एंटरटेनमेंट
“ये है मोहब्बतें” की रूही और आलिया ने हाॅट बिकिनी में बढ़ाया गोवा का तापमान, वायरल हुईं तस्वीरें
सीरियल “ये है मोहब्बतें” लंबे समय से दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाए हुए है। कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि शो के मेकर्स जल्द ही सीरियल को बंद करने वाले हैं। मगर सभी अफवाहों को दरकिनार करते हुए यह सीरियल अभी भी टीआरपी की रेस में बना हुआ है। इन दिनों सीरियल में डाॅन साहिल शाह ने पूरे भल्ला परिवार की नाक में दम करके रखा हुआ है। इसी बीच शूटिंग के बिज़ी शेड्यूल से वक्त निकालकर रूही और आलिया इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी की तस्वीरों से तापमान बढ़ाने में लगी हैं।
वेकेशन के लिए पहुंचीं गोवा
सीरियल “ये है मोहब्बतें” के हर किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। इन्हीं में से रूही और आलिया के किरदार भी हैं। शो में इन किरदारों को निभा रही हैं एक्ट्रेस अदिति भाटिया और कृष्णा मुखर्जी। ये दोनों इन दिनों काम से छुट्टी लेकर एक शाॅर्ट वेकेशन मनाने गोवा पहुंची हुई हैं। यहां से दोनों एक- एक कर अपनी हाॅट तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रही हैं।
इन तस्वीरों में रूही और आलिया यानि अदिति भाटिया और कृष्णा मुखर्जी एक होटल के पूल में चिल करती नज़र आ रही हैं।
इस दौरान रूही यानि अदिति भाटिया ब्लू और रेड कलर की मोनाॅकाेनी पहनकर पूल के पानी में आग लगा रही थीं।
देखिए अदिति भाटिया की हाॅट बिकिनी तस्वीरें…
वहीं सीरियल में आलिया का किरदार निभाने वाली कृष्णा मुखर्जी भी ब्लैक बिकिनी में कहर ढा रही थीं।
गोवा में कृष्णा मुखर्जी इस दौरान कुछ सुकून के पल बिताती हुई भी नज़र आईं।
बाद में दोनों ने मिलकर पूल में काफी मस्ती की और कई सेल्फी भी लीं।
जून में है सीरियल बंद होने की खबरें
पिछले साल से ऐसी खबरें आ रही हैं कि सीरियल “ये है मोहब्बतें” जल्द ही ऑफ एयर हो जाएगा। मगर बाद में सीरियल को कुछ महीनों का एक्सटेंशन मिल गया। अब एक बार फिर ऐसी चर्चा है कि जून में सीरियल का आखिरी एपिसोड शूट किया जाएगा। इस सीरियल के चलते काफी लंबे समय से दिव्यांका त्रिपाठी और राजीव खंडेलवाल की ऑल्ट बालाजी पर आने वाली वेबसीरीज़ “कोल्ड लस्सी और चिकेन मसाला” की शूटिंग भी रुकी हुई है।
पहले यह वेबसीरीज़ पिछले साल दिसंबर में ही रिलीज़ होने वाली थी लेकिन सीरियल “ये है मोहब्बतें” को मिले एक्सटेंशन की वजह से दिव्यांका त्रिपाठी वेबसीरीज़ की शूटिंग के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं। वहीं इस दौरान एक्टर राजीव खंडेलवाल भी दूरदर्शन के सीरियल “रग- रग में गंगा” की शूटिंग में व्यस्त हो गए।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें-
दिव्यांका त्रिपाठी हुईं सब्यसाची की बेल्ट काॅपी करने पर ट्रोल, दिया ट्रोलर्स को ये मुंहतोड़ जवाब
‘ये है मोहब्बतें’ की अदिति भाटिया का स्टाइल जीत लेगा आपका दिल
आखिर किस ख़ुशी में इतना जमकर डांस कर रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी, देखें वीडियो
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma