का भी काम करता है वो है Daily Life Forever52 Gold Wateroof FGW001।
पहले कंसीलर लगाती हैं अलाया
सेलेब अपनी आंखों के नीचे कंसीलर लगाती हैं। दरअसल, फाउंडेशन को लगाने से पहले आंखों के नीचे कंसीलर लगाने से अधिक कवरेज मिलता है और डिस्कलरेशन भी नहीं होता है और ये मेकअप को केकी होने से भी बचाता है। अगर आप अपने लिए कंसीलर तलाश रही हैं तो बता दें कि MyGlamm Super Serum Concealer आपके लिए बेस्ट है और इसमें स्किनकेयर बेनेफिट्स भी हैं।
मॉइश्चराइजर में फाउंडेशन को करती हैं मिक्स
एक्ट्रेस एक पंप फाउंडेशन और एक पंप मॉइश्चराइजर को अपने हाथ पर मिक्स कर के चेहरे और गले पर लगाती हैं और फिर मेकअप स्पॉन्ज से इसे ब्लेंड करती हैं।
कन्टूर स्किल है ऑन प्वॉइंट
अपने चेहरे को स्क्ल्प्ट करने के लिए अलाया क्रीम कन्टूर का अपनी चीकबोन के नीचे, जॉलाइन और नॉज पर लगाती हैं और फिर इसे ब्रश से ब्लेंड करती हैं। इसके लिए आप इंसाइट कॉस्मेटिक की डुओ स्टिल कंसीलर कन्टूर + हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
सही ब्लश शेड
मैंने नोटिस किया है कि अलाया अपनी डस्की स्किन को बहुत ही अच्छे से फ्लेटर करती हैं। रील में उन्होंने पीची क्रीम ब्लश का इस्तेमाल किया है और ये इंडियन स्किन टोन के लिए बहुत ही अच्छा है।
एक्ट्रेस का आई मेकअप है सिंपल
अलाया का आई मेकअप बहुत ही सिंपल और स्टनिंग है। बेसिक विंग्ड लाइनर की जगह उन्होंने पहले अपनी आंखों पर न्यूड टोन क्रीम आईशैडो को हल्की शिमर के साथ लगाया और फिर उन्होंने ब्राउन काजल से अपनी लैश लाइन को डिफाइन किया।
मेरा पसंदीदा काजल इसके लिए MyGlamm Superfooods Kajal का ब्राउन शेड है क्योंकि ये अधिक वक्त तक टिका रहता है और इसे लगाना बहुत ही आसान है।
अलाया का ट्रांसफर-प्रूफ लिप हैक
अलाया का रिप रूटीन बेहद अच्छा है। इसके लिए वह अपने लिप्स पर लिप सैटिन लगाती हैं और इसे ब्लर कर लेती हैं ताकि उन्हें नेचुरल लुक मिले। इसके बाद वह शिमर इंफ्यूस्ड लिप ग्लॉस लगाती हैं।
The Body Shop Sheer Touch Lip & Cheek Tint एक ऐसा लिप सैटिन है जो आपके लिप्स को हाइड्रेटिड रखता है।
अलाया एफ का मेकअप रुटीन ट्राय करें और क्या पता फिर ये आपका एव्रीडे मेकअप रुटीन बन जाए।