हम जानते हैं कि आपमें से कुछ लेडिज को लंबे बालों की चाहत है – लेकिन बालों को आपकी मर्ज़ी की लंबाई तक पहुँचने में बहुत ज़्यादा समय लगता है। जब तक आप अपने बालों के बढ़ने का इंतज़ार कर रही हैं, तब तक आप ये ट्रिक्स आज़मा सकती हैं – जो आपके बालों को लंबा दिखाने में मददगार होंगी। तो आगे पढ़िये ऐसे कारगर तरीके जिनसे आपके बाल लगेंगे लंबे चुटकियों में!!
1. स्मूथ और स्ट्रेट
2. नियमित ट्रिम है ज़रूरत
ये बात थोड़ी अजीब लगेगी क्योंकि हम यहाँ बालों को बढ़ाने के तरीके बता रहे हैं और साथ ही ये भी कह रहे हैं कि उन्हें ट्रिम कराएं – लेकिन अगर आप दोमुहें (split ends) और damaged बालों से छुटकारा नहीं पाएँगी तो ये आपके बालों को shrink भी कर सकते हैं। एक बार जब बाल split होना शुरू हो जाते हैं तो वो ज़्यादा लंबे नहीं होते हैं और वो split बालों के नीचे से शुरू होकर ऊपर तक पहुँच जाता है, जो बालों की क्वालिटी को बिगाड़ के रख देता है। हर थोड़े महीनों में बालों को एक चौथाई इंच ट्रिम ज़रूर करें। इस तरह से जब भी आपके बाल बढ़ेंगे तो damaged और shrink बाल में तब्दील ना होकर, वो आपके बालों की लंबाई में जुड़ेंगे।
3. Centre पार्ट आज़माएँ
4. लंबी Fuller पोनीटेल
5. Layers को कहें हां
6. वॉल्यूम का कमाल
Read More From Care
स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि स्किन और बालों के लिए भी बहुत काम का है गोटू कोला, जानिए इसके फायदे
Megha Sharma
#DIY: इस होममेड Protein Hair Mask से बालों को घर बैठे दीजिए सैलून वाला ट्रीटमेंट
Archana Chaturvedi
लंबे, घने और मुलायम बाल चाहते हैं? तो ट्राई करें हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के ये 5 टिप्स
Archana Chaturvedi