बॉलीवुड एक्टर ऐश्वर्या राय की जितनी चर्चा मिस वर्ल्ड, बच्चन परिवार की बहू और आराध्या बच्चन की मॉम के रूप में होती रही, उतना ही उनके एक पास्ट रिलेशनशिप के लिए भी दो दशक पहले हो चुकी है। उस वक्त ऐश्वर्या अकसर सलमान खान के साथ अपने रिलेशनशिप के लिए चर्चाओं में रहती थी और एक्ट्रेस ने सलमान के साथ अपने रिलेशनशिप को अपनी लाइफ का नाइटमेयर कहा था और कहा था कि वो भगवान की आभारी हैं कि ये रिश्ता खत्म हो गया है। हालांकि ये रिश्ता खत्म होते-होते भी ऐश्वर्या के लिए काफी नुकसान लेकर आया था।

इन्हीं दिनों ऐश्वर्या राय को रातों रात शाहरुख खान की फिल्म चलते-चलते से बाहर कर दिया गया था और इतनी ही नहीं इसके साथ-साथ उनके हाथ से शाहरुख खान के साथ की चार और फिल्में भी निकल गई थी। इनमें वीर जारा, मैं हूं ना जैसी फिल्में शामिल थी। दरअसल फिल्म चलते-चलते के सेट पर सलमान खान ने ड्रंक स्टेट में इतना हंगामा किया था कि एक्ट्रेस को फिल्म का एक गाना शूट होने के बाद फिल्म से निकाल दिया गया था।

ऐश्वर्या ने इस बारे में सिमी गरेवाल के शो पर बात करते हुए कहा था, “मेरे पास इसका उत्तर कैसे हो सकता है? हां, उस वक्त कुछ ऐसी फिल्मों की बात चल रही थी, जिनमें हम साथ काम करेंगे। और फिर, अचानक वे नहीं हो रहे थे, बिना किसी स्पष्टीकरण के। मेरे पास क्यों का जवाब कभी नहीं था। उस समय, जब आपके पास कोई स्पष्टीकरण नहीं होता है, तो आप स्पष्ट रूप से शॉक में होते हैं, कंफ्यूज होते हैं और निश्चित रूप से आहत होते हैं।”
एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि उन्होंने शाहरुख से इस बारे में खुद बात नहीं की क्योंकि ये उनका स्वभाव नहीं था और उन्हें लगता है कि अगर सामने वाला इस पर बात नहीं कर रहा तो वो कोई बात नहीं करना चाहता है।
हालांकि शाहरुख ने बाद में अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से इस बात के लिए माफी मांगते हुए कहा था कि एक निर्माता के तौर पर उन्हें ये निर्णय लेना पड़ा था।
Viral Video: नेपोटिज्म पर आलिया को लेकर ऐश्वर्या ने कही थी ये बात, यूजर्स बोले – अभिषेक के बारे में क्या ख्याल है
कान्स फिल्म फेस्टिवल में ये 8 इंडियन ब्यूटीज रेड कारपेट पर आएंगी नजर, देखें Pics