बिग बॉस के घर में दो हफ्ते तक नो एविकशन के बाद ऐसी चर्चाएं हैं कि इस सप्ताह दर्शक टीना दत्ता को घर से बाहर जाते देखेंगे और इन बातों ने टीना दत्ता के फैन्स को काफी विचलित कर दिया है।
ऐसी चर्चाएं जोर शोर से चल रही हैं कि टीना दत्ता इस बार घर से बाहर जाने वाली हैं। टीना बिग बॉस के घर में पिछले कुछ दिनों से बार-बार लोगों के निशाने पर थी। पहले कैप्टन न बन पाने के रिएक्शन में जब उन्होंने घरवालों के साथ केक नहीं काटा तो उन्हें सलमान खान के सवालों का सामना करना पड़ा था। बाहर से आई जनता ने भी टीना को नेगेटिव रिव्यू ही दिया था। इसके बाद टास्क में ज्यादातर कंटेस्टेंट ने टीना के दिल को काला कहा और फिर बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में घर की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री श्रीजिता ने भी टीना को काफी कुछ कहा था। धीरे-धीरे टीना शो में इमोशनली काफी लो होती दिख रही थी और शालीन के साथ भी उनके रिलेशनशिप को पिछले कई दिनों से फेक का टैग ही दिया गया है।
Bigg Boss 16: घर की नई कैप्टन बनीं निमृत कौर तो भड़क गईं टीना दत्ता
टीना के एविक्ट होने की खबरें ट्विटर पर बिग बॉस की सटीक खबरे देने वाले कई ट्विटर हैंडल पर बताई गई है।
इस हफ्ते लोग एविक्शन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इन ट्वीट्स के बाद सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां कई लोग टीना के शो से निकलने को लेकर खुश हैं, वहीं एक्ट्रेस के लॉयल फैन्स इस बात को स्वीकार ही नहीं करते दिखते हैं कि एक्ट्रेस इतनी जल्दी शो से बाहर जाएंगी। ट्विटर पर जब ये बात सामने आई कि टीना दत्ता बिग बॉस के घर से निकल चुकी हैं तो फैन्स को ये बात इतनी नागवार गुजरी की वो मेकर्स को शो नहीं देखने की धमकी दे रहे हैं।
खैर घर में बार-बार फेक का टैग झेल चुकी टीना दत्ता ने शालीन से बात-चीत के दौरान पहले ही कहा था कि उन्हें नॉमिनेशन से डर लगता है। जानिए कौन हैं टीना दत्ता? बायोग्राफी, रिलेशनशिप, नेटवर्थ और बहुत कुछ
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma