ब्यूटी

मेकअप रिमूवर खत्म है तो शिल्पा शेट्टी की ये होममेड रिमूवर ट्राई करके देखें, हैं कई बेनेफिट्स

Garima Anurag  |  Jul 18, 2023
shilpa shetty

शिल्पा शेट्टी उन सेलेब्स में से एक हैं जो 45 प्लस में भी अपने यूथफुल लुक्स से लोगों को इम्प्रेस करती हैं। इसका श्रेय एक तरफ जहां एक्ट्रेस की फिट लाइफस्टाइल को जाता है, वहीं एक्ट्रेस अपनी स्किन को लेकर भी सजग रहती हैं और घरेलू नुस्खों से भी अपनी स्किन के ग्लो को मेंटेन करती हैं।

एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं अपनी स्किन के लिए जब कम करती हूं तो वो बहुत सही रहता है। उन्होंने कहा था कि मेकअप रिमूव करने के लिए किसी महंगे प्रोडक्ट की जगह वो बेबी ऑयल, नारियल तेल और जैतून के तेल को मिक्स करती हैं और इसी से अपने फेस पर मसाज करती हैं। फिर गर्म पानी में भिगोए तौलिए से अपने फेस को पोछते हुए मेकअप हटाती हैं।

जीनियस है शिल्पा शेट्टी का ये मेकअप रिमूवर

साभार- इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी का ये 3 ऑयल का मिश्रण स्किन के लिए बहुत अच्छा है। एक से अधिक तेल का ये मिश्रण वॉटरप्रूफ मेकअप को भी आसानी से मेल्ट कर देता है और इससे स्किन ड्राई नहीं होती है और न ही साफ होने के बाद स्किन में किसी तरह का खिंचाव महसूस होता है।

कैसे करता है ये काम

जॉनसन बेबी ऑयल का उपयोग लंबे समय से मेकअप हटाने के लिए शूटिंग के पर्दे के पीछे किया जाता रहा है। पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट का एक समूह शूटिंग के बाद इसी से आसानी से मेकअप उतारने की सलाह देता है। नारियल और जैतून के तेल के साथ मिश्रित जॉनसन का बेबी ऑयल एक बेहतर मेकअप रिमूवर बनाता है जो त्वचा से पोंछने के लिए आसानी से मेकअप, यहां तक ​​कि वॉटरप्रूफ मस्कारा और लिपस्टिक को भी मेल्ट कर देता है।

शिल्पा की तरह मेकअप रिमूवर बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच जॉनसन बेबी ऑयल, नारियल तेल और जैतून का तेल मिलाएं और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। सर्कुलर मोशन में मालिश करें।

शिल्पा ने कहा कि वह अपने चेहरे पर इस मिश्रण से मालिश करती हैं और इससे मेकअप को हटाने में मदद मिलती है। फिर वह एक गीला तौलिया लेती है और तेल और मेकअप को पोंछ देती है जिससे त्वचा हाइड्रेट तो रहती है और मेकअप को पोंछने के लिए फेस पर ताकत लगाने या तेजी से रब करने की आवश्यकता नहीं है। इसलिए जब पिघले मेकअप के कारण आपका चेहरा गंदा दिखने लगे, तो गर्म पानी में भिगोया हुआ एक तौलिया लें और अतिरिक्त पानी निचोड़ लें। मेकअप को आसानी से उतारने के लिए अपने चेहरे और आंखों पर गीले तौलिए से पोंछ लें। अब अपने चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से धोएं  और इसके बाद अपनी त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़ जरूर करें।

इस DIY का उपयोग करने के बाद, आपकी त्वचा हाइड्रेटेड और साफ महसूस करेगी और फेस वॉश के इस्तेमाल से चेहरे पर जो भी गंदगी बची होगी, वो भी साफ हो जाएगी। 

तेल से मेकअप उतारने के बाद मेकअप रिमूवर को चेहरे से हटाने के लिए  एक माइल्ड फेस वॉश के रूप में आप  माईग्लैम सुपरफूड्स वॉटरमेलन और रास्पबेरी फेस वॉश यूज कर सकती है।

Read More From ब्यूटी