DIY लाइफ हैक्स

होली खेलते हुए पसंदीदा ज्वेलरी पर लग गए रंग को हटाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Megha Sharma  |  Mar 26, 2021
होली खेलते हुए पसंदीदा ज्वेलरी पर लग गए रंग को हटाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
त्योहारों का मतलब केवल स्वादिष्ट भोजन खाना ही नहीं है बल्कि साथ ही फैशन के मामले में भी अपना बेस्ट दिखना है और होली से बेहतर मौका कौन सा हो सकता है। रंगों का यह त्योहार (Holi) बस आने ही वाला है और इस वजह से हम कैसे शांत रह सकते हैं। यहां तक कि आप लोगों ने अब तक अपने बेस्ट आउटफिट भी तय कर ली होगी और साथ ही शायद इसके साथ अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ज्वेलरी भी ढूंढ ली होगी।
हालांकि, इस होली (holi ki hardik subhkamnaye) पर आपको इस बारे में सोच कर परेशान होने की जरूरत नहीं है कि आप किस तरह से अपनी ज्वेलरी को होली के रंगों से सुरक्षित रख पाएंगे। हो सकता है कि रंग खेलते समय आपकी गोल्ड की चेन या फिर चांदी की बालियों या फिर डायमंड की ज्वेलरी पर रंग लग जाए। तो चलिए आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं, जिनकी मदद से आप होली के रंगों को अपनी ज्वेलरी (Jewelry) से आसानी से हटा सकते हैं।

इन टिप्स की मदद से ज्वेलरी पर लगे रंग को हटाएं- Tips to Remove Holi Colors from Jewelry in Hindi

साबुन

साबुन तो हर किसी घर में मिलता है और इसका इस्तेमाल आप केवल बर्तन साफ करने के लिए ही नहीं बल्कि अपनी ज्वेलरी को भी साफ करने के लिए कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना है।
स्टेप्स
– 1 कटोरी में 1 टेबलस्पून बर्तन धोने वाला साबुन डालें।
– अब इसमें एक चौथाई कप पानी डालें।
– अपनी ज्वेलरी को इसमें डालें और 7-8 मिनट के लिए छोड़ दें।
– अब इसे निकाल लें और माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ कर लें।

सोडा वाटर

इसे कार्बोनेटिड स्पार्कलिंग वाटर या फिर सेल्ट्जर वाटर भी कहते हैं और ये ज्वेलरी साफ करने के लिए बहुत अच्छा है। केवल होली के रंगों को ही नहीं बल्कि साथ ही ये आपकी ज्वेलरी की खोई चमक को भी वापस दिलाने में मदद करता है। 
स्टेप्स
– एक कटोरी में एक चौथाई कप सोडा पानी डालें।
– अब इसमें अपनी ज्वेलरी को भिगो लें और 10 मिनट के लिए रख दें।
– अब इसे बाहर निकाल लें और माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ कर लें।
https://hindi.popxo.com/article/holi-party-makeup-and-hairstyle-tutorial-by-bharti-taneja-in-hindi

बेकिंग सोडा

यदि ज्वेलरी पर से रंग का दाग नहीं जा रहा है तो आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और ये आसानी से किसी भी घर की रसोई में आपको मिल जाएगा।
स्टेप्स
– 1 कटोरी में 1 टेबलस्पून बेकिंग सोडा डालें।
– अब उसमें 3-4 बूंद पानी डालें।
– अब इसकी पेस्ट बना लें।
– सॉफ्ट ब्रश को पेस्ट में डिप करें।
– ज्वेलरी को अच्छे से क्लीन करें।
– अंत में इसे पानी से साफ करें.
https://hindi.popxo.com/article/tips-to-remove-holi-colors-from-clothes-in-hindi

गर्म पानी

अगर आपके पास ऐसी ज्वेलरी है, जो एसिडिक सॉल्यूशन के इस्तेमाल से ऑक्सिडाइज हो जाए तो ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल ना करें। इसकी जगह आप गर्म पानी का इस्तेमाल करें।
स्टेप्स
– पैन में पानी उबाल लें।
– अब पानी की गैस को बंद कर दें और हल्का गर्म होने तक छोड़ दें।
– अब इसमें अपनी ज्वेलरी डालें।
– कम से कम 15 मिनट तक ज्वेलरी इसमें भिगोए रखें।
– अब बाहर निकाल कर इसे गीले टिशू से साफ कर लें।
https://hindi.popxo.com/article/holi-wishes-in-hindi

टूथपेस्ट

मेटल ज्वेलरी बहुत ही अच्छी लगती है। हालांकि, इसे साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आप अपनी ज्वेलरी के रस्टिक लुक को खराब नहीं करना चाहेंगे। 
स्टेप्स
– व्हाइट टूथपेस्ट को अपनी ज्वेलरी पर लगाएं। ध्यान रखें कि इसके लिए आप जेल टूथपेस्ट का इस्तेमाल ना करें।
– अब इसे अपनी उंगली से रब करें।
– इसे हल्के गर्म पानी से धो लें।
– अंत में इसकी चमक को वापस पाने के लिए बफ करें।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From DIY लाइफ हैक्स