Uncategorized
4 महीने के बच्चे की मौत के बाद कंकाल जैसी हो गई थी इस टीवी एक्ट्रेस की हालत, 21 साल बड़े नेता से रचाई शादी
टीवी धारावाहिक ‘इश्क का रंग सफेद’ एक्ट्रेस स्नेहल राय ने कुछ दिनों पहले अपनी शादी को लेकर खुलासा किया था। 23 साल की उम्र में स्नेहल ने अपने से 21 साल बड़े नेता से शादी कर ली। उनके पति का नाम माधवेंद्र राय है। स्नेहल और माधवेंद्र की शादी को 10 साल हो चुके हैं। जी हां, आपने सही जाना, स्नेहल ने अपनी शादी की खबर को 10 साल तक छुपाया।
कुछ दिनों पहले हिंदी टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस स्नेहल राय ने अपनी शादी को लेकर बात की थी। उन्होंने अपनी शादी को 10 साल तक छुपाया। अब उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक और चौंकाने वाला किस्सा अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। बता दें कि स्नेहल ‘इश्क का रंग सफेद’ के अलावा ‘जन्मों का बंधन’, ‘इच्छाप्यारी नागिन’, ‘परफेक्ट पति’, ‘विश’ और कई टीवी धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं।
4 महीने के बच्चे को खो दिया
हाल ही में एक इंटरव्यू में स्नेहल राय ने बताया कि शादी के बाद वो मां बनीं लेकिन चार महीने में ही बच्चे की मौत हो गई। अपने चार महीने के बेटे के दुनिया छोड़ने के बाद वो पूरी तरह से हार चुकी थी। इस मुश्किल समय के बारे में बात करते हुए स्नेहल ने बताया कि वह शादी के तुरंत बाद एक बच्चे की मां बनी थी लेकिन बीमारी के कारण उन्होंने उसे उसे खो दिया था एक्ट्रेस ने बताया,” शादी के बाद मेरा एक बेटा हुआ था जब वह 4 महीने का था तब हमने उसे एक बीमारी के कारण खो दिया था। उसका नाम रुद्र था।”
40 किलो हो गया था वजन
स्नेहल ने आगे कहा,” मैं एक हफ्ते के लिए कमरे में बंद हो गई थीं। मैं बस वॉशरूम जाती और अपने बिस्तर पर बैठ जाती। मुझे खाना याद नहीं है। मेरे लिए लाइफ खत्म हो गई थी मेरे दुखों का कोई अंत नहीं था। बस जब आपको लगता है कि सब कुछ ठीक हो गया है, तो जीवन उल्टा हो जाता है। एक बच्चे को खोना सौ मौतों के बराबर है। मेरा एक दोस्त था जो मुझे रिएलिटी में वापस लाया। मैं 40 किलो की हो गई थी। कंकाल बन गई थी। मुझे लगता था कि मेकअप करना पाप है, मैं दुनिया को अपना चेहरा कैसे दिखाऊंगी? मेरी सहेली मुझे बस तैयार होने के लिए कहती थी, वह मुझे मरीन ड्राइव ले जाती थी, मुझे रोने के लिए कहती थी और खुद को जाहिर करने के लिए कहती थी। एक बार मैं एक अनाथालय में गई और एक बच्चे ने मुझे गले से लगा लिया और मुझे ‘मां’ बुलाया। इसने मुझे लाइफ में वापस आने के लिए किक दी।”
जरूरतमंद की मदद करना चाहती हैं
स्नेहल ने आगे कहा,” मैंने अपना बच्चा खोया लेकिन कितने बच्चे ऐसे हैं, जिनकी मां नहीं है। तो या तो मैं इसका शोक मनाऊं या उन बच्चों की मां बन जाऊं। मैंने दूसरा चुना। मैं इस मुस्कान को उन बच्चों को बांटना चाहती हूं। मैं उन महिलाओं की मदद करना चाहती हूं, जो मेरी मां की तरह घरेलू हिंसा का शिकार हुई हैं। मैं उनकी मदद कर रही हूं। मैं 1000-2000 बच्चों की मां बनना चाहती हूं और बायोलॉजिकल से मेरा यह मतलब नहीं है। मैं उन बच्चों का भविष्य बनाना चाहता हूं, जो जरूरतमंद हैं। मैं एक मां हूं। रुद्र ने मुझे मां बनाया और चला गया।
ऐसे हुई थी माधवेंद्र से मुलाकात
इस बीच स्नेहल ने अपने पति से पहली मुलाकात के बारे में भी बताया। माधवेंद्र दिल्ली में एक शो की मेजबानी के दौरान मुख्य अतिथि थे। उसके बाद दोनों एक बार फिर प्लेन में मिले। उसके बाद स्नेहल माधवेंद्र के इवेंट कप में बतौर होस्ट काम करने लगीं। उसके बाद दोनों दोस्त बने और बाद में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों ने शादी भी कर ली। हमारे रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन हम एक-दूसरे के साथ हैं।
10 साल तक शादी छुपाने की वजह
अपनी शादी और अपने पति के साथ उम्र के फासले के बारे में स्नेहल ने कहा, “उम्र के फासले के बावजूद हम खुश हैं। मेरे बच्चे को खोने के बाद उन्होंने मेरी देखभाल की। वह काम में व्यस्त रहते थे, लेकिन वीडियो कॉल के जरिए हमेशा मेरे साथ रहते थे। उन्होंने मुझसे खुद को व्यस्त रखने को कहा। उस समय मैं अनुपम खेर की एक्टिंग क्लासेस में शामिल हो गया था। मुझे ऐसा लगता है कि मैंने कभी अपनी शादी के बारे में बात नहीं की, क्योंकि हर कोई बच्चे पैदा करने की उम्मीद करता है। यह मेरे लिए बहुत कठिन समय था। लेकिन अब जब मैं मजबूत हो गया हूं तो मैं उन चीजों को साझा कर सकता हूं। इसलिए मैंने अपनी शादी के बारे में भी खुलासा किया।”
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From Uncategorized
Celebs के ये 5 मेकअप लुक्स विंटर वेडिंग में ट्राई करेंगी तो लोग कहेंगे ‘Just Looking Like A Wow!’
Garima Anurag
अर्जुन कपूर के ये 5 पोस्ट साबित करते हैं कि मलाइका अरोड़ा हैं एक्टर के लिए हर हाल में सबसे खास
Garima Anurag
जानिए आखिर किस वजह से एक साल में ही टूट गई थी सुनिधि चौहान की शादी, सालों बाद छलका सिंगर का दर्द
Archana Chaturvedi
India to Bharat : इन देशों के भी पहले बदले जा चुके हैं नाम, तो इंडिया को भारत कहने पर इतनी कंट्रोवर्सी क्यों?
Archana Chaturvedi