Travel in India

भारत में इन 5 खूबसूरत जगहों पर आप भी कर सकते हैं Skydiving, जानें डिटेल्स

Megha Sharma  |  Mar 17, 2022
भारत में इन 5 खूबसूरत जगहों पर आप भी कर सकते हैं Skydiving, जानें डिटेल्स

जब आप एडवेंचरस स्पोर्ट के बारे में सोचते हैं तो शायद आपके मन में पैराग्लाइडिंग, स्किंग या फिर स्कूबा डाइविंग का ख्याल आता होगा। लेकिन कुछ लोग एडवेंचर में अलगा कदम लेने से डरते हैं जैसे कि Skydiving करना। लेकिन अगर ये आपके बकट-लिस्ट में है तो हम आपके लिए कुछ बहुत ही अच्छी जानकारी लेकर आए हैं। इसके लिए आपको स्पेन या फिर किसी अन्य देश में जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत में भी ऐसी कई जगह हैं जहां पर आप Skydiving कर सकते हैं। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको ऐसी 5 जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप ये एयर एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं।

मैसूर

कर्नाटक में चामुंडी हिल्स के नजदीक एक Skydiving बेस है। यहां पर आप टैंडम जंप, जिसमें 3 घंटों का समय लगता वो कर सकते हैं। इसके अलावा उनके पास एक्सेलरेटिड फ्रीफॉल एक्सपीरियंस भी देते हैं, जिसके लिए आपके पास ज्यादा समय होना चाहिए। इसमें कम से कम 5 से 7 दिन का समय लगता है और 10 बार जंप करने का मौका मिलता है। जब आप मैसूर में हों तो आपको ये एक्सपीरियंस जरूर करना चाहिए। हालांकि, पहले आपको एक दिन ग्राउंड प्रैक्टिस करनी होती है और फिर ही आप पहली बार पैराशूट जंप कर सकते हैं। इस ट्रेनिंग के बाद आप 4,000 फीट की ऊंचाई से सोलो जंप कर सकते हैं।

धना

जब आप मध्यप्रदेश में हों तो आप धना में टैंडम जंप ट्राई कर सकते हैं और इस दौरान एक इंस्ट्रक्टर जंप से पहले आपको एयरप्लेन में गाइड करता है। जब आपको स्ट्रैप्ड किया जाता है तो ये पहली बार ट्राई करने वालों के लिए एक सुरक्षित ऑप्शन होता है। ज्वॉइनिंग स्ट्रैप की मदद से एक व्यक्ति दूसरे के साथ होवरिंग कर रहा होता है। कई टूरिस्ट धना में Skydiving कैंप पर जाते हैं और टैंडम जंप के लिए आपको ग्राउंड ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है।

नारनौल

हरियाणा के नारनौल में स्थित बछोड़ एयरस्ट्रिप है जहां पर हरियाणा सरकार की तरफ से Skydiving एक्सपीरियंस ऑफर किया जाता है। यहां पर दिल्ली और आसपास के हिस्सों के लोग skydiving एक्सपीरियंस के लिए जाते हैं। यहां की स्टैटिक लाइन जंप एक सेफ ऑप्शन है अगर आप बिना इंस्ट्रक्टर के डाइव नहीं करना चाहते हैं। वो आपको सोलो जंप करने देते हैं और एक कॉर्ड एयरप्लेन के साथ जुड़ी होती है जो आपके पैराशूट को मैकेनिकली ऑपन कर देती है। पहली बार ट्राई करने वाले और पैराशूटिस्ट के लिए ये एक सेफ ऑप्शन है।

दीसा

अगर आप गुजरात में हैं तो आपको यहां कि लेक सिटी में एयर एडवेंचर करना चाहिए। इसका सबसे अच्छा पार्ट ये है कि यहां पर आपको 3 तरह की जंप जैसे कि स्टैटिक लाइन जंप, टैंडम और AFF करने का मौका मिलता है। गुजरात की स्पोर्ट्स अथोरिटी और इंडियन पैराशूट फेड्रेशन इस इलाके में कई सारे skydiving पसंद करने वाले लोगों के लिए कैंप का आयोजन करती है। यहां की स्कीनिक लैंडस्केप को देखने के बाद आपको यहां जंप करने में और भी मजा आएगा।

पोंडीचेरी

अगर आप तमिलनाडु में रहते हैं तो हो सकता है कि आप पोंडीचेरी जाने का प्लान कर रहे हों और यहां पर आप एयर-एक्टिविटी ट्राई कर सकते हैं। यहां का शानदार लैंडस्केप आपके skydiving के एक्सपीरियंस को और भी अच्छा बना देगा और आप कैंप एरिया में भी एन्जॉय कर सकते हैं। यहां आपको कई तरह की जंप ट्राई करने का मौका मिलता है और आप इसे कंफर्टेबल कपड़े और स्पोर्ट्स शूज पहन कर सकते हैं।

Read More From Travel in India