एंटरटेनमेंट

घर पर फैशन पुलिस हैं कैटरीना कैफ, विक्की कौशल के फैशन सेंस पर एक्ट्रेस के रिएक्शन से हर वाइफ करेगी रिलेट

Garima Anurag  |  Sep 18, 2023
Vicky And Katrina

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जब भी साथ में दिखते हैं, अपनी केमिस्ट्री से रिलेशनशिप गोल्स सेट करते हैं। दोनों ही एक्टर्स का फैशन सेंस भी जबरदस्त है और दोनों को साथ में देखना फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। हालांकि विक्की के हिसाब से कैटरीना को ऐसा नहीं लगता है और कपल के घर में एक्ट्रेस फैशन पुलिस हैं।

 विक्की ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कैटरीना के बारे में बात करते हुए कहा कि कैटरीना ने उनके परिवार में फैशन पुलिस की भूमिका निभाई है। वह अक्सर उनके फैशन चॉइसेस पर सवाल उठाते हुए पूछती हैं, “तुमने ये क्या पहना है? तुमने यह क्यों पहना है?” दूसरी ओर, जब कपड़ों की बात आती है तो विक्की खुद को मिनिमलिस्ट मानते हैं और चार शर्ट, चार टी-शर्ट और चार जोड़ी डेनिम जितनी चीजें ही अपनी अलमारी में रखना पसंद करते हैं। वह इस बात पर ज़ोर देते हैं कि यही एकमात्र कपड़े हैं जो वह पहनेंगे। इसी बातचीत में एक्टर ने ये भी कहा कि पहले  कैटरीना ने उनके फैशन विकल्पों को प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन अब उन्होंने इस तरफ काम करना छोड़ दिया है।

साभार- इंस्टाग्राम

काम की बात करें तो विक्की कौशल अपनी अगली फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली को प्रमोट करने में व्यस्त हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ पहले मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी छिल्लर स्क्रीन शेयर कर रही हैं। 

कैटरीना कैफ के आने वाले प्रोजेक्ट्स में विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन की मैरी क्रिसमस और टाइगर 3 में जोया के रूप में उनकी दोहराई गई भूमिका शामिल है, जहां वह सलमान खान और इमरान हाशमी के साथ अभिनय करती हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट