न्यूड मेकअप, यानि कि कम से कम मेकअप में नैचुरली खूबसूरत दिखना। न्यूड मेकअप में फेस पर ज्यादा मेकअप नहीं लगाया जाता। दरअसल न्यूड मेकअप में अपनी त्वचा से मैच करते हुए शेड्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे आपके फेस पर मेकअप नजर न आये और आप नेचुरली खूबसूरत लगें। बिना काजल, आई लाइनर और लिपस्टिक के भी आप उतनी ही खूबसूरत लग सकती हैं, जितना ये सब प्रोडक्ट्स लगाने के बाद लगती हैं या फिर उससे ज्यादा ही। दिनभर हैवी मेकअप में रहने वाली आपकी पसंदीदा टीवी सीरियल की बहुएं आम जिंदगी में न्यूड मेकअप या फिर बिना मेकअप के ही रहना अधिक पसंद करती हैं। या फिर यूं कह ले कि न्यूड मेकअप इनके बीच एक तरह का नया ट्रेंड बन चुका है। चलिए आपको दिखाते हैं आपकी पसंदीदा टीवी बहुओं की वो तस्वीरें जिनमें वो न्यूड मेकअप में भी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी
टीवी की सबसे पॉपुलर बहुओं में से एक दिव्यांका त्रिपाठी जितनी सुंदर मेकअप के बाद टीवी स्क्रीन में लगती हैं उतनी ही खूबसूरत न्यूड मेकअप करने के बाद भी लगती हैं। दिव्यांका ने अपने इस लुक को सिंपल और नेचुरल बनाने के लिए आंखों में न तो काजल और न ही आई लाइनर लगा रखा है। सिर्फ पिंक कलर की लिपस्टिक से ही दिव्यांका ने अपने मेकअप लुक को कम्पलीट कर लिया है।
श्रद्धा आर्या
टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ से हर घर में पसंद की जाने वाली जाने वाली श्रद्धा आर्या भी आम जिंदगी में सिंपल रहना पसंद करती हैं। इंस्टाग्राम में उनकी ऐसे कई फोटोज है जिसमे श्रद्धा ने कम से कम यानि न्यूड मेकअप किया हुआ है। इस फोटो में भी श्रद्धा ने न्यूड मेकअप किया हुआ है जिससे उनकी नेचुरल ब्यूटी खिल कर बाहर आ रही है।
अनीता हसनंदानी
अनीता हसनंदानी को उनके ड्रेसिंग सेंस और बेहतरीन स्टाइल के लिए जाना जाता है। टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ की शूट से ब्रेक लेकर अनीता ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इस लुक में अनीता ने सिर्फ न्यूड लिपस्टिक लगा रखी है जो उनके नेचुरल लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है।
जेनिफर विंगेट
टीवी सीरियल ‘बेहद’ के बाद जेनिफर टीवी की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस बन गई थी। वहीं उनके नए सीरियल ‘बेपनाह’ में जेनिफर को सिंपल लुक दिया गया है। जेनिफर के इंस्टाग्राम अकाउंट में ऐसी काफी तस्वीरें हैं जिसमें वो कम से कम मेकअप यानि न्यूड मेकअप में नजर आती हैं। अपने इस लुक के लिए भी जेनिफर ने किसी भी तरह का बोल्ड मेकअप एप्लाई नहीं किया है।
इन्हें भी देखें
घूमने जा रही हैं तो आपके हैंडबैग में जरूर होने चाहिए ये मेकअप प्रोडक्ट्स
ऐश्वर्या राय बच्चन ने कांस में बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, आते ही छा गईं इंस्टाग्राम पर
खूबसूरती बढ़ाने के लिए महंगे काॅस्मेटिक्स नहीं सिर्फ एक केला ही काफी है
Read More From Celebrity Make Up
Karva Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर इन 10 Easy Steps से करें इंस्टेंट मेकअप
Archana Chaturvedi
जान्हवी कपूर के इस रोजी ग्लो लुक को क्रिएट करना है बहुत आसान, बस फॉलो करें ये टिप्स
Megha Sharma