गुम है किसी के प्यार में शो में पाखी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अकसर अपने को-स्टार्स के साथ मजेदार ट्रेंडिंग रील्स शेयर करती रहती हैं और उनके हर पोस्ट पर आने वाले कमेंट्स को पढ़कर आप ये समझ सकते हैं कि एक्ट्रेस के ये वीडियोज लोगों को कितने पसंद आता है।
अब ऐश्वर्या ने अपनी को-एक्टर्स भवानी काकू यानी कि किशोरी शाहणे और अश्विनी आई का किरदार कर रही एक्ट्रेस भारती पाटिल के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में ऐश्वर्या जहां मशहूर सिटकॉम खिचड़ी की हंसा पारेख के रूप में दिखती हैं, वहीं किशोरी शाहणे साराभाई वर्सेस साराभाई की माया साराभाई के किरदार को निभाती हैं। याद दिला दें, ये दोनों किरदार सुप्रिया पाठक और रत्ना पाठक ने किया था और दोनों ही किरदार लोगों को सालों से याद हैं।
फैन्स को ऐश्वर्या की कॉमिक टाइमिंग हमेशा से पसंद है और इस वीडियो के कमेंट्स भी लोगों ने उनकी खूब तारीफ की है।
टीवी शो गुम है किसी के प्यार में दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और शो के सभी किरदार से लोगों का जुड़ाव भी इतना अधिक है कि शो के सई और विराट से जितना प्यार करते हैं, उतना ही शो में ऐश्वर्या शर्मा के किरदार पाखी को देखना एंजॉय करते हैं।