अपनी मदद करें

अपनी लाइफ को प्रोडक्टिव बनाने के लिए  इन 9 टिप्स को करें फॉलो

Richa Kulshrestha  |  Dec 18, 2017
अपनी लाइफ को प्रोडक्टिव बनाने के लिए  इन 9 टिप्स को करें फॉलो

सभी चाहते हैं कि उन्हें अपने काम में ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले या फिर नौकरी में जल्दी से जल्दी प्रमोशन मिले, लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि अगर आपकी प्रोडक्टिविटी ज्यादा नहीं होगी तो प्रमोशन कैसे मिलेगा। जाहिर है कि अगर आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी, तभी आपकी कंपनी आपको प्रमोशन देगी और तभी यह नया साल आपके लिए अच्छा होगा। ऐसे में यह ख्याल आना भी जरूरी है कि अपनी प्रोडक्टिविटी को कैसे बढ़ाया जाए… यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे है, अगर आप इन्हें फॉलो करेंगे तो गारंटी से आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी जो आपको तरक्की के रास्ते पर ले जाएगी…

1. बहस में न पड़ें

किसी भी बहस में न पड़ें, क्योंकि आपके दिमाग पर इसका काफी गहरा और लंबे समय तक चलने वाला असर पड़ता है।

इसे भी पढ़ें – अकेले दम पर अपने बच्चों की परवरिश करने वाली बॉलीवुड की 11 सिंगल मदर्स

2. खुद से झूठ कभी न बोलें

खुद से झूठ कभी न बोलें, क्योंकि इससे होने वाले नुकसान की भरपाई करना आसान नहीं होता।

3. सुबह जल्दी उठें

सुबह जल्दी उठें और आपके पास इसके लिए अलार्म की जगह कोई अच्छी वजह होनी चाहिए।

4. हेल्दी डाइट लें

हेल्दी डाइट लें और यह सुनिश्चित करें कि इस डाइट में प्राकृतिक खाद्य पदार्थों ज्यादा हों।

5. जरूरी काम तुरंत करें

जरूरी काम दिमाग में आने के बाद तुरंत करने की कोशिश करें क्योंकि इस बात की उम्मीद ज्यादा होती है कि आप वे काम बाद में भूल जाएंगे और इस तरह ऐसे काम कभी नहीं हो पाएंगे।

इसे भी पढ़ें – सिंगल या “अनमैरिड” होना रिलेशनशिप में होने से क्यों है बेहतर, जानें ये 12 वजहें

6. तुलना बंद करें

किसी भी चीज़ की तुलना करना बंद कर दें। हर चीज़ और हर व्यक्ति की अपनी अहमियत होती है। आप किसी को किसी दूसरे से कभी बदल नहीं सकते क्योंकि हर किसी का अपना अलग अनुभव और अलग सोच होती है।

7. परफेक्ट शेड्यूल बनाएं

अपनी दिनचर्या का एक परफेक्ट शेड्यूल बनाएं और उसे पूरी तरह से फॉलो करने की कोशिश करें।

8. अच्छी हैबिट्स बढ़ाएं

अपनी सभी अच्छी हैबिट्स का एक चार्ट बनाएं और इनमें इज़ाफा करें। इससे कम से कम 28 दिनों में आप एक नई अच्छी आदत डाल लेंगे।

9. सोशल नेटवर्क से दूरी

सोशल नेटवर्क्स से कुछ दूरी बनाने की कोशिश करें क्योंकि इससे आपकी अटेंशन पर असर पड़ता है जो आपकी प्रोडक्टिविटी कम करता है। अगर आप दूरी नहीं बना सकते तो इसके लिए कुछ टाइम फिक्स करें और इसपर अडिग रहें।

तो आप इन टिप्स को फॉलो करने वाले हैं ना?

इसे भी पढ़ें – जानें कि सिर्फ 10 मिनट में आप कैसे बदल सकते हैं अपनी जिंदगी…

All Gif’s- Giphy

इसे भी देखें – 

Read More From अपनी मदद करें