हम सभी अपने partners के साथ नहीं रहते पर हम में से कुछ ऐसे भी हैं जिनका हमसफ़र एक बार जाता है तो वापस किस हाल में आएगा ये किसी को पता नहीं होता, उन दोनों को भी नहीं! ऐसे में एक-दूजे से बिछड़ते हुए वो sweet couple कैसे फील करता है, कैसे वो उन पुराने दिनों को याद कर के इमोश्नल हो जाता है और ज़िंदगी उन्हें किस मोड़ पर लाकर खड़ा करती है, इस गाने में बखूबी दिखाया गया है। We bet कि आपको भी ये गाना आपके हमसफर की याद दिला देगा.. और अगर आपकी लाइफ़ में कोई नहीं है तो आपको किसी की ज़रूरत महसूस होगी। 🙂
यह भी देखें: साल की सबसे रोमांटिक Melody – बाजीराव मस्तानी का “आयत…”!!
ADVERTISEMENT