Viral Video: नेपोटिज्म पर आलिया को लेकर ऐश्वर्या ने कही थी ये बात, यूजर्स बोले – अभिषेक के बारे में क्या ख्याल है
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आलिया भट्ट के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। वीडियो करीब पांच साल पुराना है। जब ऐश्वर्या राय अपनी फिल्म फन्ने खां का प्रमोशन कर रही थीं और उस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर कमेंट करते हुए आलिया और करण जौहर का जिक्र किया था।
वायरल वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन कहती नजर आ रही हैं, ‘मैंने आलिया से कहा था कि,जिस तरह का सपोर्ट करण जौहर उन्हें शुरुआत से दे रहे हैं यह उनके लिए काफी अच्छा है। एक कलाकार के रुप में जब आपको पता होता है कि आने वाले समय में आप के लिए बेहतर अवसर है तो यह काफी सुकून देने वाला होता है। आपको पता होता है कि आपका करियर लंबे समय तक रहेगा। मेरी यह बात सुनकर वह मुस्कुराई भी थीं।”
वीडियो में ऐश्वर्या राय कहती नजर आ रही हैं कि आलिया को कई मौके मिले। लेकिन ऐश्वर्या ने ये भी कहा था कि हम यह नहीं भूलेंगे कि आलिया बहुत अच्छा काम कर रही हैं और उन्हें जो भी मौके मिल रहे हैं, उसका भरपूर फायदा उठा रही हैं और इसी वजह से उन्हें एक के बाद एक अच्छे काम मिल रहे हैं।
राहुल चंदन नाम के एक नेटिजन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने आलिया भट्ट से नेपोटिज्म के बारे में पूछा..’
When #AishwaryaRaiBachchan took a sly dig at #AliaBhatt‘s nepotistic privilege: “Opportunities Are There On Her Lap Regularly” pic.twitter.com/frC4LgluJl
— Rahul Chauhan (@RahulCh9290) March 19, 2023
जहां एक तरफ ऐश्वर्या राय के फैन्स उनके इस तरह से नेपोटिज्म पर खुलकर कमेंट करने से काफी खुश हैं। वहीं दूसरी तरफ कई नेटिज़न्स आलिया के पक्ष में उन्हें जमकर ट्रोल करते भी दिखाई दे रहे हैं।
नेटिजन्स ने उनके पति अभिषेक बच्चन पर कटाक्ष करते हुए दावा किया, “उन्हें दो दशकों से नियमित रूप से थाली में अवसर मिलते रहे हैं, लेकिन आलिया भट्ट जैसे स्टार कभी नहीं बन सके तो ईर्ष्या करना बंद करें।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ऐश्वर्या राय को एक अभिनेत्री के रूप में अपना नाम बनाने में काफी समय लगा लेकिन आलिया के साथ यह बहुत आसानी से हो गया। वह केवल उस अंतर को बता रही हैं.. आलिया की बात नहीं सुन रही हैं और न ही नेपोटिज्म का मुद्दा उठा रही हैं।”
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार जानिए घर-परिवार के मृत सदस्यों का सपने में दिखने का क्या मतलब होता है
- फॉर्मूला वन में करीना कपूर के गॉर्जियस स्पोर्टी लुक को देखकर फैन्स ने कहा, “कान्स से बेहतर”
- मनोज बाजपेयी को अपनी लाडली बेटी की इस हरकत पर आती है बेहद शर्म
- दीपिका कक्कड़ ने इस वजह से एक्टिंग करियर को कहा GoodBye!
- नागिन 6 के हर एक एपिसोड के लिए तेजस्वी प्रकाश को मिलती है जबरदस्त फीस, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश