एंटरटेनमेंट

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद टीना दत्ता ने कहा, “फराह मैम मुझे समझने की…”

Garima Anurag  |  Jan 30, 2023
tina datta

बिग बॉस के घर से हाल ही में एविक्ट हुई उतरन फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता का घर में जर्नी काफी उतार चढ़ाव भरा था और इस शो के दौरान उन्होंने अपने लिए नए फैन्स भी बनाए हैं और कई ट्रोल्स या दूसरे सेलेब्स के फैन्स के निशाने पर भी रही हैं।

घर से बाहर आकर एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में इस शो में अपनी जर्नी, शालीन भनोट के अग्रेसिव बिहेवियर, कंटेस्टेंट प्रियंका चहर चौधरी से लेकर अपने नॉमिनेट होने वाले दिन फराह खान के उनके साथ बिहेवियर तक पर अपनी राय रखी है। Bigg Boss 16 Day 119 January 28 Highlights: खूब बना घर से बेघर हुई टीना दत्ता के दांत का मुद्दा और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

साभार- इंस्टाग्राम

शो में भाग लेने के अपने इस निर्णय पर अफसोस नहीं है कहते हुए टीना ने ये भी कहा कि शे में उन्हें काफी हार्ड टाइम देखने पड़े। टीना ने कहा, “कुछ एपिसोड ऐसे थे जहां चीजें मेरे खिलाफ झुकी हुई थी। मुझे बुरा लगा कि मुझे उन चीजों के लिए दोषी ठहराया गया जो मैंने कभी नहीं किया। ठीक वैसे ही जैसे वीकेंड के वार के दौरान सब कुछ अलग तरीके से पेश किया गया था। और जब मैंने सफाई देने की कोशिश की तो मुझसे न बोलने के लिए कहा गया। मैं बहुत निराश थी क्योंकि मैं सच बोलने के लिए सिर्फ एक मिनट माँग रही थी। मुझे बहुत हार्टब्रोकेनस महसूस हुआ क्योंकि मुझे चीजों को साफ करने का मौका नहीं मिला। इसके अलावा, जब मैं बोलने की कोशिश कर रही थी,तो मुझे ये भी बोल दिया गया कि ये मेरा ऐटीट्यूड है। जो बहुत गलत था।

इंटरव्यू के दौरान जब टीना से ये पूछा गया कि क्या फराह उनके साथ इसलिए अनफेयर थी कि वो मंडली को ज्यादा पसंद करती हैं, तो टीना ने कहा कि ये फैक्ट तो सभी जानते हैं। फराह को स्वीट और अमेजिंग बताते हुए टीना ने ये भी कहा कि मुझे लगता है कि सबको ये पता था कि उन्होंने एपिसोड के दौरान क्या किया है और क्यों किया है। फराह मैम मुझे समझने की कोशिश ही नहीं कर रही थी और न ही मुझे बोलने दे रही थी। मुझे लगता है कि काश उस दिन सलमान सर आए होते। 

टीना दत्ता बिग बॉस 16 के पहले कई बार इस शो को मना कर चुकी थी क्योंकि वो अपने इमेज को लेकर काफी कॉन्शियस थी और शो में शालीन भनोट के साथ उनकी करीबी के दौरान इस बात को कई बार नोटिस किया गया कि वो अपनी इमेज को लेकर काफी कॉन्शियस हैं। हालांकि शो में उन्हें कई बार सबसे फेक कंटेस्टेंट कहा गया और उन पर हर किसी को यूज करने का आरोप भी लगा।

Read More From एंटरटेनमेंट