ब्यूटी

श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को नहीं पसंद है ये मेकअप ट्रेंड, जानें कारण

Megha Sharma  |  Apr 12, 2023
श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को नहीं पसंद है ये मेकअप ट्रेंड, जानें कारण

जब हम कंवेंशनल ब्यूटी स्टेंडर्ड्स की बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में श्रद्धा कपूर और सारा अली खान का ख्याल आता है क्योंकि दोनों ही अपने लुक को रियल रखती हैं। दोनों ही स्टार्स ने अलग-अलग इंटरव्यू में कुछ मेकअप ट्रेंड्स के बारे में अपने विचार शेयर किए हैं और बताया है कि उन्हें कुछ मेकअप ट्रेंड पसंद नहीं हैं। श्रद्धा कपूर और सारा अली खान दोनों ने ही बताया है कि उन्हें कन्टूरिंग मेकअप टेकनीक क्यों पसंद नहीं है और दोनों इसे हमेशा अवॉइड करने की कोशिश करते हैं।

हो सकता है कि आपको ये अजीब लगे लेकिन मेरा भी कुछ ऐसा ही मानना है और हेवी कन्टूरिंग को लेकर मेरी मिक्स फीलिंग्स हैं, खासकर तब अगर मैं अपने मेकअप लुक को मिनिमलिस्ट रखने की कोशिश कर रही हों।

सारा अली खान को इस वजह से नहीं पसंद कंटूरिंग

जब सारा अली खान से पूछा गया कि उन्हें क्या चीज beauty faux लगती है तो इस पर सारा ने कन्टूरिंग कहा था। एक्ट्रेस का मानना है कि कन्टूरिंग से नैचुरल लुक नहीं मिलता है और इस वजह से उन्हें ये पसंद नहीं है। यह सच है कि हैवी कन्टूर आपके फेशियल फीचर को काफी बद देता है और अगर ये अधिक मात्रा में लगाया जाए तो इससे आप ज्यादा बड़े भी लगते हैं। सारा ने कहा कि हैवी कन्टूरिंग मुझे पसंद नहीं है लेकिन ब्लश से चेहरे को स्क्ल्पट करने में मुझे कोई परेशानी नहीं है। मुझे अपनी नाक के साइड में ब्राउन ब्रश का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है।

श्रद्धा कपूर क्यों नहीं करती चेहरे को कन्टूर

श्रद्धा कपूर का कहना है कि कन्टूरिंग ऑवर हाइप्ड है। उन्होंने इसका आइडिया पसंद नहीं है क्योंकि वह अपने नैचुरल कन्टूर को बदलना नहीं चाहती हैं। श्रद्धा अपने नैचुरल फीचर्स को एंब्रेस करती हैं और ब्रोंजर की मदद से उन्हें एन्हेंस करने पर यकीन करती हैं। साथ ही उन्हें चीकबोन्स पर ब्लश और हाइलाइटर का इस्तेमाल करना भी पसंद है। एक्ट्रेस का कहना है कि जब भी उन्हें कन्टूरिंग को डिच करना होता है और सॉफ्ट डेफिनेशन चाहिए होती है तो वह POPxo मेकअप कलेक्शन – हॉट डैम- फेस और आई किट का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं।

मेरा मानना है कि किसी को भी कन्टूरिंग में ऑवरबोर्ड नहीं जाना चाहिए और थोड़ा बहुत ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन अगर आप प्रो हैं तो आप अपने हिसाब से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read More From ब्यूटी