कॉमेडीयन कीकू शारदा ने भी एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वो ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग पर गये थे तो भारती सिंह वहां मौजूद नहीं थीं। हालांकि अब तक चैनल की तरफ से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
वहीं दूसरी तरफ भारती सिंह ने जेल से बाहर आते ही एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वो एक बार फिर से अपने काम पर यानी सेट पर वापिस नजर आ रही थीं। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने फैंस को अपनी वापसी की जानकारी दी है। भारती सिहं ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर किया है। जिसमें वह ‘बाहुबली’ की ‘शिवगामी देवी’ के गेटअप में नजर आ रही हैं। वैसे आपको बता दें किये तस्वीर कपिल शर्मा के शो की नहीं है। फैंस उनके इस पोस्ट पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।
आपको बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानि कि NCB ने एक पेडलर की निशानदेही पर बीते शनिवार 21 नवंबर के दिन कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर, प्रोडक्शन हाउस सहित तीन जगहों पर रेड की थी। इस रेड के दौरान भारती सिंह के घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। वहीं ये बात भी सामने आई है कि खुद भारती और हर्ष ने एनसीबी के सामने ये बात कबूल की है दोनों गांजा का सेवन (Bharti Singh Drugs Case) करते थे।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!