लंबे बालों के लिए भारतीय महिलाएं अलग-अलग तेलों का इस्तेमाल करती हैं और अगर हम सही हैं तो आपने अब तक नारियल, आंवले, ऑलिव और नीम आदि के तेल जरूर ट्राई किए होंगे। हालांकि, अगर फिर भी आप बालों को मजबूत करने के लिए किसी एंटी-इंफ्लामेंटरी प्रोपर्टी से युक्त तेल की तलाश कर रही हैं तो आपको अखरोट का तेल (Walnut Oil for Hair) बहुत पसंद आएगा। आपको अखरोट के स्वास्थ्य संबंधी फायदों के बारे में तो जानकारी होगी ही लेकिन अब हम आपको बालों और स्कैल्प (Hair and Scalp) से जुड़े कुछ कमाल के फायदों के बारे में बताने वाले हैं।
बालों में किस तरह के अखरोट के तेल का करें इस्तेमाल- What Kind of Walnut Oil you Should use For Hair in Hindi?
जब बात बालों के स्वास्थ्य की आती है तो कभी भी प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ कोम्प्रोमाइज नहीं करना चाहिए। आपको इसके लिए प्योर और कोल्ड प्रेस्ड ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। फिर चाहे आपको सीधे स्कैल्प पर तेल लगाना हो या फिर किसी DIY के साथ इसे इस्तेमाल करना हो। इस तरह के लेबल तलाशें जिन पर 100% या फिर एक्स्ट्रा वर्जिन लिखा हो। इसका मतलब होता है कि ऑयल को बहुत अधिक हीट प्रोसेस से नहीं बनाया गया है। जिस ऑयल को अखरोट से पहली बार में निकाला जाता है वो सबसे अधिक प्योर होता है। इसके बाद हीट प्रोसेस में ऑयल की एफिशिएंसी प्रभावित होती है।
बालों पर कैसा होता है अखरोट के तेल का प्रभाव
यह ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होता है और इसमें कई सारी लाभकारी प्रोपर्टी होती हैं। यह एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी प्रोपर्टी से भरपूर होता है और स्कैल्प और बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। ये बालों को बढ़ने में मदद करता है और साथ ही बालों को झड़ने से रोकता है, उन्हें शाइनी और मजबूत भी बनाता है।
डैंड्रफ को करे दूर
अखरोट का तेल फ्लैकी स्कैल्प को दूर रखता है। इसकी एंटी फंगल प्रोपर्टी स्कैल्प को इंफेक्शन से दूर रखती हैं। इस वजह से नियमित रूप से मसाज करने पर आप डैंड्रफ की समस्या से बच सकते हैं।
बालों का झड़ना रोके
जैसा कि हमने बताया कि इसमें काफी अधिक मात्रा में ओमेगा-3 होता है और इस वजह से सेल्स को डैमेज होने से रोकता है। इसके लिए आपको केवल हफ्ते में एक बार बालों में मसाज करनी है और आपको कुछ वक्त बाद खुद ही इसका असर दिखाई देने लगेगा।
बालों को बढ़ने में मदद करे
Read More From Care
स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि स्किन और बालों के लिए भी बहुत काम का है गोटू कोला, जानिए इसके फायदे
Megha Sharma
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
लंबे, घने और मुलायम बाल चाहते हैं? तो ट्राई करें हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के ये 5 टिप्स
Archana Chaturvedi