एंटरटेनमेंट
कॉफी विद करण में सोच समझकर चुना जाता है गेस्ट, नहीं दी जाती है खुद करण की दोस्ती या पसंद को तवज्जो
अगर आप उन लोगों में से हैं जो कॉफी विद करण में आने वाले सेलेब्स को देखकर ये सोचते हैं कि ये लोग शो पर इसलिए बुलाए गए हैं क्योंकि ये शो के होस्ट और निर्माता करण जौहर के दोस्त हैं तो आप गलत हैं। करण जौहर कॉफी विद करण के 8वें सीजन के साथ लौटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और इस शो के फॉलोअर्स पहले से ही कयासें लगा रहे हैं कि इस सीजन में करण किन लोगों को कॉफी काउच पर बुलाएंगे। इस शो के नए सीजन के सभी बज़ के बीच निर्माता-निर्देशक का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में करण ने अपने शो के लिए गेस्ट लिस्ट कैसे तैयार की जाती है, इसके बारे में कुछ अंदरूनी बातें बताईं हैं।
2018 में करण जौहर नेहा धूपिया के पॉडकास्ट शो नो फिल्टर्ड नेहा में पहुंचे थे और वहीं एक्ट्रेस ने उनसे ये पूछा था कि इस शो में आने वालों की लिस्ट कैसे तय की जाती है।
नेहा के इस सवाल पर पहले तो करण ने इधर उधर किया और पिर उन्होंने कहा, ये बहुत कड़वा सच है। उन्होंने बताया कि शो के गेस्ट लिस्ट के लिए मशहूर हस्तियों को चुनने की प्रक्रिया कैसे बेहद क्रूर हो जाती है और इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े नामों को ‘उबाऊ’ और ‘ठंडा’ कहा जाता है!
करण ने कहा, “तो हॉटस्टार और स्टार वर्ल्ड की पूरी टीम है जो एक कमरे में बैठती है। और अगर वह कमरा एक रियलिटी शो होता, तो मुझे या तो देश छोड़ना पड़ता या फिल्म उद्योग में मेरा कभी स्वागत नहीं किया जाता। क्योंकि आप अपने करियर में कहां हैं, इसकी स्थिति उस कमरे में पूरी तरह से पारदर्शी है। जैसे इंडस्ट्री में सबसे बड़े नामों पर वो कह सकते हैं, ‘ओह वे उबाऊ हैं’, ‘ये कॉम्बिनेशन बहुत ठंडा है’, या ‘कोई भी उसे देखना नहीं चाहता, उसने लगातार तीन फ्लॉप फिल्में दी हैं’। और मुझे लगता है कि हे भगवान, अगर कोई मेरे बारे में ऐसी बात करेगा, तो मैं मर जाऊंगा।”
करण जौहर ने लंबे समय बाद निर्देशन में वापसी की है और जल्दी ही उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ जया प्रदा, धर्मेंद्र, नीना गुप्ता जैसे दिग्गज कलाकार भी नज़र आएंगे। इनके साथ-साथ ये भी जानकारी है कि फिल्म में अनन्या पांडे कैमियो करते दिखेंगी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma