Hindi

वास्तु के अनुसार अगर लगवायेंगे घर की नेम प्लेट तो जरूर मिलेगा Name & Fame

Archana Chaturvedi  |  Sep 10, 2022
वास्तु के अनुसार अगर लगवायेंगे घर की नेम प्लेट तो जरूर मिलेगा Name & Fame

नेमप्लेट आपके घर की पहचान होती है। नेमप्लेट पर घर में रहने वाले मुख्य व्यक्ति का नाम लिखा होता है। ज्यादातर घरों के बाहर नेम प्लेट लगाई जाती है। खुद का घर होने के बाद, अपने नाम के साथ एक सुंदर नेमप्लेट रखना ज्यादातर लोगों का सपना होता है। हालांकि नेमप्लेट पहले एक सुविधा के तौर पर लगाई जाती थी, ताकि घर पहचानने में आसानी हो लेकिन अब यह इंटीरियर का हिस्सा बन गई है। इसीलिए आजकल मार्केट में तरह-तरह की डिजाइनर नेमप्लेट आ गई हैं।लेकिन नेमप्लेट लगाने के लिए वास्तु शास्त्र के कुछ नियम हैं। आपके घर की नेमप्लेट भी आपके व्यक्तित्व को दर्शाती है। ऐसे में नेमप्लेट से जुड़े वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों को जानना जरूरी है। 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की नेमप्लेट लगाने के नियम vastu tips for house name plate in hindi

वास्तु में नेमप्लेट को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। एक नेमप्लेट न केवल आपके घर की पहचान है बल्कि यह भी माना जाता है कि यह पॉजिटिव एनर्जी को अपनी ओर आकर्षित करती है। बहुत से लोग अपने घर को कोई अच्छा नाम देते हैं और उसी नाम को नेमप्लेट पर रख देते हैं और उसके साथ घर के मुखिया का नाम भी लिख देते हैं। लोग घर के मुख्य द्वार पर नेमप्लेट लगाते हैं। आइए आज इस लेख में जानते हैं कि नेमप्लेट का महत्व क्या है और वास्तु के अनुसार इसे घर के मुख्य द्वार पर स्थापित करते समय किन नियमों का पालन करना चाहिए ताकि आपके जीवन में प्रसिद्धि, सुख और समृद्धि आए।

वास्तु के अनुसार घर में ये 5 बदलाव करने से चमक जायेगी आपकी किस्मत

Read More From Hindi