निखरी गोरी रंगत व flawless complexion सभी का सपना होता है और इसके लिए हम कई प्रॉडक्ट्स (जैसे स्किन lightening क्रीम, etc.) इस्तेमाल करते हैं; पर इन प्रॉडक्ट्स का असर temporary होता है। Healthy, दमकती, गोरी रंगत पाने के लिए आप नेचुरल तरीके अपना सकती हैं….इन्हें नियमित रूप से करने पर आपको फर्क ज़रूर नज़र आएगा। ब्राइट complexion और दमकती रंगत पाने के लिए try करें ये आसान beauty recipes!
1. केले का मास्क
2. जादुई केसर
निखरी रंगत के लिए केसर तो मशहूर है! केसर के कुछ strands दो टेब्लस्पून हल्के गुनगुने दूध में मिलाएँ। फिर कॉटन बॉल की मदद से इस मिक्स को साफ चेहरे पर लगाएँ। 15-25 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें । नियमित रूप से इसके इस्तेमाल से ऐसा निखार मिलेगा जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
3. इंस्टेंट brightening स्क्रब
ये स्क्रब गोरी रंगत देने के साथ ही चेहरे की गंदगी हटाता है, pores में जमा मेकअप साफ करता है, सन tan व dead स्किन cells भी साफ करता है। दो चम्मच ब्राउन शुगर में दो चम्मच चावल का आटा, दो चम्मच दही और दो चम्मच पपीते का गूदा अच्छे से मिक्स करें । इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और सूखने तक छोड़ दें । जब ये सूख जाए, तब पानी के छींटे चेहरे पर डालें और स्क्रब करते हुए चेहरे से निकाल दें । एक्सट्रा पेस्ट को आप फ्रीज़र में स्टोर कर सकते हैं । इस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम एक बार ज़रूर करें ।
4. Apple क्रीम
5. करिश्माई glycerin
1 टेब्लस्पून खीरे के रस में 1 टीस्पून हल्दी व 1 टीस्पून glycerin मिलाएँ और चेहरे पर लगा लें । 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें । ये गोरी रंगत देने में बड़ा कारगर है और सभी स्किन टाइप को सूट करता है।
6. दही का स्किन lightening मास्क
7. टमाटर का फ़ेस पेक
टमाटर में lycopene होता है, जो tan को चुटकी में दूर करता है और इसलिए ये complexion को लाइट करने के लिए पर्फेक्ट है! ये फ़ेस पेक tan हटाने के साथ ही स्किन को लाइट करता है और dead स्किन cells को भी साफ करता है। 1-2 टमाटर में 2 टीस्पून नींबू का रस मिलाएँ और ब्लेन्ड करके स्मूथ पेस्ट बना लें । इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें और 20 मिनट बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें । रोज़ाना इसे लगाने से आपको एक हफ्ते में ही फ़र्क नज़र आएगा।
8. चमत्कारी पपीता मास्क
9. Aloe vera और नींबू क्यूब
Aloe vera स्किन को heal करनेके साथ ही उसे hydrate भी करता है और नींबू का रस स्किन को लाइट करने का काम करता है।आधे कप पानी में 2 टेब्लस्पूनaloe vera gel और आधेनींबू का रस मिलाएँ । इस मिक्स को ice ट्रे में जमा दें । फिररोजाना सुबह इस ice क्यूब से 2 मिनट चेहरे पर massage करें । ये blood circulation बढ़ाता है, जिससे instantly आपको मिलती है फ्रेश, दमकती, गोरी स्किन।
10. चन्दन का कमाल
11. मलाई की massage क्रीम
ये क्रीम रूखी त्वचा के लिए बहुत बढ़िया है। ताज़ी मलाई में नींबू का रस मिक्स करें और चेहरे पर 15 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें । जब ये सूख जाए, तब इसे पानी से धो लें । यह भी पढ़ें: Face Wash करते हुए कभी न भूलना ये 7 बातें यह भी पढ़ें: Pimples और दाग से छुटकारा पाने के 10 आसान घरेलू नुस्खे
Read More From Natural Care
Beauty Tips in Hindi for Winter | जानिए सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें और ब्यूटी टिप्स
Deepali Porwal