बिग बॉस 16 अपने फिनाले से सिर्फ दो हफ्ते दूर है और घर में साजिद की मंडली अब भी एक दूसरे के साथ बनी हुई है। दूसरी तरफ प्रियंका और अर्चना अब अपना-अपने मुद्दे उठा रही हैं। शनिवार के वार में टीना दत्ता को फराह खान ने खूब ग्रिल किया और घर की रानी बनाकर उनकी खूब क्लास लगाई। और शो के 17वें हफ्ते में आखिरकार टीना दत्ता शालीन भनोट, सुंबुल और निमृत के पहले ही एविक्ट हो गई और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ-
रानी बनाकर खूब हुई टीना की बेइज्जती
फराह खान ने टीना को दांत टूटने के लिए बाहर जाने के लिए ही नहीं बल्कि चिकन सूप मांगने के लिए, पहले अपने लिए पैर के एक पर्टिकुलर डॉक्टर से मिलेंगी जैसी बात करती हैं। और वो इसके लिए काफी कुछ कहती हैं कि आप बैग पैक क्यों कर रही थी।
टीना का दांत बना मुद्दा
फराह ने टीना से ही नहीं प्रियंका से भी पूछा कि क्यों तुम्हें ये लगा कि टीना के दांत पर वो बाहर चली जाएगी।
फराह ने शालीन की बात शुरू की
फराह ने टीना और प्रियंका दोनों को शालीन पर हंसने के लिए क्लास लगाई। फराह ने ये भी कहा कि शालीन आपको जब कुछ बोलना चाहिए तब आप कुछ बोलते नहीं है।
टीना को बोलने नहीं देती हैं फराह
फराह टीना और प्रियंका को डांटते हुए कहा कि तुम दोनों बात करो, मैं यहां से वॉक आउट किया था। इस पर टीना ने फराह को सॉरी भी कहा। अर्चना ने कहा भी कि इसके लिए सूप आ सकता है, खिचड़ी आ सकती है तो मेरे लिए मैदा क्यों नहीं।
प्रियंका को फराह कहती हैं ये बातें
फराह प्रियंका को कहती हैं कि आप किस बबल में हैं कि आप टीना की हर बात मानती हैं। आप हीरोइन बनकर आई थी और आप अब वैम्प बन कर दिख रही हैं।
टीना के दांत और चिकन सूप
इस बात की चर्चा शुरू करते हुए फराह फिर से प्रियंका को समझाती हैं कि टीना का साथ देते हुए आप इस हफ्ते टीना से भी ज्यादा नेगेटिव लाइट में दिख रहा है। साथ ही टीना को ये भी कहा कि आप जितना कॉन्शियस हो कि उस हिसाब से आप बहुत नेगेटिव लग रही हो। बहुत खराब दिख रही हो।
फराह के जाने के बाद घर में हुआ ये डिसकशन
अर्चना निमृत को समझाती हैं कि वो इसलिए उनसे बात करती हैं कि उनका पापा ने उनसे बात की थी, जबकि वो उसे जोकर कह रही हैं। इसपर निमृत कहती हैं कि अर्चना तुम तारीफ कर रही हो या फिर गाली दे रही हो।टीना प्रियंका के सामने कहती हैं कि हम अब साथ में नहीं बैठेंगे क्योंकि मैं जिससे भी दोस्ती करती हूं उनपर मेरी बातों का गलत असर होता है।
मंडली के साथ शालीन
मंडली के सभी लोग और शालीन आपस में बात करते हैं कि फराह मैम के सामने टीना बहुत उछल रही है। इनको कितना जवाब दे रही थी। ये लोग बहुत सीनियर हैं।
घर में आए कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन घर आते हैं और अर्चना के लिए गुलाब का गुलदस्ता लाते हैं जिससे एक-एक फूल वो सभी लड़कियों को देखते हैं। कार्तिक सभी घरवालों से कुछ न कुछ फन एक्टिविटी भी करवाते हैं। उनके साथ फराह सभी लड़कियों को फराह ऑडिशन लेती हैं और ये काफी मजेदार होता है।
Drop a 😍 in the comments, if you loved this romantic moment between @TheAaryanKartik and #PriyankaChaharChoudhary.#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss #ShanivaarKaVaar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/zjpgb6PlvB
— ColorsTV (@ColorsTV) January 28, 2023
कार्तिक ने घरवालों को कराया टास्क
#PriyankaChaharChoudhary aur #NimritKaurAhluwalia ke beech hui anbann. Whose side are you on? 🙋🏻♂️🙋🏻#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss #ShanivaarKaVaar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/DTKTU05gex
— ColorsTV (@ColorsTV) January 28, 2023
कार्तिक ने घरवालों के इमेज के लिए कार्ड लेकर आए थे और दूसरे को उनके बारे में बताते हैं। इस टास्क के दौरान निमृत और प्रियंका की अनबन भी हुई।
फराह ने घरवालों से करवाया टास्क
फराह ने घरवालों से पूछा कि वो अपने 17 हफ्ते की जर्नी में किसे अपने रास्ते का स्पीड ब्रेकर मानते हैं। घरवालों ने अपने-अपने कारण के साथ दूसरे घरवालों का नाम नहीं लिए। जब शलीन ने अपना स्पीड ब्रेकर टीना को कहा और टीना ने भी शालीन का ही नाम लिया, तो फराह ने ये भी कहा कि आप दोनों ही एक दूसरे की वजह से यहां तक पहुंच गए हैं क्योंकि आप दोनों के पास हमेशा एक दूसरे का ही मुद्दा रहा है।
टीना दत्ता हुए एविक्ट
नॉमिनेटेड सदस्यों में शालीन, टीना, प्रियंका और शिव शामिल थे। इनमें से शालीन, शिव और प्रियंका सेफ रहते हैं और टीना दत्ता शो के 17वें हफ्ते में हैं।